योगी की यूपी को मिली फोर लेन रोड की बड़ी सौगात

Getting your Trinity Audio player ready...

Varanasi Bhadohi Akelwa Road : गंगा के पश्चिमी तट पर बसे विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व तो थी हि परंतु वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के वाराणसी का सांसद बन प्रधानमंत्री बनने के पश्चात इस नगर की राजनीतिक महत्व भी बढ़ गई है। जिसके फलस्वरूप वाराणसी में मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस् तथा नवीन पुल व फ़्लाईओवर जैसी सैकड़ों परियोजनाओं पर कार्य हुए हैं। जिनकी आपको हमारे चैनल पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध मिल जाएगी, इसी क्रम में वाराणसी के connectivity को सुदृढ करने तथा नगर में प्रवेश मार्ग को भी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से वाराणसी बाबतपुर फोरलेन की तर्ज पर अब वाराणसी से भदोही मार्ग के रोड को 4 लेन में विकसित करने की योजना पर कार्य संचालित है।

Read Also
विश्व का सबसे अद्भुत मंदिर का उद्घाटन, अमेरिका ने क्यों रोका था निर्माण?

अब बदलेगा अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजन सिद्धांत

Varanasi Bhadohi Akelwa Road : अब यदि वाराणसी नगर के नवीन 4 लेन रोड निर्माण की जानकारी दें तो आपको बता दें की वाराणसी के चांदपुर से लेकर अकेलवां के निकट रिंग रोड तक लगभग 8.5 किलोमीटर के मार्ग को 4 लेन का बनाया जाना है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार-2 के आने के पश्चात से वाराणसी में विकास की परियोजनाओं ने रफ्तार पकड़ रखी है। चांदपुर से अकेलवा रिंग रोड तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य वर्तमान समय में तीव्र गति से संचालित है। इन परियोजनाओं के लिए शासन ने 100 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिया है। सिक्सलेन और फोरलेन बनने के बाद इस रोड पर जाम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी से भदोही तक जाने में समय भी कम लगेगा‌। इसके निर्माण से इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्योग और कारोबार को लाभ होगा।

Varanasi Bhadohi Akelwa Road
Varanasi Bhadohi Akelwa Road

आपको हम रिंग रोड से आरंभ हो रहे इस मार्ग निर्माण की ड्रोन व्यू दिखाते हैं ताकि आपको समझने में सरलता हो। आप देख सकते हैं कि यह वाराणसी का रिंग रोड का द्वितीय चरण है जो की अत्यंत सुंदर और सुविधा युक्त है। और इसी के नीचे से वाराणसी भदोही मार्ग गुजरता है। जिसपर सीमेंट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

बता दें कि इस मार्ग चौड़ीकरण के लिए चांदपुर से अकेलवा तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पिछले वर्ष अप्रैल महीने से आरंभ हुई थी। प्रशासन ने अधिग्रहण के लिए पहले सर्वे किया था। और सर्वे पूरा होने के पश्चात मजिस्ट्रेट गांवों में खुली बैठक कर और किसानों से सीधा संवाद कर उनकी आपत्तियों का निपटारा किया था।

Read Also
PM Modi का काशी में बड़ा कारनामा, New International Cricket Stadium in Varanasi

Exclusive: बन रही वाराणसी की पहली सिक्स लेन रोड

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत कर रही रिंग रोड को शहर से सीधा जोडऩे के लिए 273 करोड़ से कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक 8.6 किलोमीटर फोरलेन सड़क बन रही है। इससे भदोही की यात्रा भी सरल हो जाएगी। इस सड़क पर घनी जनसंख्या होने और अत्यधिक यातायात का लोड को देखते हुए सड़क का फोरलेन होना आवश्यक है। लोहता समेत कई बाजारों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी और यहां सड़क निर्माण के लिए चिन्हांकन करा कर वर्तमान समय में ध्वस्तीकरण आदि कि कार्य भी संचालित है।

Varanasi Bhadohi Akelwa Road
Varanasi Bhadohi Akelwa Road

आपको हम मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य तथा वर्तमान परिस्थिति की विस्तृत दृश्य दर्शाते हैं। बता दें कि नगर के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित हो रही इस सड़क के निर्माण के पश्चात दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को नगर में आने में सरलता होगी। इसके अतिरिक्त अध्यात्म की नगरी काशी से औद्योगिक नगर भदोही तक यात्रा अब सरल होगा। काशी से भदोही पहुंचने में कठिन से कठिन एक घंटा ही लगेगा। यात्रीयों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। जिसके कारण से सड़कों पर भी भार बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर में प्रवेश हेतु सभी मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में 273 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक 8.6 किलोमीटर फोरलेन सड़क बन रही है।

Varanasi Bhadohi Akelwa Road
Varanasi Bhadohi Akelwa Road

बता दें कि यह मार्ग स्टेट हाईवे-87 है और इस परियोजना की नोडल एजेंसी पीडब्ल्यूडी है। यहां पर आठ किमी का सीसी रोड चांदपुर चौराहे से अकेलवा चौराहे तक बनने वाली आठ किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क को सीमेंट और कंक्रीट से तैयार किया जाएगा। वास्तव में, लोहता बाजार और उसके आसपास जलभराव की समस्या के चलते यहां सड़क नहीं टिकने की शिकायत है। इसके साथ ही बाजार और अन्य क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को सदैव के लिए समाप्त करने के लिए भी वर्तमान सड़क से लगभग एक फीट की ऊंचाई पर इस सड़क को बनाई जाएगी। चांदपुर चौराहे से भदोही मार्ग पर अकेलवा चौराहे से 500 मीटर आगे तक सीमेंटेड फोरलेन सड़क बनाई जा रही है।

Read Also
ये परियोजना बदल देगी अयोध्या का नज़ारा – Ayodhya Lotus Fountain Multimedia Show

भारत का सबसे अद्भुत स्टेडियम, भगवान शिव के अर्धचंद्राकार थीम भगवान पर आधरित

यह भी बता दें कि इस सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी। तथा दोनों ओर चार-चार मीटर में नाला, पाथवे, डिवाइडर बनेगा। सड़क खराब नहीं हो, जलभराव से यात्रियों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े, इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी सीसी रोड बना रहा है जिससे पानी लगने के बाद भी सड़क खराब नहीं हो।

Lohta Road chaudikaran
Lohta Road chaudikaran

महत्वपूर्ण है कि अन्य नगरों के अपेक्षा वाराणसी में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख लोग अन्य जिले, प्रदेश व विदेश से आते हैं। देव दीपावली, दुर्गा पूजा, गंगा स्नान, महाशिवरात्रि पर्व आदि होने पर यह संख्या एक करोड़ के ऊपर पहुंच जाती है। दूसरी ओर वाराणसी की पहचान बन चुके जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाने हेतु इस नवीन परियोजना पर कार्य हो रहा है।

Varanasi Bhadohi Akelwa Road
Varanasi Bhadohi Akelwa Road

महत्वपूर्ण है कि वाराणसी भदोही 4 लेन रोड के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात जहाँ एक ओर काशीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर यह 4 लेन मार्ग काशी में प्रवेश करने वाले यात्रीयों के मन में काशी की आधुनिक छवि को वैश्वीक स्तर पर ऊँचा कर देश की धर्म नगरी होने के नाते भारत के सम्मान में भी वृद्धि करेंगे।

मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई वाराणसी भदोही 4 लेन मार्ग निर्माण की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *