इस वर्ष देव दीपावली पर कीजिये काशी का आकाशीय अवलोकन

Getting your Trinity Audio player ready...

देव दीपावली पर काशी की अलौकिक छटा का दीदार हॉट एयर बैलून से होगा। बैलून की उड़ान को सफल बनाने के लिए सात विदेशी सहित आठ पायलट वाराणसी पहुंच चुके हैं। स्काई वाट्स कंपनी के कर्मचारियों ने सोमवार को भेलूपुर जलसंस्थान में बैलून उतारकर ट्रायल का प्रथम चरण पूरा किया।

एयर बैलूनिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है

जलसंस्थान परिसर में आसमान से मध्यम आकार का एयर बैलून उतरते हुए देखना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। पर्यटन विभाग के अधिकारी लगातार आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह से उड़ान शुरू होगी। 19 नवंबर तक आयोजन होगा, इसमें एक बैलून से तीस व्यक्ति उड़ान भर सकेंगे।

500 रुपये का होगा टिकट

बैलून से उड़ान भरने के लिए पर्यटन विभाग ने पांच सौ रुपये टिकट दर तय किया है। पर्यटन विभाग के कार्यालय (सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट) से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। एटीसी के देखरेख में हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। बैलून अधिकतम एक हजार फीट तक उड़ान भरेगा।

बैलून उत्सव हवा के रुख पर भी निर्भर रहेगा, लिहाजा पायलट लगातार एटीसी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। बैलून को उड़ाने और उतारने के लिए चार स्टेशन बनाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक सीएचएस खेल मैदान, बरेका खेल मैदान, सिगरा स्टेडियम, राजघाट के सामने डोमरी रेत से बैलून की उड़ान होगी।

उड़ान का संचालन करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक जहां से उड़ान होगी वहीं पर बैलून उतारना कठिन होता है। इसलिए उड़ाने और उतारने के लिए चार स्टेशन बनाए गए हैं। चारों स्टेशन आपस में तालमेल बैठाते हुए सुरक्षित उड़ान भरेंगे।

हॉट एयर बैलून की उड़ान काफी हद तक हवा के रुख पर निर्भर करेगी। संचालन के लिए पोलैंड की प्रशिक्षित विदेशी महिला पायलट सहित आठ पायलट वाराणसी पहुंच चुके हैं। – कीर्तिमान श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें :

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *