शिमला मसूरी गोवा नहीं पधारिये PM मोदी की नई नवेली काशी में
Getting your Trinity Audio player ready...
|
ऐसे तो काशी आने के अनेक कारण है, पर इस बार वाराणसी में कुछ ऐसा हो रहा है जो सबसे अलग है। जी हां काशी का अनुभव करने व संपूर्ण गंगा घाटों के दृश्य को समेटने के लिए वाराणसी में अत्याधुनिक और लग्ज़री टेंट सिटी (Tent City Varanasi) का निर्माण हो रहा है।
Varanasi : वर्तमान समय में वाराणसी सदैव चर्चा में रहती है कभी राजनीतिक कारणों से तो कभी अंतरराष्ट्रीय कारणों से। परंतु भारतवर्ष की सांस्कृतिक राजधानी काशी, सनातन धर्म के सप्तपुरीयों में सम्मिलित एक प्रमुख नगर है। यही कारण है कि वाराणसी आने के एक नहीं अनेक कारण हैं। चाहे वो शांति की खोज हो कथवा अल्हड़ पन जीवन का अनुभव, विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर का अवलोकन करना हो अथवा बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन, इतिहास की खोज हो अथवा मोक्ष की कामना।
और इनमें से कुछ भी होगी यदि आपकी आवश्यकता तो वाराणसी आपका स्वागत अब एक नवीन स्वरूप में करने को सज्ज है और वो भी अत्याधुनिक व लग्ज़री तंबूओं के नगर के रूप में।
वाराणसी टेंट सिटी परियोजना की अधिक जानकारी के लिए बता दें बाबा विश्वनाथ के नगर काशी में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी (Tent City) का कार्य तीव्र गति से संचालित है।
नव वर्ष अर्थात जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह से पर्यटक ऐतिहासिक घाटों के सामने टेंट सिटी में लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। अस्सी से दशाश्वमेध घाट के सामने उस पार बसाई जा रही टेंट सिटी के लिए लगभग 100 एकड़ भूमि पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) सहित 13 विभाग इसे मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।
Read Also
बन रहा है माता का नया धाम, CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट Vindhya Corridor सुपर स्पीड में
ऐसा है नव्य अयोध्या का पहला परिवर्तन – Common Building Code Ayodhya
बता दें कि लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रयागराज से मंगाकर लोहे की प्लेट बिछाई गई हैं। वाराणसी टेंट सिटी को बसाने का दायित्व दो फर्मों को दिया गया है। इनमें मेसर्स प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) व मेसर्स लल्लू जी एंड संस हैं। जो पीपीपी मॉडल पर यहां कुल 600 टेंट्स का निर्माण कर रही हैं।
कैसे होंगें वाराणसी टेंट सिटी में रहने वाले टेंट्स और क्या होगी कीमत यदि आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसमें चार प्रकार के टेंट्स हैं :-
1. डीलक्स टेंट्स
2. सुपर डीलक्स टेंट्स
3. प्रीमियम टेंट्स
4. गंगा दर्शन विला
वहीं इनमें रहने के लिए आपको कितना किराया चुकाना होगा यदि आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इनकी आरंभिक कीमत 5000 रूपए से लेकर 20000 रूपए तक जाती है। तथा कई प्रकार के पैकेजों की व्यवस्था भी करी गई है जो आपकी सुविधाओं व अनुभव को और भी कई गुना बढ़ा देगा।
कैसे करें वाराणसी टेंट सिटी में बुकिंग यदि आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है ओंनलाइन जिसके लिए आपको www.tentcityvaranasi.com पर विजिट करना होगा और आप अपने मनपसंद व आवश्यकतानुसार व तिथीवार इन टेंट्स का चयन कर सकते हैं। वैसे ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए वाराणसी के कुछ घाटों पर भी टेंट सिटी कि टिकट्स बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमें कि नमो घाट दशाश्वमेध घाट अस्सी घाट आदि सम्मिलित हैं।
Read Also
काशी को मिलने वाला है अत्याधुनिक घाट का भी बाप, सुपर घाट Namo Ghat 2.O Varanasi
भारत का नया एक्सप्रेसवे यात्रा समय को आधा से भी कम कर देगा
क्या क्या मिलेंगी वाराणसी टेंट सिटी में सुविधाएं यदि यह आप जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें। इस वाराणसी टेंट सिटी में रिवर कॉटेज के साथ रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, योगा सेंटर, आर्ट गैलरी, क्राफ्ट बाजार सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। इसके अतिरिक्त यहां पर्यटक वॉटर स्पोर्ट्स, कैमल और हॉर्स राइडिंग का आनंद भी ले सकेंगे। यही नहीं पैकेज में खाने-पीने के साथ ही गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन, लाइव म्यूजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाव से गंगा दर्शन भी कर पाएंगे। बस इतना ही नहीं प्रत्येक भाग में स्पा और जिम की सुविधा भी होगी। लाइब्रेरी, आर्ट सेंटर, कामन कांफ्रेंस हाल, डायनिंग एरिया के साथ ही फ्लोटिंग स्वीमिंग पूल भी रहेगा।
आपको हम बता दें कि टेंट सिटी के मध्य में शिवालय बनेगा। शिव की महिमा का बखान करने वाले चित्र लगेंगे। साथ में माता पार्वती और गणेश भी दिखेंगे। पुराणों में वर्णित भगवान शिव के महात्म्य को भी चित्रों के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया जाएगा। मंदिर में सुंदर सजावट के साथ मध्य में शिवलिंग रहेगा। टेंट सिटी के मध्य में एक भव्य मंच भी बनेगा।
वैसे देखा जाए तो टेंट में रहने के अनुभव को प्राप्त करने के लिए सामान्यतः है लोग किसी पहाड़ी पर जैसे कि शिमला मसूरी आदि पर जाते हैं तथा समुद्र किनारे बीच का आनंद लेने के लिए लोग समुद्र किनारे के नगरों में प्रवास करते हैं जैसे कि गोवा में। परंतु अब आपको वाराणसी में एक साथ दोनों प्रकार का अनुभव मिलने वाला है, जो आपको रोमांचित कर देगा। आप गंगा की अविरल धारा के किनारे रेत पर अपने लग्जरी टेंट्स में रात्रि विश्राम व काशी के अवलोकन के अतिरिक्त अन्य वाटर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुभव भी ले पाएंगे वो भी एक साथ।
आपको हम यह भी बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के पश्चात काशी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर भी कार्य हो रहा है। इसी क्रम में गंगा पार टेंट सिटी बसाने की परिकल्पना की गई थी। जिसे कि पहले शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक बसाए रखने की योजना थी, परंतु गंगा का जलस्तर लंबे समय तक ऊपर रहा। इससे उस समय योजना देव दीपावली तक भी मूर्तरूप नहीं ले सकी थी।
Read Also
देखिये अयोध्या में विकास से पहले का विनाश – Ram Path Marg Ayodhya
वाराणसी कोलकाता बुलेट ट्रेन पर बिहार को मिली दोहरी खुशखबरी
वाराणसी में यूं तो ऑफ सीजन में भी पर्यटकों की अच्छी संख्या इस बार देखी गई। तथा जनवरी के महीने में पर्यटक और भी बढ़ जाते हैं इसलिए नव वर्ष में इस टेंट सिटी के सज्ज होने के पश्चात लोग यहां सरलता से रूम की बुकिंग करा सकेंगे।
नव वर्ष के हर्ष के लिए गंगा पार रेती पर बस रही टेंट सिटी में इस बार शिव दरबार की झलक मिलेगी। टेंट सिटी में त्रिशूल व डमरू लगेंगे। वहीं भक्ति संगीत बजाया जाएगा। इससे वातावरण शिवमय हो आएगा। इसके लिए शिव भक्ति प्रतीकों का आयोजन स्थल पर पहुंचना आरंभ हो गया है।
बाबा विश्वनाथ के नगरी अर्थात काशी में आपने कई मंदिर देखे होंगे, कई बार घाट के किनारे भी बैठे होंगे, परन्तु कभी घाट के पास टैंट में रहने का आनंद लिया है? हां, संभवतः पहाड़ों में नहर के किनारे कैंपिंग का आनंद अवश्य लिया होगा, परन्तु कभी सोचा था कि बनारस में भी इसका आनंद लेने का अवसर मिलेगा, नहीं ना? हमने भी नहीं सोचा था। परंतु अब आप काशी व यहां के संपूर्ण घाटों का आनंद गंगा उस पार लग्ज़री टेंट सिटी से सीधा ले सकेंगे।
मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको वाराणसी टेंट सिटी की जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बाॅक्स में हर हर महादेव अवश्य लिखें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-