PM मोदी की वाराणसी में होगा वो जो पूरे भारत में अब तक नहीं हुआ
पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी यूं तो धर्म और संस्कृति के लिए विख्यात है. परंतु काशी अब देश-दुनिया को कचरे से कोयला बनाने का मंत्र भी देगा।
जी हाँ, कचरे से कोयला बनाने का देश का पहला प्लांट अब बनारस के रमना में बनने जा रहा है। अति शीघ्र ही कचरे से कोयला बनाने का प्लांट यहाँ पर लगाया जाएगा।
इस परियोजना की अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की वाराणसी नगर निगम के सहयोग से एनटीपीसी (NTPC), वाराणसी के रमना में इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लगाएगी। बात इस प्लांट की करे तो इसकी क्षमता 800 एमटी कूड़ा निस्तारण की होगी। इसके अतिरिक्त ये प्लांट हर प्रकार से इको फैंडली होगी अर्थात जिससे आस पास रहने वाले लोगो अथवा पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि न हो। सब कुछ ठीक रहा तो नवम्बर महीनें से इस प्लांट के निर्माण का काम आरंभ हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की इस प्लांट के निर्माण में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जैसा की आपने सुना होगा की आजकल देश विदेश के कई स्थानों पर कोयले की कमी से विद्धुत का संकट उत्पन्न होने की सूचना समाचार में मिलती रहती हैं। जिसके कारण से कोयले के विकल्प की खोज हो रही है तथा इन दिनों बिजली उत्पादन इकाइयों में कोयला संकट को देखते हुए कूड़े से कोयला बनाने का यह प्रोजेक्ट देश में नई ऊर्जा क्रांति ला सकता है। तथा यह प्रयास सफल रहा तो इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
महत्वपूर्ण है कि कूड़े व कचरे से कोयला बनने से न केवल कूड़े कचरे के निस्तारण में सुविधा मिलेगी अपितु प्राकृतिक संसाधनों की क्षति को भी ठोड़ा ही सही परंतु कम किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो को देखें :