PM मोदी की काशी को नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बड़ी सौगात- सम्पूर्ण जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

धर्म आध्यात्म व कला संगीत की रूप में विख्यात विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी में खेल को भी मिलेगा उचित स्थान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (New International Cricket Stadium Varanasi) के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त।

मित्रों हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने देश की आधारभूत संरचना को नवीन जीवन प्रदान करने के लिए कितना कार्य किया है, तथा यदि वाराणसी के संदर्भ में बात करी जाए तो विगत 8 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। यह हमें बताने की भी आवश्यकता नहीं है यदि आप 2014 से पहले कभी वाराणसी आए होंगे और अब पिछले एक वर्ष में आए होंगे तो अंतर स्पष्ट हो जाता है। जिसके लिए नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस्, हाॅस्पिटल, पार्कों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का पुरस्कार, माॅडल घाट का निर्माण, स्वक्षता का ध्यान, जन सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था आदि पर अनेक कार्य हुए हैं तथा यह निरंतर जारी भी हैं।

New International Cricket Stadium
Cricket Stadium

इसी क्रम में नगर की एक और कमी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थी अब वह भी पूरी होने वाली है। जी हां वाराणसी के पास शीघ्र ही अपना एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी होगा।

आइए अब हम आपको इस बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना की जानकारी देते हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी वाराणसी में जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनना है उसके लिए भूमि का स्थान अब चयनित हो चुका है।

वाराणसी का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब के निकट गंजारी नामक स्थान पर बनेगा। तथा यह स्थान रिंग रोड फेज़ 2 के किनारे स्थित है एवं यह स्थान वाराणसी प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के निकट भी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश को एक और विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है। जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अर्थात UPCA ने हर प्रकार से खाका तैयार कर लिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को बड़ा स्वप्न शिघ्र ही पूरा होता दिखाई दे रहा है। वहीं देश के अलग-अलग राज्य क्रिकेट संघों की प्रकार से अब यूपीसीए के पास भी अपना क्रिकेट स्टेडियम होगा।

Also Read
PM मोदी की काशी में बनेगा एशिया का पहला सुपर रनवे

अद्भुत हो रहा है अयोध्या में श्री राम कुञ्ज का निर्माण

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में इकाना स्टेडियम तो है, परंतु ये यूपीसीए का नहीं है। ग्रीन पार्क राज्य सरकार का है। जिसे यूपीसीए ने सरकार से लीज पर ले रखा है परंतु, अब यूपीसीए का भी हर राज्य की इकाई की प्रकार से अपना भी अलग स्टेडियम होगा, जो वाराणसी में लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत से (Varanasi Cricket Stadium) बनने जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भूमि उपलब्ध करा रही है।

वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की विशेषताओं की जानकारी देने हेतु बता दें कि भारत में क्रिकेट को सबसे अधिक देखा और पसंद किया जाता है। इसलिए अधिक संख्या में फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर दिखाई देते हैं। जिसके कारण से स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में बनने जा रहे स्टेडियम की क्षमता 30 से 35 हजार दर्शकों की बताई जा रही है। जहां इतने सारे दर्शक सरलता से मैच का आनंद उठा सकते हैं।

वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से जुड़ी जानकारी देने हेतु बता दें कि इसका निर्माण UPCA कराएगी। जिसमें बीसीसीआई उनकी सहायता भी कर सकती है। वैसे भी पीएम मोदी समय-समय पर खिलाडियों को खेल के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ऐसे में वाराणसी में बनने जा रहा स्टेडियम फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Ganjari Stadium Varanasi
Ganjari Varanasi

जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई हर राज्य के क्रिकेट संघ को 80-90 करोड़ रुपये स्टेडियम के निर्माण पर सब्सिडी देती है। जिसके अंतर्गत यूपीसीए को भी बीसीसीआई की ओर से इतनी रकम दी जा सकती है।

आपको हम इस स्थान पर भूमि अधिग्रहण से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु बता दें कि वाराणसी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए राजातालाब के गंजारी गांव में भूमि की क्रय विक्रय और एग्रीमेंट पर वाराणसी जिलाधिकारी ने जून माह से ही हर प्रकार से रोक लगा दी है।

बता दें कि बीसीसीआई के सहयोग से प्रदेश सरकार तीसरे वर्ल्ड क्लास स्टेडियम को काशी में बनाने की तैयारी में है। जिला प्रशासन की ओर से चार स्थानों पर जमीन का निरीक्षण पिछले दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया था। तथा प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के बजट में 95 करोड़ रुपये इस क्रिकेट स्टेडियम के लिए जारी किए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार की भूमि पर बीसीसीआई वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने की तैयारी में है।

सबसे महत्वपूर्ण है कि तहसील राजातालाब के गंजारी गांव में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाना तय है। इसके लिए आवश्यक 25 एकड़ भूमि जुटाने के लिए प्रशासन ने पहल आरंभ भी कर दी है। राजस्व दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इसके लिए 1950 के दस्तावेजों को राजस्व की टीम सूक्ष्मता से निरीक्षण कर रही है।

Also Read
CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट अपने सुपर स्पीड में

PM मोदी की काशी को मिला नया स्वर्णिम महादेव धाम

बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार को ही करनी है। इसी लिए योगी सरकार ने बजट में 95 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया है। राजस्व दस्तावेजों में पहले से गंजारी गांव में लगभग 14 एकड़ सरकारी भूमि है। शेष भूमि काश्तकारों से क्रय करनी है। अर्थात जिला प्रशासन को 14 एकड़ के अतिरिक्त शेष आवश्यक लगभग 11 एकड़ भूमि को क्रय करना पड़ेगा।

जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अशोक कुमार वर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश जमींदारी और भूमि व्यवस्था अधिनियम में 1950 के दस्तावेज को ही आधार माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी 1950 को ही आधार माना है। ऐसे में किसी भी योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि पता लगा लिया जाए कि जिस भूमि को अधिग्रहीत या क्रय किय जा रहा है उसकी 1950 में नवैयत क्या थी।

आपको हम यह भी बता दें कि इस गंजारी गांव में जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने की बात हुई है तथा तहसील व जिला प्रशासन की टीम कई बार दौरा भी कर चुकी है। तो जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं उनमें खलबली मची हुई है।

मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में हर हर महादेव अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *