PM मोदी की वाराणसी में बन रहा है देश का सबसे आधुनिक घाट

धर्म अध्यात्म व कला-संगीत की नगरी काशी में पर्यटन का क्षेत्र अब बढ़ने जा रहा है। अब यह बात गंगा, उसके घाट, गलियां, सारनाथ और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर समेत देवालयों की विशाल शृंखला से भी आगे बढ़ कर पुराने शहर के नींव के पत्थरों तक जा रही है।

Ghat Top View

वाराणसी जिसको की घाटों का शहर व मंदिरों का शहर कहा जाता है जो इस शहर की पहचान भी है और विरासत भी।
विश्व की इस प्राचीनतम जीवित शहर काशी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्मार्ट शहर बनाने का प्रयास धीरे-धीरे मूर्त रूप लेता दिख रहा है। वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये विभिन्न प्रकार की हजारों करोड़ की परियोजनाएं शहर में चल रही हैं। जिनका की समय समय पर उद्घाटन व शिलान्यास स्वयं मोदी जी करते भी रहते हैं।

काशी को आधुनिक बनाने के इन्हीं उद्देश्य से वाराणसी का पहला माॅडल घाट बनाया जा रहा है जोकी पूरे वाराणसी या पूरे पूर्वांचल का ही नहीं अपितु संभवतः देश का सबसे आधुनिक घाट होगा।

बनारस के अस्सी और दशाश्वमेध घाट पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी घूमने आते हैं। बनारस की सुबह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और हो भी क्यों न, जहां गंगा नदी के किनारे सुबह की छटा अनोखी और निराली दिखती है। इसे देखने के लिए विदेशी यात्री खींचे चले आते हैं। बता दें की वाराणसी में ऐसे तो 80 से अधिक घाट हैं और सभी घाटों की अपना इतिहास एवं विशेषताएँ हैं जिनमें की संत रवि दास घाट से लेकर आदीकेशव तक के घाट आते हैं जिनमें से कुछ अति प्रसिद्ध एवं सुंदर घाट हैं जैसे कि अस्सी और दशाश्वमेध घाट तो कुछ कम प्रसिद्ध एवं उपेक्षित अवस्था में। इन्हीं घाटों में से एक है खिड़किया घाट जहाँ पर पर्यटक प्रसिद्ध घाटों से तुलनात्मक दृष्टि से कम संख्या में आते हैं। परंतु काशी का यह घाट ऐसा बन रहा है जो अस्सी घाट और दशाश्वमेध समेत सभी 84 घाटों से खूबसूरत ही नहीं दिखने वाला अपितु अत्याधुनिक सुविधाओं व कनेक्टिविटी के आधार यह देश का सबसे आधुनिक घाट होगा। जी हाँ हम बात कर रहे हैं खिड़किया घाट की, जहां देश-विदेश के पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खिड़किया घाट के गुमनाम पड़ी इस विरासत को अब देश एवं दुनिया देख पाएगी। इस उद्देश्य के साथ इस विशेष क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सुविधाओं के आधार पर विकसित किया जा रहा है।
इसके लिए यहाँ पर फेरी सर्विसेज की सुविधा, हेलीपोर्ट, क्रूज़, आॅडिटोरियम, CNG स्टेशन, पार्किंग स्टैंड, Children Park, ओपन एयर थिएटर इत्यादि बनेंगे जोकी इस घाट को नवीन जीवन प्रदान करेंगे।

under construction area

इस प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की वाराणसी की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अब लगभग 46 करोड़ रुपये की लागत से 11.5 एकड़ क्षेत्र में 600 मीटर पक्काघाट का निर्माण कर इस खिड़कीया घाट के माॅडल घाट का निर्माण कार्य भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारोपोरेशन (एनबीसीसी) कर रही है।

आइए अब आपको इस विशेष प्रोजेक्ट की विशेषताओं की जानकारी देते हैं। बता दें की इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह है कि घाट कटाव वाले इस क्षेत्र में जेबियान व जियोसिंथेटिक टेक्नोलाजी से निर्माण किया जा रहा है। इसमें सीमेंट का कम से कम उपयोग किया जाएगा और पत्थरों को करीने से सहेज कर तार की जाली से मजबूती से बांधा जाता है। इससे पूरा ढांचा कटाव व वर्षा से पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

वही दूसरी ओर इस घाट को विस्तार देते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और इसे मिनी टर्मिनल का रूप दिया जा रह है। यहां पर तीन फ्लोटिंग जेटी लगाई जानी है। इसमें एक गेल को दी गई है जहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन बन चुका है जोकी सबसे विशेष है क्योंकि काशी के गंगा नदी में जो डीजल चालित नाव हैं उनको मॉडिफाई अर्थात परिवर्तित कर के सीएनसी से चलाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से डीजल चलित नावों परिवर्तित किया जा रहा है जिससे की वाराणसी के वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

Also Read
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे नहीं पूर्वांचल की तरक्की का “गेटवे”, देखें उद्घाटन से पहले Exclusive Ground Report

PM मोदी ने किया भारत के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

यही नहीं यहाँ घाट पर ओपन एयर थिएटर और सोवेनियर प्लाजा भी विशेष होगा। थिएटर में नित्य संध्या बनारस की धरोहर व संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। जिसका मंच गंगा की ओर बनाया गया है। जहाँ पर 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह अपनी प्रकार का एक माॅडल ओपेन थिएटर होगा जिसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है जैसा की हम आपको दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें कि सीढ़ीयाँ बन चुकी हैं मंच भी बन चुका है तथा उनपर लाल पत्थर लगाने का कार्य भी अपने पूर्णता की ओर अग्रसर है। मंच के ठिक सामने दर्शकों के बैठने के लिए ऊँचे ऊँचे सीढ़ीयों का निर्माण किया गया है तथा आने जाने के लिए सामान्य सीढ़ी अलग से बन चुकी है। इसके अतिरिक्त इस घाट पर ओपन पार्क में पाथवे भी बनाया जाएगा। इसे गंगा किनारे मालवीय पुल के नीचे खिड़किया घाट से भैंसासुर घाट के बीच बनाया जाएगा। इसके बन जाने के पश्चात सांस्कृतिक आयोजनों के लिये एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। पहले इन दोनों राजघाट और भैसासुर घाटों की खिड़किया घाट से कनेक्टिविटी नहीं थी, परंतु इसके सौंदर्यीकरण के पश्चात अब इन तीनों घाटों की कनेक्टिविटी एक दूसरे से हो जाएगी, जिससे घाट लंबा और खूबसूरत दिखेगा।

down to Rajghat Pul

यहाँ पर एक सोविनियर प्लाजा भी होगा जहाँ पर दुकानों में बनारस की हस्त शिल्प प्रदर्शित होगा। आसपास की स्थानीय दुकानदारों को आधुनिक स्टाॅल बनाकर दिये जाएंगे। आपको हम बता दें की इनका निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है तथा फिनिशिंग आदि का कार्य संचालित है।

इसके अतिरिक्त गंगा किनारे म्यूजिकल फव्वारा, चिल्ड्रेन पार्क, व रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए इस घाट पर वाहन की कठिनाइयों से मुक्त हो सके इसके लिए यहाँ पर दो टू व्हीलर पार्किंग व एक फोर व्हीलर पार्किंग भी बनाई जाएगी। यही नहीं घाट पर सीएनजी स्टेशन भी लगाया गया है, जो संचालित हो रहा है। यहां पर गंगा नदी में चलने वाली सीएनजीयुक्त नावों में सीएनजी गैस भरने का काम किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें की गंगा में डीजल और पेट्रोल से संचालित होने वाली नाव पर रोक लगाने से पहले नगर निगम की ओर से पंजीकृत बोट को सीएनजी आधारित किया जा रहा है। गंगा घाट पर बने पहले सीएनजी पंप से ही उन्हें ईंधन की आपूर्ति की जाएगी। गंगा में लगभग दो हजार नावों का संचालन होता है। इसमें 918 नावें नगर निगम में पंजीकृत हैं। इसमें 166 नावों को इंजन लगाकर सीएनजी आधारित किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पहले चरण में 1200 नावों को पंजीकृत कर नवंबर तक सीएनजी लगाने का लक्ष्य गया है। 

बता दें की पर्यटक अब तक राजघाट की ओर केवल लाल खां रौजा देखने या नाव पर बैठने के लिए जाते थे। इसी के विस्तार की दृष्टि से घाट को विकसित करके लाल खां रौजा, वाराणसी उत्खनन स्थल, खिड़किया घाट, राजघाट और काशी का पहला घाट आदिशकेव घाट को एक कर दिया जाएगा। जोकी पर्यटकों को आकर्षित भी करेगा।

Ghat View

महत्वपूर्ण यह भी है कि अभी तक गंगा किनारे पर्यटकों का आगमन केवल दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट के मध्य ही होता है जिसके कारण उन घाटों पर दबाव भी बढ़ गया है। परंतु जीटी रोड से जुड़े इस खिड़कीया घाट के विकसित हो जाने से पर्यटक बिना भीड़ के वाहन से यहां तक सीधा पहुँच सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें की यहाँ स्थित काशी रेलवे स्टेशन पर इंटर मॉडल स्टेशन भी बनना है एवं उसके आगे खिड़किया घाट पर फेरी सर्विस से भी जोड़ दिया गया है जिसके लिए इस खिड़किया घाट पर ही परिवहन विभाग की ओर से फेरी-फेरी सर्विस से जोड़ा गया है।

Also Read
अयोध्या के निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में कोणार्क के सूर्य मंदिर जैसी होगी प्रकाश व्यवस्था

अयोध्या का अद्भुत अनदेखा मंदिर जो राम मंदिर से पहले होगा उद्घाटित

यह तो हुई इस घाट को सड़क व जल मार्ग से जोड़ने की बात अब आपको हम बता दें की इसी खिड़कीया घाट पर यात्रीयों की सुविधा के लिए यहाँ पर 2 हेलीपोर्ट अथवा हेलीपैड का भी निर्माण हो रहा है। जिसके पश्चात यह जल थल के साथ नभ अर्थात वायु मार्ग से भी जुड़ जाएगा.

अब यदि आपको प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दें तो बता दें की इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य आरंभ हुआ था अगस्त 2020 को तथा इसी वर्ष दिसंबर तक इसके प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना है तथा वर्तमान समय तक लगभग 90% कार्य पूर्ण भी हो चुका है एवं जैसा की आप देख पा रहे हैं की अधिकांश स्थान पर फिनिशिंग वर्क चल रहा है जिसमें की घाट पर लाल पत्थर लगाने व अन्य फिनिशिंग कार्य संचालित है एवं हम आपको यदि दूसरे चरण के अंतर्गत यहाँ पीछे की ओर कि जानकारी दें तो यहाँ पर 1.6 एकड़ में यहां एक बहुउद्देशीय प्लेटफार्म बनना है, जिसपर दो हेलीकाप्टर उतर सकते हैं।

Ghat Stairs

खिड़किया घाट में सीएनजी नौका संचालन के पश्चात दूसरे चरण का काम आरंभ कराया जाएगा। इसमें हेलीपैड निर्माण, पार्किंग, भैसासुर घाट से खिड़किया घाट तक लिंक रोड, फसाड डेवलपमेंट सहित आधा दर्जन कार्य अगले वर्ष मार्च तक पूरे हो जाएंगे।

बता दें की भविष्य में खिड़किया घाट पर ही श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित दूसरे पर्यटक स्थलों की टिकट व्यवस्था (कॉम्बो टिकट) और रेलवे टिकटिंग की व्यवस्था भी होगी।

जल थल और नभ से जुड़ने वाला ये मल्टी मॉडल, मिनी टर्मिनल देव दीपावली जैसे अवसरों में क्राउड मैनेजमेंट में भी उपयोगी होगा। इसके अतिरिक्त राजघाट और भैंसासुर घाट का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो इस खिड़किया घाट से जुड़ जायेगा।

महत्वपूर्ण है कि राजघाट स्थिति इस खिड़कीया घाट पर इण्टर माॅडल स्टेशन प्रोजेक्ट के पूर्ण हो जाने से जहाँ एक ओर इस क्षेत्र का विकास होगा एवं पर्यटन को बढ़ावा व पर्यटकों को विशेष लाभ तथा सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर वाराणसी के नाम एक आधुनिक स्मार्ट घाट के होने का गौरव भी प्राप्त होगा जोकी काशी की छवि को वैश्वीक स्तर पर ऊँचा कर देश की धर्म नगरी होने के नाते भारत के सम्मान में भी वृद्धि करेगी।

मित्रों यदि आपको वीडियो में दी वाराणसी के पहले मॉडल घाट की जानकारी पसंद आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी अवश्य बताएं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:

Video

2 thoughts on “PM मोदी की वाराणसी में बन रहा है देश का सबसे आधुनिक घाट

  • November 20, 2021 at 1:52 pm
    Permalink

    Very Good Information

    Reply
  • November 21, 2021 at 5:13 am
    Permalink

    Bahut sundar 👌

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *