वाराणसी का कायाकल्प करने के लिए 2022 में पुरे हो रहें ये टॉप 5 प्रोजेक्ट्स
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखने वाला नगर वाराणसी (Varanasi) अर्थात सनातन धर्म की सांस्कृतिक राजधानी काशी की चमक में कई गुना की वृद्धि होने वाली है तथा यह प्राचीन नगर आधुनिकता को भी अब समाहित कर रही है।
मित्रों जैसा की आप जानते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी में सैकड़ों विकास परियोजनाओं पर कार्य संचालित हैं इतने की एक बार में समझना भी थोड़ा कठिन है इसलिए हमनें सरलता से समझाने के लिए आपको आज हम आपको वाराणसी के उन 5 मुख्य परियोजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं जो इस वर्ष अर्थात 2022 में पूर्ण होने वाले हैं तथा इन परियोजनाओं की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी भी आपको देंगे।
तो मित्रों Top 10 वीडियोस् की श्रृंखला के विशेष वीडियो की संपूर्ण जानकारी पाने के लिए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें।
वाराणसी के कायाकल्प परिवर्तित करने वाले परियोजनाओं की सूची में पहले No. पर है khirkiya ghat
1. रि-मॉडल आफ खिड़किया घाट
वाराणसी को एक अत्याधुनिक घाट व घाट पर विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी के राजघाट स्थिति खिड़कीया घाट को रि माॅडलिंग कर इसे स्मार्ट अथवा अत्याधुनिक घाट में परिवर्तित किया गया है जिसमें की इस घाट को हेलीपोर्ट, क्रूज, रेल व रोड से भी जोड़ा जाना है तथ यहाँ घाट पर ही CNG फिलिंग स्टेशन भी स्थापित किया गया है जहाँ वाराणसी के सभी नावों में CNG रिफिलिंग होती है।
इस प्रोजेक्ट का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से 11.5 एकड़ भूमि पर भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी कर रही है। इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जनता के लिए इसे दिवाली पर ही खोल दिया गया था परंतु अभी यह स्थान कोविड को देखते हुए पर्यटन के लिए बंद है।
Also Read
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ़्तार, जानें किन्हें मिलेगी भूमि की क्षतिपूर्ति
योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को मिलने वाला है नया शहर
इसका उद्घाटन भी जनवरी माह में संभावित था परंतु चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही यह स्थगित हो गया है। आशा है कि इसे मार्च माह के पश्चात जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
2. वाराणसी के पूर्ण हो रही विकास परियोजनाओं की सूची में दूसरे नंबर पर है वाराणसी टूरिस्ट प्लाजा (Varanasi Tourist Plaza)
वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में गंगा घाट के समीप स्थित है वाराणसी टूरिस्ट प्लाजा जिसे की दशाश्वमेध प्लाजा के नाम से भी जाना जाता है। दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास योजना के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट का निर्माण 24 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है जिसमें की 180 दुकानें बन रही हैं।
इस प्रोजेक्ट का निर्माण चिन्मय कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा क्रियांवित है जिसकी नोडल एजेंसी है वाराणसी विकास प्राधिकरण।
दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण अगस्त 2020 से प्रारंभ हुआ तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2021 थी परंतु अभी यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
यदि इस प्रोजेक्ट की विशेषताओं की बात करें तो आपको बता दें की यहाँ पर बन रही 180 दुकानें में कुछ दुकानें स्थानीय दुकानदारों को भी मिलेंगी। टूरिस्ट प्लाजा में काशी विश्वनाथ मंदिर का कार्यालय भी खुलेगा। यहां से श्रद्धालु टिकट और प्रसाद ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त फूड कियोस्क, हेल्थ डेस्क एवं पर्यटक लाउंज जैसी सुविधाएं भी होंगी।
Also Read
PM मोदी की काशी को मिलने वाला है वाराणसी का पहला आइलैंड प्लेटफार्म
PM मोदी की काशी को मिली वाराणसी के पहले एक्सप्रेसवे की सौगात
यही नहीं इस काम्प्लेक्स में बनारसी खान पान के साथ ही बनारसी पहनावा समेत वाराणसी की खास वस्तओं की दूकाने होंगी। तथा हरियाली की भी पर्याप्त व्यवस्था किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट का वर्तमान समय तक लगभग 80% से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी महीनों में इसका उद्घाटन अपेक्षित है।
3. वाराणसी के पूर्ण हो रही विकास परियोजनाओं की सूची में तीसरे नंबर पर है काशी विश्वनाथ धाम काॅरिडोर का फेज़ 2 (Kashi Vishwanath Dham 2.0)
जी हाँ वाराणसी के सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के अंतर्गत काशी विश्वनाथ धाम काॅरिडोर का निर्माण कार्य PSP Infrastructure व लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रियांवित है। इसके प्रथम चरण का उद्घाटन तो आपको स्मरण ही होगा कि कितना भव्य आयोजन हुआ और एक माह तक काशी उत्सवमान थी। इसी परियोजना के द्वितीय चरण का उद्घाटन मार्च माह अथवा तदोपरान्त होना निश्चित है। जिसमें कि मणिकर्णिका घाट व गंगा छोर पर कई निर्माण कार्य संचालित है।
4. वाराणसी के पूर्ण हो रही विकास परियोजनाओं की सूची में चौथे नंबर पर है शिवपुर फुलवरीया फोर लेन मार्ग।
वाराणसी को जाम की समस्या से मुक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी के शिवपुर से लेकर लहरतारा तक एक नवीन फोरलेन मार्ग का निर्माण भी संचालित है, जिसे की वाराणसी का इनर रिंग रोड भी कहते हैं।
वर्तमान समय में लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में आधा घंटे से 45 मिनट तक का समय लगता है। इस फोरलेन मार्ग के निर्माण के पश्चात यह यात्रा 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
इस परियोजना में चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक वरुणा नदी पर पुल, दो रेलवे ओवरब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण भी सम्मिलित है।
88.46 करोड़ की लागत से फुलवरिया फोरलेन के समपार चार पर पुल का निर्माण।
62.21 करोड़ रुपये की लागत से समपार पांच पर पुल का निर्माण।
34.65 करोड़ की लागत से वरुणा नदी पर पुल निर्माण
36 करोड़ रुपये की लागत से लहरतारा फुलवरिया जेपी मेहता इंटर कॉलेज से वाया सेंट्रल जेल रोड से शिवपुर मार्ग पर 5.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी सम्मिलित है।
इस इनर रिंग रोड के बनने से वाराणसी के नगरीय यातायात को अत्यंत सुविधा मिलने वाली है।
5. वाराणसी के पूर्ण हो रही विकास परियोजनाओं की सूची में पांचवें नंबर पर है वाराणसी का पहला स्मार्ट फ्लाईओवर जो की चौकाघाट लहरतारा पुल पर बन रहा है।
वाराणसी के चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे के भाग की सूरत बदलने के लिए। ट्रैफिक सर्कुलेटेड स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यातायात के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है। जिसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग , ट्रैफिक साइनेज, मेडिया यू – टर्न तथा व्यवस्थित ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा पार्किंग बेज आदि का विकास हो रहा है। यहां प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन, छोटी दुकानें व कियोस्क आदि लगाए जाएंगे। जिससे निर्माण के पश्चात रखरखाव सुलभ हो सके।
बता दें की इस परियोजना के अंतर्गत फ्लाईओवर के लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में मार्डन शेल्टर होम, फूड कोर्ट और ग्रीन एरिया का निर्माण भी होगा जिससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही अव्यवस्थित यातायात को भी पटरी पर लाया जाएगा। तथा अर्बन प्लेसमेकिंग और ट्रैफिक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत यहां कार्य आरंभ भी करवा दिया गया है।
लगभग दो किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बनारसी खानपान से लेकर पार्किंग व वेटिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही फ्लाईओवर के दोनों छोर की दीवारों को काशी के धर्म, कला और संस्कृति का अनुसरण कराने वाली कलाकृतियों से संवारा गया है।
Also Read
विंध्याचल मंदिर का मार्ग अब गलियों से नहीं सीधा हाईवे से
अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण में चौथे चरण की चल रही है तयारी
इस वीडियो में बताए गए इन सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी हमारे चैनल पर ही उपलब्ध है तथा उनके लिंक नीचे डिस्क्रिपशन में दिए गए हैं।
मित्रों उपरोक्त वाराणसी के मुख्य परियोजनाओं की जानकारी पसंद आए हो कमेंट बाॅक्स में हर हर महादेव लिखें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें: