PM मोदी ने वाराणसी को दी भारत की पहली सांस्कृतिक लाउन्ज की सौगात

Getting your Trinity Audio player ready...

मोदी जी के हाथों वाराणसी में उद्घाटन होने वाले प्रोजेक्टस् में से एक ऐसी सौगात हैं जो की उत्तर प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का पहला कल्चरल बेस एक्ज़ीक्युटिव लाउंज है। हम आपको इसकी विस्तृत जानकारी व Exclusive Ground Report देंगे।

सी वर्ष 15 जुलाई के अपने आगमन के लगभग 3 महीने पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी काशीवासियों के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। तथा 64,180 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आधारभूत संरचना की योजना- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी किया।

वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित हो रही परियोजनाओं की सूची तो बहुत लंबी है जिसमें से अभी हम एक ऐसे विशेष प्रोजेक्ट की जानकारी देने वाले हैं जो पूरे भारत में अद्वितीय है और अपने आप में महत्वपूर्ण भी।


बता दें की रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव प्रदान कराने के लिए आईआरसीटीसी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर अपने सातवें विश्व स्तरीय एग्जीक्यूटिव लाउंज की सोमवार से आरंभ करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाले लाउंज का उद्घाटन करेंगे।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के ग्राऊंड फ्लोर पर नए एग्जीक्यूटिव लाउंज में जाने का मार्ग दो ओर से है। एक स्टेशन के बाहर से तो दूसरा प्लेटफार्म से। 
बता दें की सबसे महत्वपूर्ण है कि एक्जीक्यूटिव लाउंज में काशी की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट और सारनाथ सहित अन्य प्राचीन मंदिरों को देखा जा सकेगा।
जानकारी के लिए बता दें की आईआरसीटीसी इससे पहले आगरा, जयपुर, सियालदाह, अहमदाबाद, मदुरै और दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर एग्जीक्यूटिव लाउंज का संचालन कर रहा है। जिसके पश्चात अब वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के इस लाउंज में भी यात्रियों को आरामदायक प्रतीक्षा के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं मिलेंगी।
बता दें की एग्जीक्यूटिव लाउंज में काशी की कला और शिल्प के साथ यहाँ की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले डिजाइन और चित्रों को भी दीवारों पर लगाया गया है। जिससे यहां आने वाले यात्री काशी के वास्तविक स्वरूप से भी चिर परिचित हो सकेंगे।

Also Read
PM मोदी की वाराणसी को सौगात, काशी को मिले दो अनमोल रतन

जानें अयोध्या राम मंदिर मार्ग चौड़ीकरण परियोजना की वर्तमान परिस्थिति
कैंट स्टेशन के एक्जीक्यूटिव लाउंज में संगीत, वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, टीवी, ट्रेन सूचना प्रदर्शन, गर्म और शीतल पेय, बहु-व्यंजन बुफे, रेक्लाइनर, विशाल सामान रैक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जिसे की यात्री निर्धारित शुल्क पर प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही यहाँ पर वॉश और चेंज सुविधाओं के साथ रेस्टरूम, डिस्प्ले पर शो शाइनर्स, समाचार पत्र और पत्रिकाएं,  कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टेट और फैक्स सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यात्रियों को एग्जीक्यूटिव लाउंज में प्रवेश से एक घंटे के लिए 85 रुपए और अतिरिक्त घंटे के लिए 60 रुपए शुल्क देना होगा। प्रवेश शुल्क में यात्रियों को आरामदायक बैठने की सुविधा, वाई-फाई इंटरनेट सुविधा, पुस्तकों और पत्रिकाओं को खरीदने, चाय कॉफी के साथ ताजा पेय जल जैसी सेवाएं सम्मिलित होंगी।
वाराणसी में आईआरसीटीसी का यह लाउंज काफी समय से बनाया जा रहा था। अब यात्रियों की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। अधिक जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2018 में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कैंट रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउंज के निर्माण का कार्य आरंभ किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है। तथा इसकी लागत है 1.5 करोड़ रुपये।
इस वीआईपी लाउंज को विशेषता है कि इसे काशी की थीम पर तैयार किया गया है। लाउंज की दीवारों के साथ वॉल्स सीलिंग पर यात्रियों को बनारसी साड़ी (Banarasi Sadi) की झलक दिखेगी. इसके अतिरिक्त दीवारों पर काशी से जुड़े महापुरुषों की तस्वीरों को आकर्षण ढंग से सजाया गया है तथा काशी की धरती पर जन्में व विख्यात महान व्यक्तियों के नाम भी वर्णित हैं जैसे की तुलसी दास, भारतेंदू हरीश्रर्चंद्र, मदन मोहन मालवीय, बिरजू महाराज, महारानी लक्ष्मीबाई इत्यादि तथा इन सब से इतर वाराणसी के माटी कला को भी दीवारों पर प्रदर्शित किया गया है।
बता दें की इस एग्जीक्यूटिव लाउंज को वाराणसी के लिए होटल प्रदीप द्वारा संचालित किया जा रहा है जो की 24 घंटे चालू रहेगा।तथा इस वीआईपी लाउंज में यदि यात्री किसी और व्यंजन का स्वाद चखते है तो उसके लिए उन्हें अलग से पेमेंट करना होगा। तथा यहाँ की मेन्यू व रेट लिस्ट हम आपको दिखा रहे हैं 
महत्वपूर्ण है कि VIP व Executive Lounge  तो आपने देखा व सूना होगा जो की सामान्यतः हवाई अड्डों पर उपलब्ध होते हैं परंतु वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का यह लाउंज अपने धरती के इतिहास व संस्कृति को समेटे अपने आप में विशेष है जो की पूरे भारत में विशिष्ट श्रेणी में रखता है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि इस प्रकार से अपने धर्म संस्कृति व इतिहास को आत्मसात कर उनका प्रदर्शन करने से वो यंग जेनरेशन जो अपनी आधुनिक जीवनशैली व पाश्चात्य सभ्यता के चकाचौंध में अपनी वास्तविक इतिहास व महत्ता को भूल रही है उनको भी एक पल के लिए ही सही परंतु अपनी संस्कृति व इतिहास का स्मरण अवश्य कराएगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें

2 thoughts on “PM मोदी ने वाराणसी को दी भारत की पहली सांस्कृतिक लाउन्ज की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *