काशी को अति शीघ्र मिलने वाली है नई पहचान
Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी के गंगा किनारे भव्य स्थल के रूप में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। जहाँ बनारसी स्वाद से लेकर बनारसी साड़ी और बनारसी हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट सभी कुछ एक ही स्थान पर होगा उपलब्ध।
पर्यटन की दृष्टि से पूरे उत्तर प्रदेश में द्वितीय एवं धार्मिक दृष्टि सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर काशी अर्थात वाराणसी में पर्यटक ऐसे तो पूरे वर्ष ही आते रहते हैं एवं वाराणसी में जिस स्थान पर सबसे अधिक पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं वह स्थान है गोदौलिया, जहाँ से काशी विश्वनाथ मंदिर एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
काशी के इस विशेष एवं हृदय स्थल के विशेष विकास के लिए वाराणसी के जन प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में, इस पूरे गोदौलिया परिक्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं जिनमें की गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन हो चुका है तथा गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट मार्ग को संवारा गया है व गौरव पथ का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा सबसे महत्वपूर्ण काशी विश्वनाथ काॅरिडोर के प्रथम चरण के उद्घाटन के पश्चात द्वितीय चरण पर भी कार्य संचालित है।
परंतु क्षेत्रीय स्थान के उचित प्रयोग एवं विकास की दृष्टि से दशाश्वमेध घाट किनारे एक और प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है जिसकी चरणबद्ध प्रारंभिक जानकारी हमने आपको पहले भी दिये हैं और आज हम आपको इसी क्रम में वाराणसी के इस टूरिस्ट प्लाजा की निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी व Exclusive दृश्य भी दिखाएंगे।
Also Read
वाराणसी के गंगा रिवरफ्रंट को मिली स्वीकृति- सिग्नेचर ब्रिज, मॉडल रोड और भी बहुत कुछ
अयोध्या के विकास ने पकड़ी रफ़्तार, ऐसे होगा अद्भुत कायाकल्प
बता दें की जहाँ पर वाराणसी टूरिस्ट प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है दशाश्वमेध घाट के पास, वहाँ पर 1980 के दशक में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स वीडीए अर्थात वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बनाना आरंभ किया था, परंतु ऐतिहासिक महत्व व घाटों के पास निर्माण और अन्य विवादों के कारण इस प्रोजेक्ट पर काम को रोक दिया गया था। और लंबी कानूनी प्रक्रिया में निर्णय आने व ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया अर्थात एएसआई की अनुमति मिलने के पश्चात अब इस स्थान पर नए आवश्यकता के अनुसार एक mordern टूरिस्ट प्लाजा का निर्माण हो रहा है।
अब यदि इस प्रोजेक्ट के अधिक जानकारी दें तो आपको बता दें की दशाश्वमेध घाट के पास दो दशक से अटके उस अर्द्धनिर्मित भवन को हटाकर के यहाँ पर टूरिस्ट प्लाजा का निर्माण हो रहा है एवं इस निर्माण कार्य में 49 प्रतिशत वीडीए व 51 प्रतिशत स्मार्ट सिटी की उत्तरदायीत्व है।
4 अक्टूबर वर्ष 2020 को इस स्थान पर भूमि पूजन व शिलान्यास स्वयं प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी ने किया था।
Also Read
PM मोदी की वाराणसी को मिला नव वर्ष का ज़बरदस्त उपहार
संगम नगरी को बड़ी सौगात, प्रयागराज रिंग रोड ने पकड़ी रफ़्तार
योजना के अनुसार, वीडीए ने अगस्त 2020 से ही निर्माण कार्य आरंभ कराया था एवं आपको बता दें की 24 अगस्त 2020 से इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2021 थी परंतु अभी यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
वीडीए अर्थात इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी ने निर्माण कार्य के लिए विधिवत टेंडर जारी किया और जुलाई 2020 में कार्यदायी एजेंसी भी सुनिश्चित कर दिया था एवं जो कम्पनी इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही है उसका नाम है चिन्मय कंस्ट्रक्शन कंपनी जो कि लखनऊ की है.
टूरिस्ट प्लाजा में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर हेल्प लाइन सेंटर के साथ पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
यदि इस प्रोजेक्ट की विशेषताओं की बात करें तो आपको बता दें की दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इस टूरिस्ट प्लाजा में 180 दुकानें बनेंगी। इसमें कुछ दुकानें स्थानीय दुकानदारों को भी मिलेंगी। टूरिस्ट प्लाजा में काशी विश्वनाथ मंदिर का कार्यालय भी खुलेगा। यहां से श्रद्धालु टिकट और प्रसाद ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त फूड कियोस्क, हेल्थ डेस्क एवं पर्यटक लाउंज जैसी सुविधाएं भी होंगी।
यही नहीं इस काम्प्लेक्स में बनारसी खान पान के साथ ही बनारसी पहनावा समेत वाराणसी की खास वस्तओं की दूकाने होंगी। दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में विस्थापित दुकानदारों को इस काम्प्लेक्स में समायोजित भी किया जाना है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की दशश्वमेध घाट की सीढ़ियां उतरने के ठीक पहले दशकों से बेकार पडी अर्धनिर्मित स्थान को योगी सरकार काम के लायक बना रही है। यहाँ तीन मंजिला काम्प्लेक्स बन रहा है। जिससे लगभग 200 लोगों को दुकान और सैकड़ों लोगो को रोजगार मिलेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के अनुसार इस तीन मंजिले काम्प्लेक्स के लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 68 अपर ग्राउंड फ्लोर पर 42 फूड कोर्ट के लिए आरक्षित होगा। बेसमेंट का पुनर्विकास करते हुए 72 दुकानों के प्रावधान के साथ अन्य प्रयोजन के लिए स्थल आरक्षित किया गया है।
महत्वपूर्ण है कि अब पर्यटकों को बनारस के मशहूर खान-पान के लिए नगर में भटकना नहीं पड़ेगा। पूड़ी कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई, लस्सी, मलइयो, और बनारसी पान सब एक ही स्थान पर मिलेगा। इसके अतिरिक्त आपको बनारसी साड़ी या बनारस का हैंडीक्राफ्ट जैसे लकड़ी का खिलौना, गुलाबी मीनाकारी, जरदोजी जैसी कोई भी वस्तु क्रय करना होगा तो वह सभी आपको यहाँ पर मिलेगी। तथा यहाँ पर पूजन सामग्रियों की भी दुकानें उपलब्ध रहेगी।
Also Read
अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के द्वितीय चरण में आई सबसे बड़ी खुशखबरी
Exclusive: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का द्वितीय चरण ले रहा है आकार
बता दें की काम्प्लेक्स में सीढ़ियों के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट एवं ऐस्कीलेटर का भी प्राविधान किया गया है। साथ ही सर्फेस डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत भूतल पर पर्यटकों के आराम से बैठने के लिए स्टोन फ़्लोरिंग एवं पाथवे भी बनाया जाएगा। साथी ही पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए हरियाली पार्क का भी प्रावधान है।
जानकारी के लिए बता दें की पूरे काम्प्लेक्स का निर्माण 3082.04 वर्गमीटर में हो रहा है। लोअर ग्राउंड फ्लोर 991.14 वर्गमीटर, अपर ग्राउण्ड फ्लोर 922.96 वर्गमीटर, प्रथम तल पर 922.96 वर्गमीटर क्षेत्रफल में है। इस परियोजना की कुल लागत रू. लगभग 26 करोड़ अनुमानित है। परियोजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्त पोषण के अन्तर्गत कराया जा रहा है।
अब यदि इस प्रोजेक्ट की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दें तो आपको बता दें की समग्र रूप से वर्तमान समय में स्थल पर लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कॉम्प्लेक्स को हेरिटेज लुक देने के लिए चुनार के गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में विकास के लिए संकल्पित है। इसकी छवि वाराणसी में देखने को मिल रही है। सरकार दशाश्वमेध घाट के पास दशकों से खाली पड़ी स्थान को मल्टीस्टोरी व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।
बता दें की अबतक विश्वनाथ मंदिर की तंग गलियों में पर्यटक घण्टों खरीददारी का भी आनंद लेते थे अब ऐसे में वीडीए ने एक प्लान तैयार किया है जिसमें दशाश्वमेध घाट पर तीन मंजिला काम्प्लेक्स बन रहा है, जिससे लगभग 200 लोगों को दुकान और सैकड़ो लोगो को रोज़गार मिलेगा। तथा यहाँ एक ही छत के नीचे पूरे बनारस की झलक मिलेगी।
महत्वपूर्ण है कि एक ओर इस परियोजना के मूर्तरूप लेने पर काशी में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की कड़ी में जहाँ एक और कड़ी जुड़ेगा, तो वही दूसरी ओर गंगा के किनारे एक अच्छी छवि भी निखरेगी। विगत कई वर्षों से अधूरे पड़े इस अर्धनिर्मित परियोजना स्थल के पूर्ण होने से गंगा किनारे आने वाले पर्यटकों एवं बाबा के भक्तों के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के रहने वाले लोगों को भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
मित्रों यदि उपरोक्त टूरिस्ट प्लाजा प्रोजेक्ट की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव अवश्य लिखें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें: