ये है नया महाकाल लोक – Hanuman Lok

Getting your Trinity Audio player ready...

Hanuman Lok : महाकाल लोक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे अनेक धार्मिक स्थलों के पुनर्सथापन के क्रम में अब शीघ्र ही सनातनीयों को भारतवर्ष को मिलने जा रहा है एक और दिव्य भव्य लोक जिसका निर्माण आरंभ मध्य प्रदेश में हो चुका है।

Jam Sawali Hanuman ji
Jam Sawali Hanuman ji

Madhya Pradesh : यह समय का ऐसा स्वर्णिम काल खंड है जब भारतवर्ष में महारानी अहिल्याबाई होलकर के पश्चात पहली बार इतने बड़े स्तर पर सनातन आस्था के धार्मिक स्थलों का निर्माण व जिर्णोद्धार हो रहा है। फिर चाहे वो काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण हो अथवा महाकाल लोक का निर्माण, अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो अथवा केदारनाथ धाम का स्वर्णिम स्वरूप। यह क्रम यहीं नहीं रुकता विंध्याचल सोमनाथ जैसे और भी कई मंदिरों को विकसित किया जा रहा है। जिनकी जानकारी हम आपको देते रहते हैं 

इसी क्रम में हम आपको बता दें कि भारत में महाकाल लोक की प्रसिद्धि के पश्चात मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार हनुमान लोक का निर्माण करवाने जा रही है। जी हां, मध्य प्रदेश सरकार छिंदवाड़ा में जाम सांवली धाम का कायापलट करने जा रही है। इसे ‘हनुमान लोक’ के तौर पर विकसित किया जा रहा है। ‘हनुमान लोक’ को उज्जैन के ‘महाकाल लोक’ की तर्ज पर बसाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए भूमि पूजन भी कर दिया है।

Read Also
अब होगा वाराणसी के नए युग का आरम्भ – Varanasi New Township Project

चोरी छिपे PM मोदी की वाराणसी को मिली बड़ी सौगात – Varanasi Inner Ring Road

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 24 अगस्त 2023 को जाम सांवली मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन किए और इस पूरे प्रोजेक्ट की घोषणा की। इस समयावधि में उन्होंने पांढुरना को नया जिला बनाने की भी घोषणा की। इस जिले में सौसर और नंदनबाड़ी ब्लॉक भी सम्मिलित किए जाएँगे। यह एमपी का 55वाँ जिला होगा।

कैसा बनेगा नवीन हनुमान लोक की जानकारी देने हेतु बता दें छिंदवाड़ा जिले के सौसर में स्थित जाम सांवली में चमत्कारिक श्री हनुमान लोक का निर्माण लगभग 30 एकड़ भूमि में किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में 35.23 करोड़ की लागत आएगी। रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा हेतु संजीवनी पथ का विकास किया जाएगा।

Hanuman Lok
Hanuman Lok

‘हनुमान लोक’ जाम सांवली मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ होगा। इसके पहले चरण में 90 हजार वर्गफुट में चिरंजीवी पथ बनाया जाएगा, जिसमें भगवान हनुमान की बालरूप कलाओं का चित्रण कलाकृतियों के रूप में होगा। इसके पश्चात हनुमान जी की भक्ति रूप का चित्रण किया जाएगा।

इसका मुख्य प्रवेश द्वार मराठा वास्तुकला के हिसाब से बनाया जाएगा। मुख्य भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएँ, टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम इत्यादि प्रस्तावित हैं। इसका क्षेत्रफल लगभग 37,000 वर्गफुट होगा। इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक चिकित्सालय और अष्टसिद्धी केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय भी बनाया जाएगा।

हनुमान लोक में रामलीला और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए ओपन थिएटर का भी निर्माण किया जाएगा। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनालय और आवास भी बनाया जाएगा। साथ ही, वेंडिंग जोन में 120 दुकानें भी बनाई जाएँगी।

Read Also
खुशखबरी : प्रयागराज रोपवे परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार

CM योगी की नई ताकत बनेगा Ganga Expressway

हनुमान लोक के शिलान्यास के अवसर पर सीएम चौहान ने लिखा, “राम जी के आशीर्वाद से छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान लोक बनने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि महाकाल लोक की तरह ही हनुमान लोक भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्‍था का केंद्र बनकर उभरेगा। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना करता हूँ।”

बता दें कि जाम सांवली हनुमान मंदिर को चमत्कारिक मंदिर माना जाता है। जाम सांवली हनुमान मंदिर में स्थित प्रतिमा से प्रतिदिन एक से दो लोटा जल निकलता है, जिसे साधारण जल में मिलाकर भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस जल को पीने से मानसिक व्याधि वाले लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलती है। इस पवित्र जल को लोग अपने घरों पर भी ले जाते हैं। यह जल कभी खराब नहीं होता।

Hanuman Mandir
Hanuman Mandir

जाम सांवली हनुमान मंदिर में प्रदेश ही नहीं, महाराष्ट्र समेत पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी दर्शन करने के लिए आते हैं। हनुमान लोक बनने के पश्चात मंदिर में भक्तों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन हब के रूप में पहचान मिलेगी। ऐसे में यहां रेस्टोरेंट समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाओं में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर छह चरणों में हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण होगा। पहले चरण का निर्माण कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा। 

पहले फेज में दो बड़े कारिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हनुमान जी के बाल स्वरूप का चित्रण होगा। इसके साथ ही किष्किंधा से लेकर सूर्यदेव से जुड़ी कहानियों को भी हाईटेक टेक्नोलॉजी से दर्शाया जाएगा।

Read Also
वाराणसी के विकास को मिली नई संजीवनी – Kashi Railway Station Redevelopment

सम्पूर्ण विश्व को जगायेगा अयोध्या का रामलला मंदिर

हनुमान लोक कॉरिडोर में फाइबर की नौ मूर्तियां लगाई जाएंगी। वहीं, भक्तों की संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थल का भी विस्तार होगा। लगभग डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग की व्यवस्था होगी।

हनुमान लोक के दूसरे फेज में जाम नदी पर एक घाट का निर्माण होगा, जो मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसके साथ ही घाट पर चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा। मंदिर का निर्माण कार्य पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि में छिंदवाड़ा में बन रहे श्री हनुमान लोक में प्रथम चरण में मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार से भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी। मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा। चिरंजीवी पथ और प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा।

Hanuman Lok
Hanuman Lok

लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण। रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मुक्ताकाश मंच बनेगा। संजीवनी बूटी लाने वाले भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी बनाया जाएगा।

हनुमान लोक के समीप बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण एवं लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी। कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम आदि 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किया जाएगा। प्रसाद, पूजन सामग्री और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे। लगभग 400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जाएगी।

Hanuman Lok
Hanuman Lok

द्वितीय चरण में रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास, अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय, योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर, जाम नदी पर घाट निर्माण, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया, भक्त निवास, भोजनालय तथा गौशाला का निर्माण होगा।

महत्वपूर्ण है कि जाम सांवली के धार्मिक और सांस्‍कृतिक स्‍वरूप के दर्शन कराने वाले इस हनुमान लोक से आशा है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात यह दिव्य लोक भारत के सबसे भव्य स्थलों में गिना जाएगा जो देश व धर्म के मान सम्मान में वृद्धि करेगा।

Hanuman Lok
Hanuman Lok

मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको हनुमान लोक परियोजना की जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बाॅक्स में जय बजरंगबली अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकरी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *