आ रहा है वाराणसी का Super Festival
Getting your Trinity Audio player ready...
|
काशी जिसके बारे में कहा जाता है यहाँ पर 7 वार और 12 त्योहार होते हैं, अर्थात हर एक दिन इस इतिहास से भी प्राचीन नगर में कोई ना कोई पर्व व त्यौहार मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में वाराणसी के त्योहारों की सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वो है हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल।
मित्रों जैसा की हम सभी जानते हैं कि वाराणसी अपने आप में एक धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण नगर है तथा दार्शनिक दृष्टि से भी इस नगर में प्रतिदिन लाखों लोग विश्व के इस प्राचीनतम जीवित नगर में आते हैं इसी कारण से वाराणसी उत्तर प्रदेश में आगरा के पश्चात सबसे अधिक पर्यटन के आगमन का साक्षी है। एवं कुछ विशेष पर्व पर तो यह संख्या नए रिकॉर्ड को भी स्थापित करती है जिनमें से एक है वाराणसी का विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली जब विश्व भर से यात्री वाराणसी के लिए प्रशासन करते हैं। तब तो मानो इस नगर में पैर रखने तक का स्थान नहीं रह जाता।
परंतु इस वर्ष की कार्तिक पूर्णिमा अथवा देव दीपावली कुछ अधिक ही विशेष होने वाली है क्योंकि वाराणसी में पहली बार वृहद स्तर पर हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जी हाँ, भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी का आकाशीय अवलोकन करने के लिए आप तैयार रहें क्योंकि यह अवसर आपको भी मिल सकता है।
बता दें की आने वाले 17 से 19 नवंबर तक गंगा महोत्सव का भव्य आयोजन वाराणसी में राजघाट के मंच पर होगा। एवं 19 नवंबर को गंगा के सभी 84 घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी की पहचान विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन होगा। इस अवसर पर गंगा के इस पार के सभी घाटों के साथ ही उस पार रेती पर भी कुल 7 लाख से अधिक दीये सजाए जाएंगे। तथा इन सब के अतिरिक्त 17, 18 व 19 नवंबर को हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का भी आयोजन होगा।
Also Read
देश के लिए मसाल बनेगी PM मोदी की वाराणसी
श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए अंतरिक्ष विज्ञान करेगा अद्वितीय निर्माण
बता दें की वाराणसी नगर के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंगा महोत्सव व देव दीपावली की तैयारियों को लेकर बीते मंगलवार को अपने मंडल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विशेष रूप से देव दीपावली के समयावधि में नगर की यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिए। देव दीपावली के दिन प्रातः होने वाली कार्तिक पूर्णिमा की नहान के समयावधि में भी गंगा नदी में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया। इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि देव दीपावली के समयावधि में गंगा नदी में नाविक अपनी पर क्षमता से अधिक किसी को न बैठाएं। वाराणसी कमिश्नर ने कहा कि जल पुलिस और एनडीआरएफ के अधिकारी देव दीपावली के समयावधि में गंगा नदी में नावों से बराबर पेट्रोलिंग करते रहें और लाउड हैलर से लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गंगा महोत्सव व देव दीपावली के अवसर पर घाटों पर सुरक्षा के समुचित व्यवस्था के लिए कहा है।
बता दें की वाराणसी में देव दीपावली सबसे बड़े पर्व में से एक है, इसलिए देव दीपावली पर्व पर पूरे नगर सहित गंगा घाटों पर भी समुचित सफाई व्यवस्था कराए जाने के साथ ही घाटों पर तिरंगा लाइटिंग कराए जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। काशी में होने वाले इस भव्य देव दीपावली का नगर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
अब यदि वाराणसी के हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल की अधिक जानकारी दें तो आपको बता दें की इस आयोजन में कुल 11 बैलून होंगे, जिसमें भारत के चार बैलून के अतिरिक्त यूके, पोलैंड व यूरोप सहित अन्य देशों के बैलून व उनके पायलट भी रहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल में प्रति दिन 500 लोगों को उड़ने की अनुमति होगी। हॉट एयर बैलून को उड़ान के लिए 15 किलोमीटर सर्किल को चिन्हित किया गया है, जिसमें 7 किलोमीटर की उड़ान अधिकतम 1000 फीट पर होगी। 19 नवंबर को सायंकाल गंगा उस पार रेती में हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। तीन दिनों तक पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी एयर बैलून रोमांच का आनंद ले सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें की इसके पहले भी वर्ष 2017 में हाॅट एयर बैलूंस वाराणसी में गंगा नदी किनारे उड़े थे परंतु वह सीमित था वही दूसरी ओर इस वर्ष यह एक फेस्टिवल के तौर पर होगा तो यह कहा जा सकता है कि वाराणसी का यह पसला हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल होगा।
अब हम यदि आपको इस वर्ष वाराणसी के हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल को आयोजित करने वाली कंपनी की जानकारी दें तो बता दें की उसका नाम है ई-फैक्टर कंपनी जिसको सौंपा गया है वाराणसी के हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल का दायित्व। इस कंपनी का कार्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा व राजस्थान के जयपुर में है। यह कंपनी लगभग 20 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रही है एवं इस कंपनी को सैकड़ों पदकों से सम्मानित भी किया जा चुका है।
Also Read
मुगलकाल में विलुप्त हुए विग्रहें भी बाबा धाम में होंगे स्थापित, PM मोदी शीघ्र करने वाले हैं उद्घाटन
PM मोदी ने वाराणसी को दी भारत की पहली सांस्कृतिक लाउन्ज की सौगात
बता दें की इस आयोजन में कुल 11 बैलून होंगे। जिसे भारत के चार व यूके, पोलैंड, यूरोप सहित अन्य देशों के पायलट उसे उड़ाएंगे। इस बैलून से प्रतिदिन पांच सौ लोग उड़ान भर सकेंगे। इसके उड़ान के लिए 15 किलोमीटर के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। तथा उड़ान की अधिकतम सीमा सात किलोमीटर या अधिकतम एक हजार फीट की होगी। यह आयोजन शाम को राजघाट के सामने रेत पर आयोजित होगा। वहीं सुबह में इसका आयोजन सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद स्टेडियम से किया जाएगा। इस आयोजन में तीन दिनों तक पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी बैलून एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे।
अर्थात शीघ्र ही काशी में बैलून फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। इसमें बैठ कर लोग उत्तर वाहिनी गंगा और ज्योतिर्लिंगाकार काशी की अद्भुत छटा देख पाएंगे। इस रोमांचक अनुभव के लिए पर्यटन विभाग बनारस में पहली बार तीन दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी कर रहा है। इसके लिए गुनगुनी धूप वाला नवंबर माह चुना गया है।
मित्रों यहाँ पर हम आपसे एक प्रश्न पूछना चाहेंगे की क्या आपने पहले कभी किसी हाॅट एयर बैलून में यात्रा अथवा कहें तो हाॅट एयर बैलून में उड़ने का अनुभव किया है? यदि हाँ तो कहाँ पर एवं नहीं तो क्या आप वाराणसी में होने वाले इस हाॅट एयर बैलूंस फेस्टिवल को लेकर रोमांचित व उत्सुक हैं? वह कमेंट बाॅक्स में लिखकर अवश्य बताएं। हम आपको इस संबंध में नवीन जानकारी आगे भी देते रहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें: