PM Modi की वाराणसी में अब अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की बारी
Varanasi International Stadium : धर्म आध्यात्म व कला संगीत की रूप में विख्यात विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी में खेल को भी अब मिलेने वाला है उचित स्थान। क्योंकि वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम का निर्माण शीघ्र ही होने वाला है पूर्ण।

Varanasi International Stadium : जैसा की हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने देश की आधारभूत संरचना को नवीन जीवन प्रदान करने के लिए कितना कार्य किया है, तथा यदि वाराणसी के संदर्भ में बात करी जाए तो विगत 9 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। जिसके लिए नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस्, हाॅस्पिटल, पार्कों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का पुरस्कार, माॅडल घाट का निर्माण, स्वक्षता का ध्यान, जन सुविधाओं व सुरक्षा की व्यवस्था आदि पर अनेक कार्य हुए हैं तथा यह निरंतर जारी भी हैं।
इसी क्रम में नगर की एक और कमी जो अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की थी अब वह भी शीघ्र ही पूरी होने वाली है। जी हां वाराणसी में शीघ्र ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नगर का अपना स्टेडियम भी होगा।
Read Also
ये है नया महाकाल लोक – Hanuman Lok
सम्पूर्ण विश्व को जगायेगा अयोध्या का रामलला मंदिर
आइए अब हम आपको सिगरा स्टेडियम की ड्रोन व्यू दिखाते हुए इस परियोजना की जानकारी देते हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से तीन से चार चरणों में तीन तलीय बनने वाले सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधा मिलने वाली है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आधुनिक क्रिकेट मैदान बनेगा। 125 गुना 100 मीटर के क्षेत्रफल में चार विकेट का क्रिकेट मैदान आईसीसी के मानकों पर होगा।
स्टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के तर्ज पर शूटिंग रेंज, कुश्ती, मुक्केबाजी, तलवारबाजी और फिटनेस सेंटर की सुविधा मिलेगी। यहां पर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जा सकेगा।

बता दें कि सिगरा स्टेडियम के प्रथम चरण का निर्माण कार्य वर्तमान समय में अत्यंत तीव्र गति से संचालित है। निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी देने हेतु बता दें कि फेज-1 के 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, जिनको अक्तूबर माह तक पूरा करा लिया जायेगा। जबकि फेज-2 व 3 के कार्य मार्च 2024 तक पूरा होंगे। जिसपर खेल मंत्री द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जानकारी हेतु बता दें कि बीते समय काशी में आयोजित हुए खेलो बनारस में डेढ़ लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसको आगे से और विस्तृत किया जायेगा, ताकि प्रतिभाओं को आगे आने का उचित अवसर मिल सके।
Read Also
मुंबई हैदराबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की महत्वपूर्ण जानकारी
विश्व के सबसे बड़े हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण अब अंतिम छोर पर
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि वाराणसी के नगर मध्य में स्थित पहले से उपस्थित डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में दो तरणताल अर्थात स्वीमिंगपूल का निर्माण किया जाएगा। इसमें से एक तरणताल ओलंपिक साइज का होगा। जबकि दूसरा तरणताल सेमी ओलंपिक साइज का होगा।
इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि स्टेडियम में एनसीओई के तर्ज पर आधुनिक प्रशिक्षण के लिए 10, 25 और 50 मीटर के शूटिंग रेंज का भी निर्माण होगा। कुश्ती के लिए चार कोर्ट, मुक्केबाजी के लिए 12 आधुनिक रिंग बनेंगे। तलवारबाजी के लिए 28 कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां 400 खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। व्यायाम के लिए फिटनेस सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल क्षमता 500 लोगों की होगी।

यही नहीं सिगरा स्टेडियम में तीन तलीय ऐरीना में तरणताल, फिटेनस सेंटर के अतिरिक्त बैडमिंटन के लिए 15 कोर्ट, टेबल टेनिस के लिए 18 कोर्ट, कराटे के दो, जूडो के लिए छह कोर्ट बनेंगे। वहीं, आउटडोर में 800 मीटर का जॉगिंग ट्रैक, बास्केटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और 800 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण भी होगा।
वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस परियोजना में स्टेडियम के पिछले भाग में निर्माण कार्य जोरों पर है। तथा निर्माण कार्य में सैंकड़ों श्रमिकों की सहायता से यहां पर कार्य दिन रात संचालित है। तथा इसके बाहर में बैरिकेडिंग लोहे की टिन शेड किया गया है।
Read Also
चोरी छिपे PM मोदी की वाराणसी को मिली बड़ी सौगात – Varanasi Inner Ring Road
अब होगा वाराणसी के नए युग का आरम्भ – Varanasi New Township Project
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस कार्य में MHPL नामक कंपनी द्वारा कार्य संचालित है तथा अधिकारीयों से बात करने पर जानकारी मिली कि इस परियोजना पर वर्तमान में प्रथम व द्वितीय चरण के लिए कार्य संचालित है। तथा यह भी बता दें कि इस पूरे सिगरा स्टेडियम का क्षेत्रफल 15 एकड़ में विस्तारित है। चुकी यह एक बड़ा क्षेत्र है इस लिए इस परियोजना तथा इसकी वास्तविक जानकारी हेतु एरियल व्यू अति आवश्यक था इस लिए हमने आपको समझने में सरलता हो इस ड्रोन की सहायता भी लिया है।
बता दें कि इस परियोजना के निर्माण स्थल पर कई पेड़ को काटे जाने को लेकर वन विभाग से स्वीकृति लिया गया है। वन विभाग से स्वीकृति मिलने के पश्चात स्टेडियम में उपस्थित दो दर्जन से अधिक पेड़ों की कटाई हुई है, जिनके क्षतिपूर्ति हेतु 10 गुना पौधरोपण किया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले वर्ष जुलाई में इसके प्रथम चश्रण के विकास कार्य का शिलान्यास किया था और आप देख सकते हैं कि अब तक कितना कुछ कार्य हो चुका है तथा अब यह स्पोर्ट्स स्टेडियम अपना आकार लेता प्रतीत हो रहा है।
बता दें कि वाराणसी में सिगरा के अतिरिक्त एक और क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है और वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा होगा तथा गंजारी स्थित इस दूसरे की क्षमता 30000 से अधिक होगी तथा यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। जिसकी जानकारी भी हमने आपको पहले भी दी थी।
Read Also
अब होगा राम की पैड़ी अयोध्या का कायाकल्प
खुशखबरी : प्रयागराज रोपवे परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार
सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इसके पहले फेज का निर्माण कार्य 18 महीने में पूर्ण होना था जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। आपको हम एक झलक सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम की पिछली वर्ष की भी दिखलाते हैं ताकि आपको वर्तमान समय में कम्पेयर करने में सरलता हो।
महत्वपूर्ण है कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से पूर्वी भारत में खेल को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वांचल के खिलाड़ियों को मंच मिलना सरल होगा। प्रधानमंत्री की रूचि खेलों और फिटनेस के प्रति अधिक है। आशा है कि यह स्टेडियम भोलेनाथ की प्रिय नगरी काशी का वैभव और बढ़ाएगा।
मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई सिगरा स्टेडियम की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में हर हर महादेव अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-