Exclusive : भीतर से देखें अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण की अद्भुत अलौकिक दृश्य

Getting your Trinity Audio player ready...

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर अब आकार लेने लगा है. भूतल का निर्माण जुलाई तक पूरा हो जाएगा. तो वहीं गर्भ में स्थापित होने वाले रामलला की मूर्ति को तराशने का कार्य युद्ध स्तर पर अयोध्या की कार्यशाला में किया जा रहा है. राम भक्तों का संघर्ष अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है क्योंकि वह ऐतिहासिक दिन अब आने वाला है. जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में दिव्य दर्शन देंगे. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि सूत्रों की माने तो 14 जनवरी 2024 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक किसी भी शुभ मुहूर्त में भगवान राम विराजमान होंगे. लेकिन अभी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोई डेट फाइनल नहीं की है.

भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त को लेकर भी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने देश के महान ज्योतिषाचार्य और विद्वानों से शुभ मुहूर्त बताने का निवेदन भी किया है. यानी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दिया है. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश विदेश के राम भक्त भी धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे और अपने आराध्य के भव्य मंदिर में दिव्य दर्शन करेंगे.

अधिक जानकारी हेतु वीडियो देखें :

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *