खुशखबरी: अति शीघ्र बदलने वाला है अयोध्या राम कोट का भूगोल – Ayodhya Road Widening Project
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जैसा की हम सभी जानते हैं कि देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल अर्थात अयोध्याजी की पावन धरा पर वर्तमान समय में भगवान श्री राम चंद्र के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित है जो कि लगभग आधा बन भी चुका है। तथा इसी के साथ अयोध्या आगमन के मार्ग तथा श्रद्धालुओं के दर्शन को सुगम बनाने के लिए मंदिर तक के पहुँच मार्ग (Ayodhya Road Widening Project) को सुदृढ किया जाना है जिसपर कार्य संचालित है।
राममंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के साथ-साथ अयोध्या में भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने का कार्य भी तीव्रता से चल रहा है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं को भव्य श्रीराम मंदिर में राम लला के दर्शन को पहुंचने के लिए चारों ओर से चौड़े मार्गों के निर्माण कार्य चल रहा है।
आपको हम बता दें कि इसके लिए जिला प्रशासन को 120 करोड़ की धनराशि भी मिल गई है। तीनों मार्गों को काशी मॉडल पर नए सिरे से विकसित किया जाना है।
राममंदिर जाने वाले तीनों रास्तों को सजाने-संवारने का कार्य जा रहा है। राममंदिर के तीनों मार्गों को रामपथ, जन्मभूमि पथ व भक्ति पथ के रूप में विकसित किया जाना है। सहादतगंज-नया घाट मार्ग को रामपथ, सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि को जन्मभूमि पथ व श्रृंगारहाट से श्रीरामजन्मभूमि को भक्ति पथ का नाम दिया गया है।
रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में भक्तों के लिए जनसुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए सबसे पहले राममंदिर के इन तीनों पहुंच मार्गों को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन से 13 किमी लंबे रामपथ मार्ग के निर्माण के लिए सौ करोड़ मिले हैं। इस मार्ग पर भूमि अधिग्रहण व क्षतिपूर्ति के लिए 190 करोड़ पहले ही दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार जन्मभूमि पथ के विकास के लिए 11 करोड़ व 750 मीटर के भक्ति पथ के विकास के लिए शासन ने 9 करोड़ रुपये दिए हैं।
Also Read
खुशखबरी : तैयार हुआ अयोध्या का नया मंदिर Ayodhya New Railway Station
सौर नगर बनती श्री राम नगरी अयोध्या की विकास परियोजनाएं
सुविधाओं की बात करें तो आपको हम बता दें कि इन तीनों मार्गों का न केवल चौड़ीकरण होगा अपितु पुनर्निर्माण भी किया जाएगा। यहां पैदल पथ, बस शेल्टर, बस स्टॉप, ई-टॉयलेट, बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी।
आपको आज हम सुग्रीव किला मार्ग की जानकारी देते हुए बता दें की यह मार्ग सबसे निकटम मार्ग है जो की नगर के प्रमुख सड़क व रेलवे स्टेशन के समीप है तथा यह मार्ग अयोध्या के बिड़ला मंदिर व धर्मशाला के ठिक सामने से आरंभ होता है।
बता दें की यहाँ पर पहले कार पार्किंग होती है तथा कुछ ही माह पूर्व यहाँ कुछ छोटी संरचनाओं को प्रशासन की ओर से ध्वस्त किया गया था जिसकी जानकारी हमने अपनी इस विषय की पिछली वीडियो में दिया था। तथा वर्तमान समय में आप देख सकते हैं कि यहां पर समतलीकरण कार्य के पश्चात मूलभूत सुविधाओं के निर्माण का कार्य संचालित है।
आपको बता दें की यह मार्ग सबसे महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहाँ सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर तक बनने वाले इस मार्ग की लंबाई लगभग 800 मीटर ही है। तथा इस मार्ग का नाम रामजन्मभूमि पथ रखा गया है।
आपको हम बता दें कि यह नवीन मार्ग 80 फीट चौड़ा होगा जो सुग्रीव किला मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर में जा रहा है। ऐसे में लगभग आधा किलो मीटर से अधिक की दूरी राम जन्मभूमि परिसर में जाने के लिए कम हो जाएगी। भगवान राम लला का दर्शन श्रद्धालु सरलता से कर पाएं इसलिए एक ओर लगातार ट्रस्ट और दूसरी ओर सरकार कार्यरत है। सरकार ने राम जन्मभूमि तक जाने वाले मुख्य मार्ग को चौड़ा करने की कड़ी में मुख्य मार्ग की सीमा में आ रहे मठ मंदिरों से भूमि अधिग्रहण कर ली है।
Also Read
Varanasi में Tent City परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार, इस दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर आई बड़ी खुशखबरी
बता दें कि पहले इसके बगल से एक सकरा मार्ग राम मंदिर तक जाया करता था परंतु परियोजना हेतु अब मुख्य सड़क से सीधा राम मंदिर तक बीना मोड़ के इसे बनाया जा रहा है। निर्माण की जानकारी हेतु बता दें कि धर्मार्थ कार्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग इस कार्य को लगभग 85 करोड़ रूपए से करवा रहा है। तथा भविष्य में इस सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलनी है।
जानकारी हेतु बता दें कि मुख्य मार्ग से रामलला के मंदिर तक सरकार के द्वारा यह मार्ग 100 फुट चौड़ा बनाया जाना था परंतु 100 फीट मार्ग नहीं हो पाया तो सरकार ने वहां पर 80 फीट चौड़ा मार्ग बनाना आरंभ कर दिया है। मार्ग चौड़ीकरण में जिन भी मठ मंदिर की भूमि आई है उनको सरकार ने क्षतिपूर्ति दिया है। राम जन्म भूमि का नया मार्ग यूपी सरकार बनवा रही है।
80 फीट चौड़ी सड़क से श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही मुख्य मार्ग से सटा हुआ भव्य पार्किंग भी बनेगा। सरकार और ट्रस्ट का प्रयास है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के पश्चात श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। दर्शन में कोई अवरोध ना हो श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो।
इस मार्ग पर श्रद्धालुओं को इस बात की भी अनुभूति होगी कि वह धर्म नगरी अयोध्या में हैं। यहां केवल चौड़ीकरण ही नहीं होगा अपितु यह ऐसा मार्ग पथ बनेगा, जहां वॉटर ड्रेनेज की आधुनिक सुविधा होगी। मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बस शेल्टर, बस स्टॉप, ई-टायलेट्स, बैठने के लिए बेंच व कूड़ादान की व्यवस्था भी होगी। इसके साथ ही मार्ग पर हरियाली भी विकसित की जाएगी। तथा इन सभी कार्यों के लिए जैसा कि आप देख सकते हैं यहां पर कार्य संचालित है।
Also Read
अयोध्या में शुरू हुआ भगवान राम लाला के सिंहासन का निर्माण कार्य
श्री कृष्ण के भक्तों को बड़ी सौगात- जगन्नाथ पूरी हेरिटेज प्रोजेक्ट
इसके अतिरिक्त आपको हम बता दें कि शीघ्र ही यह मार्ग बन करके पूरा हो जाएगा तथा रामगुलेला के पीछे अमावा मंदिर की चार दिवारी और रंग महल की चारदीवारी को गिराया जा चुका है। अब राम जन्मभूमि के भीतर से ही शेष कार्य होना है तथा जैसा कि आप देख सकते हैं कि भूमि अधिग्रहण, भवन आदि ध्वस्तीकरण, मिट्टी की पटाई व समतलीकरण आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है अब कुछ मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के पश्चात एक भव्य मार्ग शीघ्र ही श्रद्धालुओं को किसी पुरस्कार स्वरूप मिलेगा।
जानकारी हेतु बता दें कि रामगुलेला के पास एक नवीन चौराहा भी बनाए जाने की योजना है। जिसका नाम रामकोट चौराहा हो सकता है। अभी राम जन्मभूमि दर्शन के लिए क्रॉसिंग-टू से प्रवेश करना होता है। क्रॉसिंग-टू रामकचेहरी मंदिर से सटी है। यहां श्रद्धालुओं की जांच के बाद रामलला के दर्शन के लिए प्रवेश मिलता है। रामलला के दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने पर यहां लंबी लाइन लग जाती है। ऐसे में भक्तों की सुविधा व रामलला के दर्शनार्थियो की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि तक 80 फीट चौड़ा मार्ग सज्ज किया जा रहा है।
एक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए बता दें कि निकट भविष्य में रामकोट के कई मंदिर राम परिसर का भाग हो सकते हैं। रामजन्मभूमि परिसर के विस्तार सहित कई योजनाओं पर काम चल रहा है। ऐसे में रामकोट के भूगोल में परिवर्तन हो रहा है।
मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह विशेष प्रस्तुति व Exclusive Ground Report पसंद आई होगी, तो वीडियो को लाइक कर कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं, इसके अतिरिक्त यदि आप नए दर्शक हैं अथवा अभी आपने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो हमारे मनोबल में वृद्धि करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें: