भारत का सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन हुआ तैयार, PM Modi इस दिन करेंगे उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

Ayodhya Railway Station Inauguration : भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में नवीन व भव्य रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी कर रहे हैं उद्घाटन और श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन अनुभव रेलवे स्टेशन से ही मिलेगा।

Ayodhya Railway Station
Ayodhya Railway Station

Ayodhya Railway Station Inauguration : अयोध्या में जैसे-जैसे रामलला के विराजमान होने की घड़ी निकट आ रही है, वैसे-वैसे विकास की योजनाएं और श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधाओं के लिए आरंभ की गईं योजनाएं धरातल पर पूरी होती दिखाई दे रही हैं। रामनगरी में विकास की प्रमुख योजनाओं में से एक है अयोध्या का नवीन रेलवे स्टेशन। इसे प्रभु श्रीराम के मंदिर का आकार की ही स्वरूप दिया जा रहा है। इतना ही नहीं भारत का यह पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां कई प्रकार की विशेष सुविधाएं श्रद्धालु और पर्यटक को मिलेंगी।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या में बन रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण तीन चरणों में होना है जिसमें से प्रथम चरण का पूरा हो चुका है। और द्वितीय चरण का कार्य अब तीव्र गति से संचालित है।

Read Also
PM Modi देंगे अयोध्या को इतिहास में सबसे बड़ी सौगात

अयोध्या को मिली उत्तर भारत की पहली बड़ी सौगात

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के काम को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 30 दिसंबर 2023 तक रेलवे स्टेशन से जुड़े प्रथम चरण के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसलिए रेलवे अधिकारी लगातार कार्य का निरिक्षण कर रहे हैं। अयोध्या रेलवे स्टेशन को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि राम मंदिर की पहली अनुभूति का स्टेशन पर ही अनुभव हो जाएगा।

बता दें कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात पूरे देश से लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार अयोध्या को सुविधाजनक तरीके से परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर बनाने में लगी हुई है। रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर प्रवेश करते ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम आने का एक विशेष अनुभव हो, इसके लिए इसे विशेषतौर पर नए स्वरूप में संवारा जा रहा है। अयोध्या के रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है।

Ayodhya Railway Station Inauguration
Ayodhya Railway Station

परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि रेलवे के अनुसार इसमें शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, रिक्रिएशन फैसिलिटी और अच्छा पार्किंग स्पेस उपलब्ध होगा। इसके ग्राउंड फ्लोर का टोटल एरिया 3945 वर्ग मीटर है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर एक बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया भी होगा। इनमें से स्टेशन बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, बाहरी जल आपूर्ति, बाहरी विद्युतीकरण सहित कई काम पूरे हो चुके हैं। स्टेशन बिल्डिंग का साइनेज का काम भी पूरा हो गया है। जिसके हम आपको विशेष दर्शन करा रहे हैं।

स्टेशन की डिजाइन राम मंदिर जैसे होने के कारण ये अत्यंत आकर्षित प्रतीत होगा। इसके सामने एक बड़ा पोर्च होगा, जिससे कि लोग खराब मौसम से बचने के लिए सहारा ले सकें। इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसमें आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था किए जाएंगे। इस स्टेशन में 12 लिफ्ट होगी और 14 एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यात्रियों के लिए फूड प्लाजा की व्यवस्था भी रहेगी।

Read Also
बन रहा है वाराणसी का अपना रामपथ Sandaha Kachahari Fourlane Road

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बदल गया अयोध्या का नज़ारा

देखा जाए तो अयोध्या रेलवे स्टेशन धार्मिक और आधुनिकता का संगम होगा। एक ओर जहां इसकी डिजाइन राम मंदिर की तरह हैं, तो दूसरी ओर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन पर लोग सुविधाजनक तरीके से खरीदारी कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार के भोजन के आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन खूबसूरती और सुविधाओं के मामले में कई एयरपोर्ट से भी बेहतर होगा।

जानकारी हेतु बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों का आवागम हो सकता है। ऐसे में इसे अधिक से अधिक यात्रियों की सुविधा के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

Ayodhya Railway Station Inauguration
Ayodhya Railway Station

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म और 5 रेलवे ट्रैक हैं और स्टेशन का कोड AY है। परंतु वर्तमान समय में यहां पर तीसरे प्लेटफॉर्म को तोड़कर 4 और 5 प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित है। जिसकी निकटतम दृश्य हम आपको दर्शा रहे हैं। जिसके ऊपर से वर्तमान समय में कॉनकोर्स बन रहा है।

काॅनकोर्स की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस कॉनकोर्स का निर्माण तीव्र गति से संचालित है। रेलवे की निर्माण संस्था राईट्स के अनुसार 249 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के 3 मीटर ऊपर 7200 स्क्वायर मीटर का एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार होगा।

Read Also
इस दिन नहीं होगी अयोध्या में राम लला के दर्शन Ayodhya Ram Mandir

CM योगी का स्वप्न हुआ साकार, माँ विंध्यवासिनी धाम ने लिया भव्य आकार

बता दें कि अभी तक भारत में सबसे बड़ा भोपाल में एयर कॉनकोर तैयार किया गया है। उसी के तर्ज पर अब उससे भी बड़ा अब अयोध्या में बनेगा। जैसा की हमने आपको अपनी पिछली वीडियो में बताया था, रेलवे स्टेशन पर 120 मीटर लंबा और 90 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स का निर्माण अब तीव्र गति से संचालित है। इसके लिए पहले 120 मीटर लंबे और 67 मीटर चौड़े एयर कॉनकोर को तैयार करेंगे तथा प्लेटफार्म 6 तैयार किये जाने के पश्चात इसकी चौड़ाई को भी बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ में 12 एक्सीलेटर व छह लिफ्ट लगायी जाएगी। अभी स्टेशन पर मात्र 1, 2 व 3 प्लेटफार्म ही हैं। इसे 9 तक बढ़ाया जाना है। और यह काॅनकोर्स प्लेटफार्म 1 से 9 तक को जोड़ेगा। तत्पश्चात यहां कुल 9 प्लेटफॉर्म का निर्माण होग तीसरे चरण में।

विशेषताओं की अधिक जानकारी हेतु की 5000 के लगभग यात्रियों की सुविधाओं के लिए यह रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। जिसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा सेंट्रलाइज्ड एसी युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं। दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है। जिनकी एक्सक्लूसिव छवि आपके स्क्रीन पर उपलब्ध है।

Ayodhya Railway Station
Ayodhya Railway Station

बता दें कि अयोध्या स्टेशन का पुनर्विकसित भवन 10,000 वर्ग मीटर में विस्तारित है। 2018 में इसके विस्तार का कार्य आरंभ हुआ था। पहले चरण में बने स्टेशन का बाहरी भाग मंदिर की झलक देता हुआ बनाया गया है, वहीं स्टेशन के भीतर की दीवारों पर राम कथा चित्रों के जरिए लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी।

आपको हम संपूर्ण परिक्षेत्र की ड्रोन व्यू भी दर्शाते हुए बता दें कि श्री राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अयोध्या स्टेशन आने पर ही धाम आने की अनुभूति प्राप्त हो। मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण राइट्स कर रही है। इस पूरे स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है। जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं। इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता नजर आएगा।

Read Also
राम मंदिर से पहले तैयार हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामंदिर – Swarved Mahamandir

आ गई वो शुभ घड़ी रामलला होंगे विराजमान – Ayodhya Ram Mandir

परियोजना के लागत की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या में बन रहे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य संपन्न करने के लिए लगभग 241 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे फेज के लिए भी 350 करोड़ के बजट का प्रस्तावित है। पहले चरण में 24 कर्मचारी आवास, 500 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग, भीतर के मार्ग, सब स्टेशन आदि बन चुके हैं। पेयजल बूथ और यात्रियों के लिए वीआईपी लाउंज से लेकर डोरमैट्री की सुविधा विकसित हो गई हैं। एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगी।

मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से अयोध्या में जहां नवीन अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, तो वहीं विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन की पुरस्कार भी अयोध्यावासियों को मिलने जा रही है। यह देश के सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से संपन्न रेलवे स्टेशनों में से एक होगा।

Ayodhya Railway Station Redevelopment
Ayodhya Railway Station Redevelopment

यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया‌। सीएम योगी ने निरीक्षण करते समय रेल अधिकारियों के समक्ष स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा प्राण प्रतिष्ठा से पहले नए अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो सकता है।

उससे भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के समीप में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी श्री राम चंद्र एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण करेंगे।

Read Also
यूपी में हुआ एक और कारनामा, Solar Expressway Bundelkhand

त्रेतायुगीन बन रहा है राम मंदिर दर्शन मार्ग – Ram Janmbhoomi Path Ayodhya

यह भी बता दें कि वर्तमान समय में अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से द्वीतिय चरण का विकास कार्य संचालित है जिसके कारण से अधिकतर ट्रेन कैंसिलल्ड हैं। परंतु राम मंदिर उद्घाटन में सम्मिलित होने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए 19 जनवरी से ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा। यही नहीं अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू के साथ-साथ कई और नगरों से जोड़ा जाएगा।

महत्वपूर्ण है की अयोध्या के राम मंदिर के साथ रामलला से जुड़े सभी स्थानों का कायाकल्प करने की तैयारियां चल रही है। चाहे वो हवाई अड्डा हो, बस अड्डा अथवा रेलवे स्टेशन। तथा इन सभी की जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध हैं।

Ayodhya Railway Station Redevelopment
Ayodhya Railway Station Redevelopment

मित्रों यदि वीडियो में दी हुई अयोध्या रेलवे स्टेशन निर्माण की जानकारी आपको पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक कर कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं, इसके अतिरिक्त यदि आप नए दर्शक हैं अथवा अभी आपने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो हमारे मनोबल में वृद्धि करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *