खुशखबरी : तैयार हुआ अयोध्या का नया मंदिर Ayodhya New Railway Station
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Ayodhya : अयोध्या में जहां एक ओर भव्य राममंदिर का निर्माण (Ram Mandir Nirman) चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya New Railway Station) का निर्माण भी लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है। या यूं कहें की रामभक्तों के लिए अति शीघ्र एक नई सौगात भाजपा की डबल इंजन सरकार देने जा रही है।
बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है तथा स्टेशन की बिल्डिंग में लगे टाइल्स और शीशे के दरवाजे, लाइट, पत्थर सभी इस स्टेशन की भव्यता का अनुभव कराएंगे। यह स्टेशन देश के सुंदर और अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न रेलवे स्टेशनों में से एक होगा। इस भवन के अंदर लगे पंखे और फर्श की डिजाइन यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
आपने कई महीनों से ये देखा व सुना होगा की अयोध्या का नवीन रेलवे स्टेशन बन रहा है और उद्घाटन होने वाला है तो आपमें यह उत्सुकता होगी कि कब होगा इसका उद्घाटन तो आपको हम बता दें कि यहां के जीएम रेलवे के अनुसार इस परियोजना के फेज वन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब फिनिशिंग टच दिया जा रहा है जोकि अंतिम चरण में है।
सबसे बड़ी बात है कि 3 महीनों में यात्रियों के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया जाएगा। अर्थात यात्रियों के लिए स्टेशन खोल दिए जाएगा परंतु उद्घाटन के पश्चात भी कई दूसरे काम चलते रहेंगे। जब वे पूर्ण हो जाएंगे तो इसमें संलग्न कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आ सकते हैं।
Also Read
Varanasi में Tent City परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार, इस दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर आई बड़ी खुशखबरी
आपको हम बता दें कि जीएम के अनुसार, सभी काम ठीक से चल रहे हैं। कोनकोट्स एड का निर्णय किया गया था। इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट से भूमि प्राप्त हो चुकी है। उसमें जो कार्य किया जाना है, वह कार्य चल रहा है. साथ ही साथ डबलिंग का कार्य भी चल रहा है। बाराबंकी से लेकर अयोध्या होते हुए अकबरपुर फिर वहां से जौनपुर तक का डबलिंग कार्य हो रहा है। यह कार्य अलग-अलग जगहों पर धीरे-धीरे ओपन हो रहा है। तथा दिसंबर 23 तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखे हुए हैं। जहां-जहां कार्य पूर्ण होगा, वह भाग ओपन कर दिए जाएंगे। इस वर्ष के अंत तक कई भाग जनता को समर्पित हो जाएंगे।
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम फरवरी वर्ष 2018 में आरंभ हुआ था। इसके पहले चरण में बने भवन को श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य और आकर्षक बनाया गया है। भवन में लगी टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे व लाइटिंग आदि इसकी भव्यता का अनुभव करा रहे हैं। भवन के बीच में लगा भारी भरकम पंखा व ठीक उसके नीचे बनी फर्श की डिजाइन का आकर्षण यात्रियों का मन मोहने को तैयार है। यहां पहुंचने वाले यात्रियों को विदेश में उपस्थित होने का अनुभव होगा।
अब हम आपको इस नवीन निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन की विशेषताओं की जानकारी देते हैं। बता दें कि आकाश से देखने पर यह नवीन रेलवे स्टेशन किसी मंदिर की प्रकार से ही प्रतीत होगा। राम मंदिर की तर्ज पर यहां पर 2 शिखर, व 4 पिरामिड बन रहे हैं जिनपर की वर्तमान समय में लाल पत्थर लगाने का कार्य संचालित है। तथा मुख्य द्वार के ऊपर धनुष चक्र और मुकुट का निर्माण भी हुआ है। स्टेशन का ऊपर भाग ग्रीन लाइट से चमक रहा है। तथा स्टेशन को भव्य रूप देने के लिए श्री राम मंदिर में लगने वाला गुलाबी पत्थर लगाया जा गया है।
आपको हम बता दें कि स्टेशन में 110 मीटर लंबा पोर्च एरिया है। 10 हजार वर्ग मीटर एरिया में स्टेशन बिल्डिंग और 14 हजार वर्ग मीटर में बाकी सुविधाओं का विस्तार है। पूरा स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग है स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगे होंगे। यदि यात्री क्षमता की बात करें यह नवीन स्टेशन प्रतीदिन 15,000 से अधिक यात्रियों के लिए पर्याप्त होगा।
Also Read
यूपी के विकास की रखी गयी आधारशिला, पूर्वांचल को बड़ी सौगात
सौर नगर बनती श्री राम नगरी अयोध्या की विकास परियोजनाएं
अब यदि इस स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी दें तो आपको इसके ग्राउंड रिपोर्ट दर्शाते हुए बता दें कि यहां पर 4 एक्सीलेटर, 6 लिफ्ट व रैंप की सुविधा है। मॉडर्न वातानुकूलित वेटिंग रूम, लेडीज के लिए अलग रूम है। रेलवे स्टेशन का 60 प्रतिशत क्षेत्र पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। तथा यहां रेलवे स्टेशन पर 2 फूड प्लाजा समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं का निर्माण भी किया गया है।
बता दें कि रेलवे स्टेशन का नया मार्ग टेढ़ी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के बगल से बनना प्रस्तावित है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक समेत डीआरएम लखनऊ व अन्य अधिकारी इसे लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। लगातार दौरे कर रहे हैं। अभी हाल ही में स्टेशन के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने रेलवे को 93,510 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराई है।
रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तावित बजट के आवंटन के पश्चात सबसे पहले कई निजी संपत्तियों को अधिग्रहीत किया जाएगा। इसके पश्चात निर्माण कार्य आरंभ होगा। स्टेशन से टेढ़ी बाजार की ओर लगभग दो किमी. के नए मार्ग को 10 मीटर चौड़ा बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस मार्ग पर तीन बड़े द्वार, रेस्टोरेंट, विश्रामालय व शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि भी बनेंगे।
अकबरपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल मार्ग का विद्युतीकरण हो गया है। अब इस मार्ग पर 100 किमी./घंटे की स्पीड से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ रही हैं। इसके साथ ही ट्रैक का दोहरीकरण भी किया जा रहा है। जौनपुर के शाहगंज से अयोध्या के गोसाईगंज तक ट्रैक का दोहरीकरण हो चुका है। गोसाईगंज से अयोध्या कैंट स्टेशन तक के ट्रैक का दोहरीकरण करने के लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है।
Also Read
भारत के सबसे बड़े मंदिर महाकाल कॉरिडोर का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, मिलेगा रोजगार भी
अयोध्या की नई पहचान स्मृति चौक का CM योगी द्वारा उद्घाटन
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के अनुसार अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। नए भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है। पूरे भवन को वातानुकूलित कर दिया गया है। स्टेशन लगभग तीन किलोमीटर लंबा होगा। स्टेशन के नए भवन का काम 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
बता दें कि राम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भी बड़ा वृद्धि हो रही है। जिसको देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या की व्यवस्थाओं को बढ़ाए जाने का कार्य तेज कर दिया है आने वाले महीनों में जहां भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे तो वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था को भी बढ़ाई जा रही है। अयोध्या में जहां एयरपोर्ट का कार्य भी आरंभ हो चुका है तो वहीं अयोध्या के रेलवे स्टेशन के निर्माण का कार्य भी अब पूरा किए जाने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खोलने की भी तैयारी आरंभ कर दी गई है।
रामनगरी अयोध्या के कण-कण में भगवान श्रीराम विराजमान हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya New Railway Station) देश के खूबसूरत और अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न रेलवे स्टेशनों में से एक होगा। जहां आम यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकें। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के दूसरे चरण का काम प्रारंभ हो गया है। शासन-प्रशासन के अनुसार, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
रामनगरी के विकास कार्यों में सबसे अधिक ध्यान यहां आने वाले बुजुर्गों और महिला भक्तों को मिलने वाली सुविधाओं पर दिया जा रहा है। वर्तमान में लिफ्ट, सीढ़ी, एस्केलेटर समेत पेयजल, फूड प्लाजा, एसी बेडरूम, वॉशरूम समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं। इतना ही नहीं पूरे भवन में दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है।
अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन के भीतर पार्किंग की सुविधा, खूबसूरत भवन, कर्मचारियों के लिए आवास, कार्यालय, रेलवे पुलिस का कार्यालय, इत्यादि की हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई अयोध्या रेलवे स्टेशन निर्माण की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें: