अयोध्या में तैयार हुआ रामलाला मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तो हो ही रहा है, परंतु इसी के साथ अयोध्या में एक और रामलला मंदिर बन रहा तथा इस रामलला मंदिर (Ayodhya RamLala Mandir) का उद्घाटन अगले माह स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं।

मित्रों आपको यह तो पता होगा की अयोध्याजी की पावन धरा पर भगवान श्री राम चंद्र के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसकी जानकारी हम आपको समय समय देते रहते हैं परंतु राम जन्मभूमि पर ही एक और अद्भुत मंदिर का निर्माण भी हो रहा है जिसके बारे में आपको हमनें पहले भी बताया था। आज हम आपके लिए इस अद्भुत दक्षिण शैली में बने श्री रामलला देवस्थानम मंदिर की संपूर्ण जानकारी व ग्राउंड रिपोर्ट लेकर के आए हैं।

Ramlala mandir

रामजन्मभूमि पर जहां उत्तर भारत की पहचान श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण कला नागर शैली में हो रहा है वहीं रामजन्मभूमि के कुछ ही दूरी पर दक्षिण भारत की प्रतिनिधि करने वाला मंदिर निर्माण कला द्रविड़ शैली में मंदिर निर्माण अंतिम स्पर्श पा रहा है। राम मंदिर के साथ उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत का सांस्कृतिक जुड़ाव परिपुष्ट हो रहा है।

बता दें की इस मंदिर का नाम श्रीरामलला देवस्थानम है और इसका निर्माण प्रख्यात कथाव्यास एवं रामानुजीय परंपरा के शीर्ष आचार्य जगद्गुरु डॉ. राघवाचार्य करा रहे हैं। उन्होंने तीन वर्ष पूर्व लगभग एक एकड़ परिसर में रामलला देवस्थानम का शिलान्यास रामलला की विशेष प्रार्थना के साथ किया कि देवस्थानम का निर्माण पूर्ण होते-होते रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा और आज न केवल देवस्थानम का निर्माण पूर्ण होने को है, अपितु डा. राघवाचार्य की विशेष प्रार्थना भी फलीभूत हो उठी है।

मंदिर के संकलना की जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2009 में स्वामीजी ने दक्षिण भारत की यात्रा की। वहां के मंदिरों में की जानेवाली पूजा विधि को देखकर उन्होंने संकल्प लिया कि इसी प्रकार की नारदपांचरात्रआगम विधि से वैदिक पूजा एवं उत्सव विधान श्रीरामललासदन में हो। दक्षिण के मंदिरों के सदृश्य एक अद्भुत देवस्थान अयोध्या में भी हो, जोकि गोपुर, शिखर तथा मंडप से सुशोभित हो। 15000 SF में नवीन मंदिर के निर्माण कार्य हुआ है।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की मंदिर का उद्घाटन आगामी ४ जून पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से कराने की योजना है।

Ramlala Mandir

जानकारी के लिए बता दें की द्रविड़ परंपरा में मंदिर को दिव्य देश कहा जाता है और स्थापत्य की शास्त्रीयता के अनुरूप दिव्य देश में गर्भगृह, अर्द्ध मंडप, पूर्ण मंडप, गोपुरम, राज गोपुरम, गरुड़ स्तंभ एवं बलि पीठ के रूप में मुख्यतया सात प्रखंड होते हैं और रामलला देवस्थानम का यह मंदिर इन सभी प्रखंडों से संयोजित है। राज गोपुरम अर्थात मंदिर का सिंहद्वार भव्यता और कला का शानदार उदाहरण है। राज गोपुरम पांच तल का है। प्रत्येक तल जय-विजय की प्रतिमा से सज्जित है और संपूर्ण राज गोपुरम अनेक शिखरों-श्रेणियों के साथ भगवान के सभी 24 अवतारों तथा अनेकानेक वैैदिक एवं रामायणकालीन देव प्रतिमाओं से सूसज्जित हैं।

हालांकि अकेले 55 फीट ऊंचा पूर्वाभिमुख राज गोपुरम ही नहीं शेष गोपुरम व मंदिर का गर्भगृह आदि भी बन चुका है। देवस्थानम मंदिर को अंतिम स्पर्श दिए जाने के साथ ही आस्था विसर्जित होने लगी है। दिव्य देश के समानांतर समुचित सुविधा युक्त स्वतंत्र आवासीय प्रखंड भी है, जिसमें अर्चकों एवं उनके सहयोगियों सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालु आश्रय भी पा सकेंगे। इस भवन की अधिक जानकारी के लिए का हम आपको दोनों तलों व सभी कमरों की वास्तविक दृश्य दिखा रहे हैं तथा यहाँ की वर्तमान परिस्थिति का अवलोकन भी करवा रहे हैं जिससे की आप देख सकते हैं कि यहाँ पर कई सारे कमरे भी बने हैं तथा लिफ्ट आदि भी हैं।

Also Read

अयोध्या का सरयू रिवर फ्रंट हुआ तैयार, बनेगी राम नगरी की नई पहचान

काशीवासियों को खुशखबरी, वाराणसी रोपवे परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार

बता दें की इस भवन के तल प्रकोष्ठ में पाठशाला, भोजनशाला, विद्यार्थियों के लिये पांच कक्ष हैं। एक कक्ष विशिष्ट अतिथियों के लिये होगा। पहली मंजिल पर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग समूह कक्ष होंगे। यहाँ पर कुल सात अतिथि कक्षों का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त एक पारिवारिक कक्ष है। अतिथीगृह सभी आधुनिक सुविधाओं से सज्ज होगा।
अब इसके पश्चात आपको हम मुख्य मंदिर के ऊपरी भाग को दिखाते हुए बता दें की यह सभी कार्य दक्षिण भारत की वास्तुकला जिसे की द्रविड़ शैली भी कहते हैं उसी में हुआ है। जिसके निकटतम दृष्य आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हैं।

वहीं यदि इस अद्भुत मंदिर के निर्माण की लागत की जानकारी दें तो बता दें की प्राप्त जानकारी अनुसार इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत है एवं आप यदि मंदिर के निर्माण अथवा ट्रस्ट द्वारा संचालित किसी भी कार्य के लिए अपना योगदान करना चाहें तो आप ट्रस्ट के वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं जिसका लिंक वीडियो के डिस्कक्रिप्शन में उपलब्ध है।
कहते हैं कि उत्तर एवं दक्षिण का सांस्कृतिक संबंध आत्मा और परमात्मा की तरह अविच्छिन्न है। उत्तर में भगवान का जन्म हुआ और दक्षिण में भक्ति का। भक्ति भगवान बिना नहीं रह सकती और भगवान भक्ति के बिना नहीं रह सकते।

Animated Version

अब यदि हम आपको इस मंदिर से जुड़ी मान्यता की जानकारी दें तो बता दें की पारंपरिक मान्यता के अनुसार जिस स्थल पर रामलला देवस्थानम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वहाँ पर गुरु वशिष्ठ ने श्रीराम सहित चारो भाइयों का नामकरण संस्कार किया था। इस कारण से यह स्थान महत्वपूर्ण है।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की श्रीविग्रह की प्राणप्रतिष्ठानंतर मंदिर में दाक्षिणात्य पद्धति से सभी उत्सव मनाये जायेंगे, जिसमें भगवान की रथयात्रा, पालकी व ब्रह्मोत्सव आदि सम्मिलित हैं। वसंतमंडपम् में प्रमुख उत्सवों के समय भगवान की उत्सवमूर्ति विराजित होगी। यज्ञशाला में विधिवत यज्ञादि होंगे। उत्सव के समय दक्षिण भारतीय वादकों के लिए भी स्वतंत्र मंडपम् नियोजित है।

Also Read
उद्घाटन को सज्ज है उज्जैन का श्री महाकाल धाम कॉरिडोर

अयोध्या के राम मंदिर मार्ग चौड़ीकरण परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार

मंदिर का निर्माता की जानकारी के लिए बता दें की यह विशेष कार्य श्री रामलला देवस्थानम ट्रस्ट, अयोध्या के द्वारा संचालित है तथा इनके द्वारा अयोध्या स्थित कई और मंदिर और मठ कार्यरत है। इनका प्रमुख उद्देश्य है प्राचीन और सांस्कृतिक सनातन धर्म से समाज को परिचित करवाना। अपना समाज वेदों के बताये हुए धर्म के मार्ग पर चले, जिस से उन्हें मिले हुवे मानव का जन्म सार्थक हो।

मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई श्री रामलला देवस्थानम मंदिर के निर्माण कार्य की विशेष जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *