500 रुपये में घूमें पूरा बनारस – Kashi Darshan Bus Service

Getting your Trinity Audio player ready...

यदि आप बनारस / काशी / वाराणसी घुमने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत लाभदायक है.

Kashi Darshan Pass Bus Service
Kahsi Darshan Pass

जी हाँ बनारस घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मात्र 500 रुपये में आपके काशी दर्शन होने वाले हैं। सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 और 18 दिसंबर को अपने दो दिवसीय संसदीय दौरे पर काशी दर्शन पास का तोहफा भी दिया था. बस से काशी दर्शन के लिए पर्यटकों को 500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा।

आइये सूचीबद्ध तरीके से जानते हैं काशी दर्शन पास की सभी जानकारी :

Read Also
Exclusive : Badrinath Dham Redevelopment Project Update

अब काशी में होगा बड़ा कमाल – Varanasi Airport New Terminal Extension

क्या है काशी दर्शन बस सेवा (What is Kashi Darshan Bus Service):
काशी दर्शन बस सर्विस वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (वीसीटीएसएल) द्वारा प्रदान की जा रही नगर भ्रमण सेवा है जो काशी अर्थात वाराणसी आने वाले और बनारस घुमने वालो को सुविधा प्रदान करती है.

कौन कौन से स्थानों का होगा भ्रमण (Which locations will be covered):
यह बस सेवा प्रमुख मंदिरों जैसे श्री काशी विश्वनाथ धाम, श्री काल भैरव मंदिर, स्वर्वेद महामंदिर धाम, सारनाथ, संकट मोचन, तुलसी मानस, दुर्गा कुंड के साथ-साथ गंगा के किनारे स्थित नमो घाट जैसे उल्लेखनीय पर्यटन स्थलों को भी कवर करती है.

Kashi Sugam Darshan Pass
Kashi Darshan Pass

कितना है बस का किराया (What is Fare/Charge of Bus):
बस से काशी दर्शन के लिए पर्यटकों को 500 रुपये प्रति व्यक्ति (Exclude: Temple Fees and any other Charge will be Extra) किराया चुकाना होगा. फिलहाल पर्यटकों को काशी दर्शन पास से जुड़े प्रत्येक पास की सुविधा में 10 % से 20% की छूट (Discount) भी मिल रही है.

क्या है बस का रूट (What is the Bus route):
यह बस सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलेगी. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पर ठहरेगी. उसके बाद यात्रियों को लेकर बस स्वर्वेद महामंदिर पहुचेगी फिर वहां से सारनाथ पहुंचेगी। उसके बाद यह बस संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड के जाएगी। अंत में यह बस नमो घाट घुमाते हुए यात्रियों को वापस कैंट स्टेशन छोड़ देगी।

Read Also
अयोध्या की सबसे बड़ी विकास परियोजना पर कार्य आरम्भ

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अयोध्या की नवीन जानकारी

क्या है बस की टाइमिंग (what is the Bus Timing):

  • Bus Depart from Cantt Bus Stand at 08:00 AM.
  • Arrive at Kashi Vishwanath temple at 08:30 AM, stay for 1.5 hours.
  • Depart from Kashi Vishwanath temple at 10:00 AM.
  • Arrive at Baba Kaal temple at 10:15 AM, stay for 45 minutes.
  • Depart from Baba Kaal temple at 11:00 AM.
  • Arrive at Swarved Mahamandir Dham at 11:45 AM, stay for 30 minutes.
  • Depart from Swarved Mahamandir Dham temple at 12:15 PM.
  • Arrive at Sarnath at 12:30 PM, stay for 1 hour.
  • Depart from Sarnath at 01:30 PM.
  • Arrive at Sankat Mochan at 02:30 PM, stay for 15 minutes.
  • Depart from Sankat Mochan at 02:45 PM.
  • Arrive at Tulsi Manas temple at 03:00 PM, stay for 15 minutes.
  • Depart from Tulsi Manas temple at 03:15 PM.
  • Arrive at Durga Kund at 03:30 PM, stay for 15 minutes.
  • Depart from Durga Kund at 03:45 PM.
  • Arrive at Namo Ghat at 04:30 PM, stay for 1 hour.
  • Depart from Namo Ghat at 05:30 PM.
  • Arrive back at Cantt Bus Stand at 06:30 PM.
Kashi Vishwanath Darshan Pass Booking
Kashi Darshan Pass Bus Service

कैसे होगी काशी दर्शन बस की बुकिंग (How to Book Kashi Darshan Bus) :
Online इस बस से दर्शन करने के लिए आप काशी दर्शन की एप से भी बुकिंग कर सकते हैं या वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते हैं www.darshan.kashi.gov.in/ .
Offline आप सीधा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज बस अड्डे पर पहुँच कर बस में कंडक्टर से भी टिकेट ले सकते हैं.

कैसी होगी यह बस (How will be this bus):
काशी दर्शन करवाने वाली बस एक आधुनिक एलेक्टिर्क वातानुकूलित बस (Electric AC Bus) होगी.

अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जायें : www.darshan.kashi.gov.in/explore-service/kashi-darshan-bus-seva

Terms & Conditions :

  • Entry Fees at temples and museum will be bear by passengers himself.
  • The holistic bus provides facilities for disabled persons, including two reserved seats and a sliding mechanism at the main gate that allows wheelchair users to board easily.
  • Transportation fees per passenger is Rs.500 inducing GST.
  • No Cancellation Option.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *