PM Modi की वाराणसी के नाम अब एक और बवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

Varanasi Airport Expansion : विकासपथ की नई परिभाषा लिख रही वाराणसी के लिए एक और शुभ समाचार आया है। और भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पश्चात अब एयरपोर्ट का होगा स्वप्न से परे कायाकल्प

Varanasi Airport Expansion
Varanasi Airport Expansion

Varanasi Airport Expansion : मित्रों हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने देश की आधारभूत संरचना को नवीन जीवन प्रदान करने के लिए कितना कार्य किया है, तथा यदि वाराणसी के संदर्भ में बात करी जाए तो विगत 9 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। एवं वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट हाईवे तो अपने आप में विकास का माॅडल है।

बता दें कि पर्यटक संख्या की दृष्टि से गोवा को पछाड़ चुकी वाराणसी एवं धार्मिक दृष्टि सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर काशी का पर्यटकों के इस नगर के प्रति आकर्षण के कारण से वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में लखनऊ एयरपोर्ट के पश्चात दूसरा सर्वाधिक व्यस्त हवाई अड्डा है।

Read Also
सनातन को एकजुट करने वाला एकात्म धाम जनता को समर्पित – Statue of Oneness

G20 के बाद भारत का बड़ा स्ट्राइक, चीन पाकिस्तान हुए धुआं धुआं

इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है। तथा इसके अंतर्गत एयरपोर्ट का स्वरूप अब पूर्णतया परिवर्तित होने वाला है।

परियोजना की जानकारी देने हेतु बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 550 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। इससे विस्तारीकरण के लिए अब आवश्यक भूमि की क्रय की जाएगी।

Varanasi Airport Expansion
Varanasi Airport Expansion

नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से बीते दिनों इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। बता दें कि वाराणसी के हवाई अड्डे के विकास और विस्तारीकरण के लिए कुल 1018.25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। निदेशक नागरिक उड्डयन को निर्देशित किया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किए गए 550 करोड़ रुपये वह तत्काल डीएम वाराणसी को आवंटित करेंगे। डीएम वाराणसी द्वारा आवश्यकता के अनुसार समय- समय पर संबंधित पक्षों को नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।

Read Also
भारतीय रेल में होने वाला है नए युग का प्रारंभ RRTS Delhi-Meerut

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना ने उड़ाया गर्दा

परियोजना में क्या क्या बनना है यदि आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि योजना के अनुसार वर्तमान समय में 2745 मीटर रनवे (Varanasi Airport Runway Expansion) की लंबाई है जिसे 1750 मीटर और बढ़ाई जाएगी। रनवे का विस्तार होने से वाराणसी- सुल्तानपुर (एनएच-56) हाईवे टनल से गुजरेगा। अर्थात ऊपरी सतह पर विमान उतरेंगे और नीचे से हाइवे गुजरेगा। टनल बनाने को आईआईटी विशेषज्ञों के साथ भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार टनल इस प्रकार से बनाया जाना प्रस्तावित है कि भारी विस्फोटक से भी इसे क्षति नहीं पहुंचेगी।

Varanasi Airport Expansion
Varanasi Airport Expansion

इसके अतिरिक्त आपको हम बता दें कि एयरपोर्ट प्राधिकरण की ओर से जारी की गई डिजाइन के अनुसार इसके प्रवेश द्वार से भीतर घुसते ही लगेगा जैसे आप एयरपोर्ट पर नहीं अपितु गंगा घाट पर पहुँच गये हैं।

यहां नाव की डिज़ाइन पर वैदिक मंत्र लिखे होंगे। इसकी छत स्टील की जबकि फर्श ग्रेनाइट पत्थर की होगी। वाराणसी एयरपोर्ट की डिज़ाइन को 3 पी पर आधारित रखा गया है। इसका अर्थ है पीपल (लोग), परपज (उद्देश्य) और प्लेस (स्थान) है।

Read Also
योगी की यूपी को मिली फोर लेन रोड की बड़ी सौगात

ये परियोजना बदल देगी अयोध्या का नज़ारा – Ayodhya Lotus Fountain Multimedia Show

नई डिजाइन के अनुसार नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन बनेगा और इसके साथ ही पांच एयरोब्रिज का निर्माण होगा। एयरपोर्ट पर खानपान, शॉपिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। एयरपोर्ट के विस्तर के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने सात गावों की भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित की है।

भूमि अधिग्रहण की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि एयरपोर्ट के आसपास के सगुनहा, घमहापुर, कर्मी, बैंकुंठपुर, मंगारी, पुरारघुनाथपुर व बसनी गांव में भूमि की बिक्री पर रोक का आदेश जारी किया है। इन गांवों के लगभग 850 किसानों की 350 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। ऐसे में इन गांवों से बड़ी जनसंख्या विस्थापित होगी। क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन ने किसानों से वार्तालाप आरंभ कर दी है। तथा कई किसानों से बैनामा हो भी चुका है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एक हजार करोड़ की लागत से 350 एकड़ भूमि अगले दो महीने में क्रय की जाएगी। 

Varanasi Airport New Terminal
Varanasi Airport New Terminal

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि बाबतपुर एयरपोर्ट को 3 गुना क्षेत्र तक बढ़ाकर एक हजार करोड़ की लागत से इसे वर्ष 2024 तक डेवलप किया जा जाएगा। वाराणसी एयरपोर्ट एक्सपेंशन के फर्स्ट लुक के अनुसार नए टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर के घंटों और सारनाथ के प्रतीक दिखेंगे। साथ ही विशेषता होगी की ग्लास अर्थात कांच से नेचुरल लाइट अर्थात प्राकृतिक प्रकाश से ही भवन प्रकाशित रहेगी। इसके लिए बिल्डिंग में वेंटिलेशन के लिए पॉलीकार्बोनेट शीट्स और GRIHA-रेटेड हाई परफॉर्मेंस डबल ग्लेज्ड ग्लास लगाए जाएंगे।

Read Also
नवरात्रि पर माँ वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात

विश्व का सबसे अद्भुत मंदिर का उद्घाटन, अमेरिका ने क्यों रोका था निर्माण?

नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस 50600 वर्ग मीटर में बनने वाले हवाई अड्डे में पांच एयरोब्रिज होंगे। एयर स्ट्रीट का चौड़ीकरण होगा। साथ ही विमानों के सुगम संचालन के लिए रनवे का विस्तार किया जाएगा। विमानों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त यात्री सुविधाओं से जुड़े कई अन्य कार्य भी होंगे। इस समय बाबतपुर के आसपास की भूमि की रजिस्ट्री का काम चल रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

Varanasi Airport New Terminal
Varanasi Airport New Terminal

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अॅथारिटी ने प्रॉजेक्ट तैयार किया है। विस्तार के पश्चात यह देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसके रन-वे के नीचे टनल (सुरंग) से हाईवे गुजरेगा। एयरपोर्ट रनवे का विस्तार होने से यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के खास विमान एयर फोर्स वन के साथ बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी सरलता से टेकऑफ और लैंड कर सकेंगे।

Read Also
अब बदलेगा अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजन सिद्धांत

ऐसी होगी भगवान श्री राम राजा की नई अयोध्या – Shri Raja Ram Lok Nirman

यह भी बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना 2015 में बनी थी, परंतु इस पर कार्य अब आरंभ होने जा रहा है। वैसे एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ कई बड़े प्रॉजेक्ट आने से आने वाले समय में बाबतपुर और आसपास के क्षेत्र की तस्वीर काफी कुछ बदल जाएगी। एयरपोर्ट से आगे के क्षेत्र में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ का ट्रेनिंग सेंटर, सांस्कृतिक केंद्र और फिल्म सिटी प्रॉजेक्ट प्रस्तावित है। इसके लिए लगभग 300 एकड़ भूमी प्रशासन ने चिह्नित की है। इसमें अधिकांश भूमि बंजर या फिर ग्राम समाज की होने से थोड़ी बहुत ही भूमि का अधिग्रहण करना होगा। इन प्रॉजेक्ट के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए गए हैं।

Varanasi Airport Runway Terminal
Varanasi Airport New Terminal

महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सिडनी एयरपोर्ट की प्रकार से अत्याधुनिक विकसित होने से वाराणसी के एयरपोर्ट पर काशी की सभ्यता के साथ सांस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, जो आध्यात्मिक नगरी काशी की छवि को और सुदृढ़ करेगी।

मित्रों यदि वीडियो में दी हुई वाराणसी एयरपोर्ट एक्स्टेंशन की जानकारी आपको पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक कर कमेंट बाॅक्स में हर हर महादेव अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं, इसके अतिरिक्त यदि आप नए दर्शक हैं अथवा अभी आपने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो हमारे मनोबल में वृद्धि करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *