यूपी वालों को एक और रिंग रोड की मिली बड़ी खुशखबरी Kanpur Ring Road

Getting your Trinity Audio player ready...

Kanpur Ring Road : किसी भी प्रदेश व नगर की सर्वांगीण विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है भविष्य की आवश्यकता अनुसार सड़कों का उपलब्ध होना। जिसके लिए प्रदेश की योगी सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। तथा उत्तर प्रदेश देश में सड़कों का कायाकल्प करने में सबसे तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

कानपुर रिंग रोड
Expressway

Kanpur Ring Road : इसी क्रम में आपको बता दें कि कई महत्वपूर्ण नगरों को एक्सप्रेसवे व हाईवे से जोड़ने के साथ ही साथ नगरों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण भी नियोजित है। इन्हीं में से एक है कानपुर जहां पर अब रिंग रोड के निर्माण का कार्य आरंभ हो रहा है।

बता दें कि 6 लेन में बनने वाली इस 93 किमी लंबी कानपुर रिंग रोड के कार्य को चार चरणों में बांटा गया है।

इस कानपुर रिंग रोड का निर्माण एजेंसी है एनएचएआइ। तथा इसका मार्ग कुछ इस प्रकार से है:

Read Also
अब बदलेगा अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजन सिद्धांत

ऐसी होगी भगवान श्री राम राजा की नई अयोध्या – Shri Raja Ram Lok Nirman

1. इटावा हाईवे पर सचेंडी के पास से रिंग रोड मंधना के निकट जीटी रोड को जोड़ेगी।

2. सचेंडी से रमईपुर के पास कानपुर-हमीरपुर हाईवे को पार कर यह सड़क रूमा के पास कानपुर-प्रयागराज हाईवे को जोड़ेगी।

3. वहां से उन्नाव के आजाद नगर के पास लखनऊ हाईवे होते हुए जीटी रोड को जोड़ेगी।

लागत की जानकारी देने हेतु बता दें कि कानपुर रिंग के निर्माण में लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें निर्माण पर 6,600 करोड़ रुपये और भूमि अधिग्रहण पर 3,400 करोड़ रुपये सम्मिलित हैं।

Road Construction (File)
Road under construction

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि रिंग रोड को धरातल पर उतारने का कार्य धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। कानपुर रिंग रोड कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले से होकर गुजरेगी। इसके लिए अधिग्रहित भूमि के पांच हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल है, जबकि 30 स्थानों पर हाईटेंशन लाइन अर्थात बिजली के तार कार्य में बाधाक बनेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अर एनएचएआइ ने जंगल कटाई और तार हटाने के लिए शासन व जिला प्रशासन को मिलकर कार्य कर रही है। यह रिंग रोड उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाएगा। साथ ही नगर के नए क्षेत्रों में विकास की परिभाषा भी लिखेगा।

Read Also
नवरात्रि पर माँ वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात

विश्व का सबसे अद्भुत मंदिर का उद्घाटन, अमेरिका ने क्यों रोका था निर्माण?

पैकेज 1 मंधना से सचेंडी 23.325 किलोमीटर और पैकेज 4 25.750 किलोमीटर सचेंडी-रमईपुर-साढ़ तक है, जिसका टेंडर फाइनल करके ठेकेदार भी तय करते हुए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। इसी प्रकार से पैकेज 3 27.9 किलोमीटर का रमईपुर से महाराजपुर होते हुए उन्नाव के आटा तक है।

पैकेज 2 मंधना से आटा तक 16.225 किलोमीटर का है। पैकेज 3 व 4 में भूमि अधिग्रहण व क्षतिपूर्ति वितरण की कार्रवाई तेजी से चल रही है।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि कानपुर आउटर रिंग रोड के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण जुलाई से आरंभ हो चुका है। तथा अधिकांश क्षतिपूर्ति वितरित किया भी जा चुका है।

Kanpur Ring Road
Expressway

फेज-1 में सचेण्डी से महराजपुर,

फेज-2 में महराजपुर से खुशहालगंज,

फेज-3 में जाना से उचटी,

फेज-4 में जरकला से सचेण्डी तक कानपुर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

भूमि अधिग्रहण की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस रिंग रोड निर्माण के लिए कुल 387.5716 हेक्टेटर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

Read Also
भारतीय रेल में होने वाला है नए युग का प्रारंभ RRTS Delhi-Meerut

समय से पहले Ayodhya Ram Mandir पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी

कानपुर रिंग रोड की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी हेतु बता दें कि परियोजना की नोडल एजेंसी एनएचएआइ रिंग रोड प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए युद्धस्तर पर जुटी हुई है। बीते दिनों एनएचएआइ मुख्यालय से रिंग रोड के पैकेज तीन का टेंडर भी फाइनल कर दिया गया। इस पैकेज में रूमा और उन्नाव के आटा के बीच गंगा नदी पर 1.2 किलोमीटर लंबा पुल भी बनेगा, जो भविष्य में जाजमऊ गंगा पुल का विकल्प भी बनेगा।

बता दें कि रिंग रोड इस भाग के माध्यम से कानपुर-प्रयागराज हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। एनएचएआइ ने रिंग रोड के पैकेज तीन के अंतर्गत कानपुर नगर जिले के रमईपुर के जरकला गांव से उन्नाव जिले के आटा गांव के बीच 19.235 किमी भाग का टेंडर एक हजार करोड़ रुपये में आमंत्रित किया था। और इस भाग में 1.2 किलोमीटर का गंगा नदी पर पुल बनना है।

National Highway
Highway

इसके अतिरिक्त रिंग रोड से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने के लिए छह लेन की डेढ़ किलोमीटर की सड़क भी बनेगी। टेंडर में देश की कई बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने आवेदन किया था। परंतु उत्तराखंड के ऋषिकेश की हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सबसे कम बोली होने की कारण से टेंडर फाइनल कर दिया गया है। और हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को 613 करोड़ रुपये में रिंग रोड के 19.235 किलोमीटर के पूरे प्रोजेक्ट तैयार करने का टेंडर दिया गया है। वेंडर को अधिग्रहीत भूमि जिला प्रशासन की सहायता से हस्तांतरित करके शीघ्र से शीघ्र कार्य आरंभ कराने का प्रयास करेंगे।

इसके अतिरिक्त आपको हम बता दें कि रिंग रोड का पैकेज एक व चार मंधना-सचेंडी व सचेंडी-रमईपुर। पैकेज तीन रमईपुर से उन्नाव के आटा गांव तक के भाग का टेंडर अब तक फाइनल हो चुका है। अंतिम पैकेज दो का टेंडर करने की तैयारी चल रही है। और पैकेज दो और चार के 46.075 किलोमीटर का निर्माण कार्य दीपावली पश्चात आरंभ होना है।

Read Also
भूल जाओ गंगा एक्सप्रेसवे, यूपी में बन रहा अब सबसे लम्बा नया एक्सप्रेसवे

PM Modi की वाराणसी के नाम अब एक और बवाल

पैकेज तीन के 19.235 किमी भाग का कार्य का टेंडर तय हो गया है। इस गणना से अब तक 65.300 किमी भाग का टेंडर हो चुका है।

आपको सरलता से बताएं तो :

Package-1 ~ 23.3 km, Rs 647 Cr

Package-3 ~ 19.2 km, Rs 613 Cr

Package-4 ~ 24.5 km, Rs 547 Cr

अर्थात 93 kms में से 67 kms के टेंडर अवार्ड किए जा चुके हैं। तथा पैकेज 2 के 26 kms का टेंडर होना‌ शेष है। सबसे महत्वपूर्ण पैकेज 1 व 4 पर निर्माण कार्य दिवाली पश्चात आरंभ हो जाएगा।

Kanpur Ring Road
Road

परियोजना की विशेषताओं की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस रिंग रोड में 12 इंट्री प्वाइट बनाए जाएंगे जिनके नाम आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हैं: 

भौंती, कानपुर-शिवली रोड, सिंहपुर से बिठूर, मंधना, सचेंडी, रमईपुर घाटमपुर रोड, डिफेंस कारीडोर, जाजमऊ पुल, चकेरी, चकेरी एयरपोर्ट, शुक्लागंज-उन्नाव रोड, ट्रांसगंगा सिटी रोड ग्राफ बनाएं

कानपुर रिंग रोड के क्षेत्र की जानकारी देने हेतु बता दें कि इसका भाग :

कानपुर नगर 62 किलोमीटर

कानपुर देहात 4 किलोमीटर

उन्नाव 27.200 किलोमीटर में है।

Read Also
भूल जाओ वाराणसी जंक्शन का पुराना स्वरुप, Yard Remodelling व Island Platforms की बड़ी सौगात

अयोध्या के भव्य को बढाने को नव्या अयोध्या परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार

इसके अतिरिक्त कानपुर रिंग रोड परियोजना में 3.500 किलोमीटर का पुल गंगा नदी में मंधना के समीप बनेगा। तथा 1.900 किलोमीटर का पुल रुमा-आटा के बीच गंगा नदी पर बनेगा। इसके अतिरिक्त 09 रेलवे उपरगामी पुल बनेंगे और 07 फ्लाईओवर रिंग रोड में बनाए जाएंगे। तथा इस परियोजना को 03 वर्ष लगेंगे पूरा होने में। अर्थात 2026 तक पूरा होगा निर्माण।

मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई कानपुर रिंग रोड परियोजना की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में गांव अथवा जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *