काशी में ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना और नवीन अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे की बड़ी सौगात

Getting your Trinity Audio player ready...

Varanasi Transport Nagar : विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी का अब बदलने वाला है स्वरूप क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का होने जा रहा है विस्तार। तथा अब काशी में बसने वाला है नवीन नगर जो होगा सबसे अलग।

Transport Nagar Varanasi  Project
Transport Nagar Varanasi (File)

Varanasi Transport Nagar: देश में हो रहे विभिन्न आधारभूत संरचना के विकास कार्यों में भला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी कैसे पीछे रह सकता है, अपितु वाराणसी को तो अग्रणी भूमिका में होना चाहिए। तो इसी क्रम में नगर की बढ़ती जनसंख्या व आवश्यकता अनुसार अब वाराणसी में नवीन नगर बसाने की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है।

ऐसे तो विगत 9 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। यह हमें बताने की भी आवश्यकता नहीं है। इसी क्रम में नगर की एक बड़ी समस्या का समाधान होने वाला है जो है नगर की बढ़ती जनसंख्या। हमने अपने पहले भी 5 नवीन नगर की जानकारी दिए थे, और आज हम एक और ऐसी परियोजना की जानकारी देने जा रहे हैं जो नगर लंबे समय से प्रतीक्षित भी है।

Read Also
विश्व का सबसे अद्भुत मंदिर का उद्घाटन, अमेरिका ने क्यों रोका था निर्माण?

अब बदलेगा अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजन सिद्धांत

जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रांसपोर्ट नगर की जिसकी चर्चा अपने सुनी अवश्य होगी। तो बता दें कि अब इसे बसाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 

परियोजना की जानकारी देने हेतु बता दें कि वाराणसी में पिछले 6 वर्षों से जहां यातायात सुगम हुआ है, वहीं व्यापार और उद्योग को भी विस्तार मिला है। अब काशी के विकास में नया आयाम ट्रांसपोर्ट नगर बसने जा रहा है, जिससे नगर में जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। योगी सरकार वाराणसी में कई खूबियों वाले ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने जा रही है।

New International Bus Stand Varanasi
New International Bus Stand Varanasi (File)

वाराणसी के मोहनसराय में बसने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन की सभी आवश्यकता एक स्थान पर ही मिलेंगी। ट्रक ड्राइवरों के रहने, गोदाम से लेकर गाड़ियों के सर्विस स्टेशन तक की सुविधा मोहनसराय ट्रांसपोर्टनगर की योजना में सम्मिलित है। तथा डिस्पेंसरी, पेट्रोल पंप, बैंक, कोल्ड स्टोरेज आदि कई सुविधाओं भी यहां उपलब्ध होंगी।

मोहनसराय में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर काशी को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाएगा। वहीं ट्रांसपोर्टरों को भी सभी सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर योजना में लगभग 8 एकड़ से अधिक में आईएसबीटी बनेगा।

Read Also
ये परियोजना बदल देगी अयोध्या का नज़ारा – Ayodhya Lotus Fountain Multimedia Show

नवरात्रि पर माँ वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात

ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित सुविधाएं की अधिक जानकारी हेतु बता दें यहां पर होगा:

-आईएसबीटी

– मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग

– पेट्रोल पंप

– डिस्पेंसरी

– पावर स्टेशन

ट्रांसपोर्ट से संबंधित प्रस्तावित सुविधाएं होंगी:

– मोटर गैराज

– गोदाम

– सर्विस सेंटर

– कोल्ड स्टोरेज

– सीएनएफ के लिए स्थान

– एजेंसी के लिए स्थान

इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक केंद्र भी होंगे जैसे कि:

– दुकानें

– बैंक

– पोस्ट ऑफिस

– रेस्टोरेंट

– गेस्ट हाउस

– कम्युनिटी हाल

– डॉरमेट्री आदि

अर्थात ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी सुविधाएं ट्रांसपोर्ट नगर में बसाई जाएगी, जिससे ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक, ड्राइवर व व्यवसायी सभी की आवश्यकताएं और सुविधा एक ही स्थान मिलेंगी।

Varanasi Bus Stand
Varanasi Bus Stand

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इसपर 855 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर वर्षों पूर्व में ही शासन को भेजा गया है। जिसपर अब प्रदेश सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पूर्व में ही प्रस्तावित रकबा के सापेक्ष 40 प्रतिशत से अधिक किसानों की भूमि अधिग्रहित भी कर ली है।

ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए वीडीए को 82.159 हेक्टेयर कुल भूमि अधिग्रहण करना है। इस योजना से मिल्की चक, करनाडांडी, सरायमोहाना, बैरवन गांव के 1194 किसान प्रभावित हैं। और उनमें से अधिकांश किसानों ने क्षतिपूर्ति भी ले लिया है। और कब यह मामला 4 गुना‌ क्षतिपूर्ति लेने पर फसा हुआ है।

Read Also
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना ने उड़ाया गर्दा

योगी की यूपी को मिली फोर लेन रोड की बड़ी सौगात

परंतु ट्रांसपोर्ट नगर का विरोध कर रहे कुछ किसानों को नई भूमि अर्जन नीति के अंतर्गत चार गुना रेट से धनराशि चाहिए, जबकि वीडीए के पास उलझन है कि पूर्व में पुराने दर से 45 हेक्टेयर भूमि अर्जित की जा चुकी है। और यह मामला कोर्ट में भी था चुका है। परंतु अब प्रदेश सरकार इस परियोजना को मूर्त रूप देने का मन बना चुकी है और शीघ्र ही इसपर और बड़ी अपडेट सामने आएगी।

अब यदि दूसरी परियोजना की जानकारी दें तो आपको हम बता दें कि वाराणसी के कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह बस अड्डा (Varanasi Bus Stand) अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। वहीं एसी लाउंज व वेटिंग एरिया बनेगा। इससे यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी।

Varanasi Bus Stand
Varanasi Bus Stand(File)

परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि परिवहन निगम के क्षेत्रीय निदेशक गौरव वर्मा के अनुसार कैंट बस अड्डे पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाना है। यहां पर 24 हजार वर्ग फीट एरिया में यात्रियों के लिए वातानुकूलित लाउंज व वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यटक कार्यालय, बसों व रेल टिकट और पर्यटक स्थलों के लिए टिकट की सुविधा भी रहेगी।

इसके अतिरिक्त सबसे प्रमुख बस अड्डे को कैंट रेलवे स्टेशन(Varanasi Cantt Railway Station) से जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण कराया जाएगा। जिससे रेलवे स्टेशन पर मुख्य सड़क को भीड़ से बचाया जा सकेगा। यही नहीं नवीन बस अड्डे में बड़ी कंपनियों के शोरूम भी खुलेंगे।

Read Also
PM Modi की वाराणसी के नाम अब एक और बवाल

भारतीय रेल में होने वाला है नए युग का प्रारंभ RRTS Delhi-Meerut

परियोजना की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देने हेतु बता दें कि नवीन बस अड्डे के कायाकल्प के लिए दिसंबर तक कार्यदायी संस्था का चुनाव कर लिया जाएगा। और कंपनी का चयन होते ही कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण है कि वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर व नवीन बस अड्डे के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात जहाँ एक ओर काशीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर काशी में प्रवेश करने वाले यात्रीयों के मन में काशी की आधुनिक छवि को वैश्वीक स्तर पर ऊँचा कर देश की धर्म नगरी होने के नाते भारत के सम्मान में भी वृद्धि करेंगे।

Varanasi Transport Nagar
Varanasi Transport Nagar e.g.

मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई ट्रांसपोर्ट नगर व वाराणसी के नवीन बस अड्डे की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *