अयोध्या एयरपोर्ट ने पकड़ी रफ़्तार, राम भक्तों को शीघ्र ही मिलेगी दोहरी खुशी

Getting your Trinity Audio player ready...

अब से ठीक 2 वर्षों पश्चात दिसंबर 2023 में राम भक्तों के लिए दोहरी खुशी मिलने वाली है। दिसंबर 2023 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालु रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे.श तथा इसी के साथ उस समय तक अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का भी संचालन भी आरंभ हो जाएगा।

जैसा की हम सभी जानते हैं कि अयोध्याजी की पावन धरा पर भगवान श्री राम चंद्र के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित है। तथा अब वह दिन दूर नहीं, जब देश विदेश से लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में सीधे हवाई मार्ग से भी आ सकेंगे।

बता दें की नवंबर 2020 में अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा कर दिया गया था। तब से इस एयरपोर्ट के लिए एक एक करके clearance लेने व शेष भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने गति पकड़ रखी है।

Also Read
PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट और हिन्दू धर्म के प्रमुख आस्था केंद्र काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की Exclusive Ground Report

किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है PM मोदी के वाराणसी में बना बनारस रेलवे स्टेशन

बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा को अयोध्या के राजकीय हवाई पट्टी से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में परिवर्तित करने के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। जिसके लिए धन स्वीकृति व भूमि अधिग्रहण कार्य संचालित है। जिसके अंतर्गत वर्तमान समय तक इसमें से 182 एकड़ जमीन पहले से ही हवाई पट्टी के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, जबकि अभी तक 403 एकड़ भूमि किसानों से क्रय किया जा चुका है। शेष 46 एकड़ भूमि किसानों से लेने के लिए राजस्व विभाग वार्ता कर रहा है। वहीं 114 एकड़ भूमि सार्वजनिक तौर पर भू अभिलेखों में दर्ज है, जिसको प्रस्ताव के माध्यम से जिलाधिकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे सकते हैं। हालांकि इसका प्रस्ताव अभी तक उन्हें नहीं भेजा गया है।

बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फोकस धार्मिक पर्यटन पर बढ़ता ही जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सितंबर की कैबिनेट बैठक में रामनगरी अयोध्या में एयरपोर्ट का व्यापक विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि मिलने की प्रक्रिया पर मुहर भी लग गई है।

इस प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी के लिए बता दें की अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डे के निर्माण का दायित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अर्थात एयरपोर्ट आथोरिटी आॅफ इण्डिया के पास है। जिसने बीते मार्च के महीने में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की संधि 242 करोड़ रुपये में की है। अर्थात भूमि अधिग्रहण को छोड़कर एयरपोर्ट का निर्माण 242 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। सरल शब्दों में कहें तो अयोध्या एयरपोर्ट के लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी तथा निर्माण एयरपोर्ट आथोरिटी आॅफ इण्डिया करेगी।

बता दें की अयोध्या का राजकीय हवाई पट्टी की पुरानी लंबाई 1500 मीटर की है जिसे की 2000 से 2500 मीटर लंबा किया जाना है व अत्याधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल के भवन का निर्माण भी किया जाना है। अर्थात 2 किलोमीटर से अधिक लंबा होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डे का रनवे। तथा भविष्य में इसे 3 किलोमीटर तक लिया जाना है।

Also Read
Exclusive: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी भव्य बन रहा है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर

अब और मजबूत होगी अयोध्या राम मंदिर की नींव

अब यदि आपको इसके लोकेशन की जानकारी दें तो बता दें की यह एयरपोर्ट एनएच-27 और एनच-330 के मध्य सुल्तानपुर नाका के पास स्थित है तथा अयोध्या श्री राम के मुख्य मंदिर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इसी राजकीय हवाई पट्टी को आधुनिक एयरपोर्ट का रूप दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त आपको बता दें की एयरपोर्ट आथोरिटी आॅफ इण्डिया ने पूर्व में ही प्री-फिजिबिलटी स्टडी पूरी कर ली है। इसके अनुसार राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उपलब्ध कराएगी। तथा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 525 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

यही नहीं अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा को पहले चरण में एयरबस के ए321 अर्थात लगभग 200 यात्रीयों की क्षमता वाले प्लेन तथा दूसरे चरण में बोइंग के बी777.300 अर्थात 550 यात्रीयों की क्षमता वाले श्रेणी के विमानों का संचालन आरंभ किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें की 5 अप्रैल 2020 को दोबारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी एवं इसके अनुसार भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात देश विदेश से भविष्य में रामनगरी में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के प्रतिवर्ष आने की संभावना है तथा यात्रियों की इन संभावित वृद्धि के अनुरूप प्रदेश सरकार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से बड़े वायुयानों की उड़ान के लिए एयरपोर्ट को विकसित करवा रही है।

Also Read
खुशखबरी: गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट को मिला अप्रूवल, सीएम योगी ने दी बधाई

गंगा एक्सप्रेसवे ने पकड़ी रफ्तार, हुआ निर्माण कंपनियों का चयन

अब यदि अयोध्या के इस एयरपोर्ट की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दें तो आपको बता दें की उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के पश्चात इस कार्य में और तेजी आई है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हवाई जहाज के रनवे व टर्मिनल भवन के निर्माण की निगरानी के लिए अभियांत्रिकी के सहायक महाप्रबंधक की नियुक्ति भी कर दी है। इसके अतिरिक्त कार्य करने के लिए दो सिविल इंजीनियरों की नियुक्ति भी हो चुकी है।

यही नहीं उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण लिए भूमि अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा हो गया है। अति शीघ्र अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास होगा। अयोध्या एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। उन्होंने कहा है कि इसका शिलान्यास इस महीने के अंत या जनवरी 2022 की आरंभ में कराया जाएग।

इस संबंध में अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि दिसंबर 2023 में भव्य और दिव्य राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। साथ यह प्रयास है कि उस समय तक अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का भी संचालन आरंभ हो जाए, जिससे देश के दूरदराज स्थानों और विदेश से आकर दर्शनार्थी रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण यह है कि 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है। इसलिए चुनाव की अधिसूचना के पहले यूपी की योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास कराएगी।

जिस प्रकार से श्री राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूर्ण करके उद्घाटन कर दिया जाएगा एवं इसके पश्चात मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जो 2025 में पूरी होगी। ठीक उसी प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का संचालन भी दिसंबर 2023 तक आरंभ हो जाएगा। इसके विस्तार के दूसरे चरण पर कार्य होता रहेगा। पहले चरण में हल्के विमानों का ही संचालन आरंभ होगा। इसके अंतर्गत रनवे की लंबाई 3125 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर रखी जाएगी। अगले चरण में बड़े विमान यहां से उड़ान भर सकें, इस पर काम होगा।

ज्ञातव्य है कि हाल में ही नोएडा में एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर चुके हैं। इसके साथ ही कुशीनगर में एयरपोर्ट टर्मिनल लोकार्पण भी कर चुके हैं। तथा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

महत्वपूर्ण है कि सीएम योगी ने सत्ता में आने के पश्चात ही अयोध्या के चहुंमुखी विकास के लिए रणनीति बनाना आरंभ कर दिया था। जिसमें की अयोध्या का श्री राम मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राम मंदिर मार्ग निर्माण, नगर की आधारभूत संरचना को संवारने व विश्वस्तरीय सड़कों के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण करा रही है।

महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने से अयोध्या के साथ इसके आस-पास के पर्यटन स्थलों के विकास को भी पंख लगेंगे। तथा अयोध्या में देश-विदेश के यात्रीयों की सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित होगी।

मित्रों यदि वीडियो में दी हुई मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट की जानकारी आपको पसंद आई हो तो विडियो को लाईक कर कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *