चोरी छिपे PM मोदी की वाराणसी को मिली बड़ी सौगात – Varanasi Inner Ring Road

Getting your Trinity Audio player ready...

Varanasi : विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी नित्य विकास पथ पर अग्रसर है। परंतु प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इसबार काशी वासियों को मिली है चोरी छिपे एक बहुत बड़ी सौगात जिसकी प्रतीक्षा वाराणसी को कई दशकों से थी।

Shivpur Phulwariya Fourlane Project
Shivpur Phulwariya Fourlane Project

Varanasi Inner Ring Road : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर का विकास करने एवं इस विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर को स्मार्ट सिटी में परिवर्तित करने के लिए नगर में कई विकास परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसकी जानकारी हम आपतक पहुंचाते रहते हैं।

सबसे पहले आपको वाराणसी परिक्षेत्र से परिचित कराते हुए बता दें की वाराणसी तीन नदियों के तटों पर बसा हुआ एक नगर है जिसमें की गंगा एवं वरुणा मुख्य हैं।

समय के साथ नगर की बढ़ती जनसंख्या से ट्रांस वरूणा अर्थात वरूणा पार एवं सिस वरूणा अर्थात मुख्य नगर के मध्य यातायात की समस्या बनी।

Read Also
खुशखबरी : प्रयागराज रोपवे परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार

CM योगी की नई ताकत बनेगा Ganga Expressway

जिसके निवारण हेतु वाराणसी के सांसद व देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना का शिलान्यास 25 जून वर्ष 2018 को किया गया था एवं जिसकी की निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि पूर्व निर्धारित किया गया था 31 दिसंबर 2020, परंतु प्रोजेक्ट में रेलवे प्रशासन की ओर से हुई विलंभ व इस स्थान पर रह रहे लोगों के विस्थापन के कारण एवं प्रोजेक्ट में परिवर्तन से इस प्रोजेक्ट का निर्माण पूर्ण होने में विलंब हुआ।

इस शिवपुर फुलवरिया फोरलेन मार्ग परियोजना की अधिक जानकारी देने हेतु बता दें कि इनर रिंग रोड प्रोजेक्ट की लागत लगभग 400 करोड़ रुपये जिसमें की 5.33 अर्थात लगभग सवा पाँच किलोमीटर लंबे फोरलेन रोड का निर्माण किया गया है।

Varanasi Inner Ring Road
Varanasi Inner Ring Road

इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना (Shivpur Phulwariya Fourlane Road Project) में पहले 2 ROB व एक वरूणा नदी पर पुल का निर्माण होना था परंतु इस परियोजना में समय व आवश्यकता की मांग के अनुरूप एक और फ्लाईओवर के निर्माण को जोड़ा गया है। जिनके निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग अर्थात PWD एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम मिलकर किए हैं।

हम आपको इस प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन चारो पुलों की भी विस्तृत जानकारी देते हैं। बता दें की वाराणसी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना को अब शिवपुर लहरतारा फोरलेन कहना चाहिए क्योंकि अब यह मार्ग लहरतारा का मुख्य मार्ग GT Road को पार करते हुए भीतर में उतर रहा है और इस फ्लाईओवर पर निर्माण पूर्ण हो चुका है। बता दें कि इस परियोजना में इस फ्लाईओवर को बाद में परियोजना में परिवर्तन स्वरूप जोड़ा गया था।

Read Also
वाराणसी के विकास को मिली नई संजीवनी – Kashi Railway Station Redevelopment

एशिया की पहली वाराणसी अर्बन रोपवे परियोजना पर आई बड़ी खुशखबरी

इसपर अधिक जानकारी हेतु बता दें कि लहरतारा से शिवपुर को जोड़ने वाली मार्ग में से एक लेन का रैंप लहरतारा चौराहे से पहले और दो लेन लहरतारा चौराहे से पार उतरेगी। बौलिया तिराहे से भी इसी फोरलेन की दो लेन जुड़ रही है। तथा इस नवीन फ्लाईओवर की लागत 26 करोड़ रुपये है।

लहरतारा चौराहे के पार उतरने वाली दो लेन के लिए फ्लाईओवर कार्य पर अब ढलान का कार्य संचालित है जिसमें अधिकांश पूर्ण हो चुका है। वास्तव में, जेपी मेहता इंटर कॉलेज से लहरतारा के मध्य बनने वाली फोरलेन सड़क लहरतारा चौराहे से पहले ही समाप्त होनी थी। परंतु अब यह चौराहे के उसपार उतर रही है। इसके कारण से शिवपुर से आरंभ होने वाली इस फोरलेन मार्ग का समापन पांच लेन से होगा। जिसमें अब केवल एक अंतिम लेन का निर्माण कार्य संचालित है।

Shivpur Fulwariya Fourlane Project
Shivpur Fulwariya Fourlane Project

आपको जानकारी के लिए बता दें की यह स्थान है रेलवे का क्राॅसिंग संख्या 4 एवं इसी स्थान पर इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना का महत्वपूर्ण ROB का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जो लंबे समय से अटका हुआ था। दोनों ओर की चढ़ाई व ढलाई का निर्माण भी इस ROB का हो चुका है। यह लगभग 2 वर्षों से लंबित था। परन्तु जैसा कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं अब निर्माण कार्य के पश्चात कुछ एक स्थान पर फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

आपको इस क्राॅसिंग संख्या 4 के ROB के बारे में अधिक जानकारी के लिए बता दें की इस पुल की लंबाई 627 मीटर है जिसका निर्माण कार्य भी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने ही किया है एवं इस पुल के निर्माण की लागत है अब लगभग 90 करोड़ रुपये एवं इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था 1 अप्रैल 2018 को तथा इसके निर्माण कार्य के पूर्ण होने की निर्धारित तिथि थी 31 दिसंबर 2021 जो अब पूर्ण होने के पश्चात यातायात को समर्पित है।

Read Also
विकास की नई धुरी बनेगी PM मोदी की काशी

शुरू हुआ श्री राम की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण

बता दें कि इस ROB की एक विशेषता यह है कि इसका निर्माण अंग्रेजी के अक्षर ‘वाई’ के आकार का है। इस फोरलेन आरओबी एक उत्तरी छोर फुलवरिया गांव की ओर उतरेगा तो दक्षिण छोर दो स्थानों पर, एक लहरतारा चौराहा तो दूसरा बौलिया चौराहा के पहले उतर रहा है। दक्षिण का दोनों छोर वन-वे होगा। एक से वाहन आरओबी पर चढ़ेंगे तो दूसरे से उतरेंगे। इसकी संरचना आपको चौंकाने पर विवश कर देगी तथा इसपर चलना भी उतना ही आश्चर्य करने वाला है।

अब हम इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना के दूसरे ROB अर्थात रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की अधिक जानकारी के लिए बता दें की 643 मीटर लंबे इस ROB का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत से कर रही है। जिसमें की एक ओर का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे ओर का कार्य भी अंतिम चरण में है।

Varanasi Inner Ring Road
Varanasi Inner Ring Road

यह ROB रेलवे के क्राॅसिंग संख्या 5C पर स्थित है एवं इस ROB का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था 1 मार्च 2019 को तथा इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि थी 31 दिसंबर 2021 अर्थात इसकी भी देय तिथि बीत चुकी है।

अब आपको इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना में सम्मिलित वरूणा नदी पर बने पुल की जानकारी देते हैं जो सेंट्रल जेल के पिछे इमलिया घाट पर बन चुका है।

जी हां इस परियोजना में यह एक ऐसा पुल है जिसका निर्माण पूर्ण होने के पश्चात पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है। आपको हम इस वरूणा नदी पर निर्मित पुल पर राईड करते हुए इसके वर्तमान स्वरूप एवं परिस्थिति का अवलोकन करवा रहे हैं।

Read Also अयोध्या श्री राम मंदिर का हुआ 70% निर्माण कार्य पूर्ण

आपको बता दें की इस पुल के निर्माण की लागत है लगभग 35 करोड़ रुपये एवं इस पुल की लंबाई लगभग 100 मीटर है। यह वरूणा पूल आगे चलकर सेंट्रल जेल रोड पर मिल जाता है और यहां से एक ओर जेपी मेहता कॉलेज से होते हुए आप कचहरी की ओर निकल जाएंगे तथा दूसरी ओर का यह मार्ग आपको सीधा शिवपुर पर संत अतुलानंद विद्यालय के समीप चौक पर मिला देगा। इस मार्ग का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है।

यह भी बता दें कि फुलवरिया फोरलेन में सड़क की लंबाई- 5.3 किमी है जिसके निर्माण की लागत 60 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस परियोजना में अवरोध स्वरूप मार्ग पर कई स्थानों पर मकान आदि भी थे एवं सेंट्रल जेल कर्मियों के आवास भी सड़क चौड़ीकरण में बाधा पहुंचा रहे थे जिन्हें हटवाया गया है तथा उसपर भी 110 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।

Shivpur Phulwariya Fourlane Project
Shivpur Phulwariya Fourlane Project

इस फोरलेन के आरंभ होने से बाबतपुर और वरुणा पार जाने वाले वाहन बीएचयू, मंडुवाडीह, चांदपुर, हाईवे या प्रयागराज रूट से जाएंगे। उन्हें चौकाघाट आने की आवश्यकता नहीं होगी। बीएचयू, मंडुआडीह, चांदपुर, मोहनसराय, लहरतारा से वरुणा पार जाने वाले वाहन भी फोरलेन रूट को ले सकेंगे। इससे चौकाघाट पर वाहनों का भार कम हो जाएगा।

यही नहीं फुलवरिया फोरलेन के आरंभ होने के पश्चात लहरतारा, मंडुआडीह मार्ग पर प्रयागराज रूट के वाहनों का भार बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त शिवपुर चुंगी, जेपी मेहता रोड और सर्किट हाउस के पास भी वाहनों का भार बढ़ेगा। इस प्रकार की समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग की ओर से तैयारियों को आरंभ करा दिया गया है। मंडुआडीह रोड के फ्लाईओवर के उतरने वाले स्थान और बौलिया चौराहे के पास फ्लाईओवर के अप्रोच रोड पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी है।

Read Also
Exclusive: PM मोदी ने काशी को दी विश्व के सबसे लम्बी रिवर क्रूज़ Ganga Vilas की सौगात

कुल मिलाकर कहें तो नगर को यातायात समस्या से मुक्ति प्रदान करने के लिए नया मार्ग शीघ्र ही खुलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर महीने में अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात प्रदान कर सकते हैं। इसमें फुलवरिया फोरलेन बनकर तैयार हो गया है। इस परियोजना का लक्ष्य 31 अगस्त तक पूरा करने का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन के लोकार्पण के समय लहरतारा से बीएचयू के बीच कई छोटे फ्लाईओवर का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसमें मंडुवाड़ीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर, नरिया और बीएचयू सिंहद्वार पर फ्लाईओवर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इस स्टेडियम की कार्यदायी संस्था का चयन भी हो चुका है। जिसकी जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध है।

International Cricket Stadium Varanasi
International Cricket Stadium

महत्वपूर्ण है कि इस शिवपुर-फुलवरिया फोरलेन परियोजना के पूर्ण हो जाने से लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने का समय 45 मिनट से घटकर मात्र 10 मिनट का ही रह गया है। जिससे जाम से मुक्ति के साथ ही समय और पैसा दोनों बचेगा।

मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई वाराणसी के इनर रिंग रोड प्रोजेक्ट की जानकारी पसंद आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *