योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को मिलने वाला है नया शहर

Getting your Trinity Audio player ready...

भारतवर्ष में तीव्रतम गति से विकसित हो रहे उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके CM सिटी गोरखपुर अब विकास के नक्शे पर नवीन अध्याय लिखने जा रहा है तथा इसके अंतर्गत अब एक नया गोरखपुर बसने जा रहा है.

जैसा कि हम जानते हैं कि गोरखपुर के अद्वितीय विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील मुख्यमंत्री योगी ने कई परियोजनाओं के माध्यम से एक विकसित, वृहद व समृद्ध गोरखपुर नगर बनाने का संकल्प लिया है जिसके अंतर्गत गोरखपुर में एक्सप्रेसवे, मेट्रो आदि पर कार्य संचालित है तथा विभिन्न जन सुविधाओं के स्तर को ऊंचा करने का भी प्रयास हो रहा है.

इसी क्रम में आपको बता दें की गोरखपुर व‍िकास प्राध‍िकरण अर्थात जीडीए गोरखपुर के उत्‍तरी भाग में एक नया गोरखपुर बसाने की तैयारी कर रहा है। इस क्षेत्र में बाबा राघव दास मेड‍िकल कालेज से खाद कारखाना के बीच बड़े भू भाग पर बन रही कई योजनाओं में हाईटेक सुव‍िधाएं दी जा रही हैं।

इसपर अधिक जानकारी के लिए बता दें की यहां राप्‍तीनगर व‍िस्‍तार आवासीय योजना में सेटेलाइट टाउनश‍िप के अतिरिक्त पत्रकारपुरम व‍िकस‍ित करने के पश्चात अब इस स्थान को एक कामर्शिल बिजनेस ड‍िस्‍ट्रीक्‍ट (सीबीडी) के रूप में व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा। इसके अंतर्गत यहां गोरखपुर नगर का सबसे बड़ा मॉल व अपार्टमेंट तथा अत्‍याधुन‍िक पार्क भी व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा।

इस योजना की वर्तमान परिस्थिति तथा विशेषताओं की अधिक जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर के विकास को लेकर बनाई जा रही कार्ययोजना अब मूर्तरूप लेने लगी है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मानबेला में पत्रकारपुरम आवासीय योजना के पास रिक्त भूमि पर कामर्शियल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) का विकास किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्राधिकरण ने इसका ले-आउट तैयार कर लिया है। इसमें एक ही स्थान पर हर तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। लोगों के आवास से लेकर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी स्थान होगा।

Also Read
विन्ध्य पर्वत वाली विन्ध्वासिनी धाम का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह निर्माण हुआ शुरू

PM मोदी के जुमले को Varanasi में हकीकत बनते देखिये

बता दें की गोरखपुर के पत्रकारपुरम के सामने की भूमि पर नगर का सबसे बड़ा कामर्शियल माल बनाया जाएगा। इसे सीबीडी काम्प्लेक्स नाम दिया जाएगा। इसमें सभी प्रकार की दुकानें व फूड कोर्ट होंगे। इसके साथ ही निजी कार्यालय के लिए स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा। पत्रकारपुरम के बगल में रिक्त भूमि पर सीबीडी अपार्टमेंट बनाया जाएगा। यह अपार्टमेंट अपर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। यहां किराए पर रहने की भी व्यवस्था होगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से फर्टिलाइजर को जोडऩे वाली सड़क के पास एक सीबीडी पार्क भी बनाया जाएगा। इस पार्क में बच्चों के खेलने से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तथा सीबीडी विकसित किए जाने के पश्चात इस क्षेत्र की स्थिति हर प्रकार से परिवर्तित हो जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां अल्पआय वर्ग के लोग रहेंगे, वहीं पत्रकारपुरम में मध्यम वर्ग के लोगों के आवास होंगे। एवं सीबीडी अपार्टमेंट में उच्‍च मध्य वर्ग के लोगों का आशियाना होगा। इस क्षेत्र के विकास से राप्तीनगर क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को लाभ होगा।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की सीबीडी के अंतर्गत सीबीडी माल का निर्माण किसी निजी संस्था द्वारा किया जाएगा, परंतु पार्क व अपार्टमेंट का निर्माण प्राधिकरण स्वयं करेगा। तीनों का आर्किटेक्चरल डिजाइन कंट्रोल जीडीए के पास होगा। अर्थात जीडीए ही यह निर्धारित करेगा कि सीबीडी माल, पार्क व अपार्टमेंट की डिजाइन कैसी होगी।

बता दें की मानबेला में नगर का सबसे बड़ा माल बनाने का प्रस्ताव पहले से है। अब यहां के विकास को और विस्तार दिया जा रहा है। इस क्षेत्र को सीबीडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आवासीय से लेकर वाणिज्यिक, हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। इसकी डिजाइन पर जीडीए का नियंत्रण होगा।

Also Read
विश्व की दूसरी सबसे ऊँची सिटींग स्टेचू ‘समानता की प्रतिमा’ का PM मोदी द्वारा लोकार्पण

PM मोदी की काशी को मिली वाराणसी के पहले एक्सप्रेसवे की सौगात

यही नहीं इसके अतिरिक्त आने वाले कुछ दिनों में गोरखपुर दो एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। आवागमन के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण से ही नए गोरखपुर का सपना साकार होगा।

इसलिए गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना रही है। जबकि, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से चल रहा है।

सड़कों के निर्माण से गोरखपुर नगर के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में भी आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन तेज होगा। बड़े नगरों की तर्ज पर विकसित हो रहे गोरखपुर की सड़कें सुधरी हैं। नगर के भीतर ही नहीं, बाहरी क्षेत्र की कई सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। टू लेन और फोरलेन के पश्चात अब यह नगर एक्सप्रेसवे की ओर बढ़ रहा है। तीन वर्ष पूर्व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से इसका आरंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है। तथा पैडलेगंज से नौसड़ तक सिक्सलेन सड़क बनाई जा रही है।   
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे 520 किलोमीटर लंबा होगा। इसी प्रकार से लगभग 700 किलोमीटर लंबे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे के बनने से गोरखपुर पश्चिम में दिल्ली और देहरादून तो पूरब में पटना, कोलकाता व गुवाहाटी से सीधे जुड़ जाएगा। दोनों एक्सप्रेसवे गोरखपुर से ही आरंभ होंगे, इस कारण से इसका लाभ आवागमन के साथ-साथ पर्यटन व होटल उद्योगों को भी मिलेगा।

Also Read
काशी विश्वनाथ धाम में इस शिवरात्रि से मिलने वाली है शिव भक्तों को बहुत बड़ी सौगात

वाराणसी में बन रहा है पूर्वी भारत का गेटवे, कार्य तीव्र गति से संचालित

वहीं इसके लाभ की बात करें तो गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में परिवर्तित किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसकी लंबाई 80 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाईपास का भी निर्माण आरंभ होने की आशा है। इन दोनों सड़कों के निर्माण से न केवल नगर के भीतर का जाम समाप्त होगा, अपितु नगर को विकास के लिए एक नया क्षेत्र भी मिलेगा। इससे भूमि की कीमतें भी बढ़ेंगी अच्छी सड़कों के निर्माण से आवागमन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

गोरखपुर  उत्तर प्रदेश के अब पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण नगर बन चुका है। अब यहां बसने की चाहत रखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जो लोग पहले लखनऊ या दिल्ली में घर बनाने के इच्छुक थे, वे भी गोरखपुर में भूमि क्रय करने आ रहे हैं। अच्छे लोग बसने लगेंगे तो उसका असर स्कूल, अस्पताल, बाजार आदि सब पर पड़ेगा।

मित्रों यदि आपको वीडियो में दी हुई नए गोरखपुर की विशेष जानकारी पसंद आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *