नाम बदलने के बाद अब रेलवे ने जारी किया अयोध्या कैंट स्टेशन का नया कोड

Getting your Trinity Audio player ready...

रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर अब नया स्टेशन अयोध्या कैंट होगा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने अयोध्या कैंट स्टेशन का कोड भी तय कर दिया है।

मंगलवार को क्रिस ने अयोध्या कैंट स्टेशन का कोड एवाइसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब तक फैजाबाद स्टेशन का स्टेशन कोड एफडी था। प्रदेश सरकार ने फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है। इसका आदेश भी शासन ने सोमवार को जारी कर दिया था। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के आदेश पर रेलवे ने भी अपने आरक्षण और नेशनल ट्रेन इंक्वयारी सिस्टम पर फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है। अब यात्रियों को अयोध्या कैंट जाने के लिए एवाइसी(AYC) स्टेशन कोड दर्ज करना होगा। ट्रेनों की लेट लतीफी का पता लगाने के लिए भी यात्रियों को इस स्टेशन कोड का उपयोग करना होगा।

दीपोत्सव से ठीक पहले रेलवे की ओर से भी ऐतिहासिक निर्णय पर अंतिम मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट किए जाने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड को लेना था। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर धनतेरस के दिन रेलवे बोर्ड ने भी अपना निर्णय सुना दिया है। रेलवे बोर्ड ने भी फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट किए जाने की अधिकृत सूचना जारी कर दी है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड का आदेश मिलने के बाद लखनऊ रेल मंडल मुख्यालय ने भी स्थानीय रेल अधिकारियों को अयोध्या कैंट के नाम से नई नाम पट्टिका व इससे जुड़ी अन्य पहचान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है।

Also Read
PM मोदी की काशी को सौगात, 100 वर्षो पश्चात् माँ अन्नपूर्णा विराजेंगी अपने धाम

जानें अयोध्या राम मंदिर मार्ग चौड़ीकरण परियोजना की वर्तमान परिस्थिति

राममंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सांसद लल्लू सि‍ंह की ओर से 18 सितंबर 2020 को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई थी। यही नहीं सांसद ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को भी पत्र भेजा था। सीएम ने गत 23 अक्टूबर को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने की घोषणा की थी। गत 30 अक्टूबर को दैनिक जागरण ने इस संदर्भ में खबर भी प्रकाशित की थी कि दीपावली से पहले अयोध्या कैंट पर रेलवे बोर्ड का आदेश आ सकता है।

धनतेरस पर यह संभावना सत्य साबित हुई। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब अधिकृत रूप से फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट हो गया है। वाणिज्य निरीक्षक अजय सि‍ंह ने बताया कि अयोध्या कैंट को लेकर नया स्टेशन कोड एवाइसी आवंटित कर दिया गया है। अभी तक फैजाबाद जंक्शन का कोड एफडी था। सांसद के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। सिर्फ रेलवे बोर्ड का निर्णय आना बाकी था। मंगलवार को धनतेरस के दिन यह प्रतीक्षा भी पूरी हो गई।

2 thoughts on “नाम बदलने के बाद अब रेलवे ने जारी किया अयोध्या कैंट स्टेशन का नया कोड

  • November 3, 2021 at 5:13 am
    Permalink

    Bahut sundar 👌

    Reply
    • November 4, 2021 at 7:19 am
      Permalink

      बहुत सुन्दर

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *