भारत का सबसे विशेष व अत्याधुनिक होगा नया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Ayodhya Railway Station : आध्यात्म की नगरी अयोध्या में जैसे-जैसे रामलला के विराजमान होने की घड़ी निकट आ रही है, वैसे-वैसे विकास की योजनाएं और श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधाओं के लिए आरंभ की गईं योजनाएं धरातल पर पूरी होती दिखाई दे रही हैं। रामनगरी में विकास की प्रमुख योजनाओं में से एक है अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन। इसे प्रभु श्रीराम के मंदिर का आकार की ही स्वरूप दिया जा रही है। इतना ही नहीं भारत का यह पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां कई तरह की सुविधाएं श्रद्धालु और पर्यटक को मिल सकेंगी।
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या में बन रहे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण दो चरणों में होना है जिसमें से प्रथम चरण का पूरा हो चुका है। और द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ है। अर्थात जब भगवान राम अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे उससे पहले श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी।
बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगने वाले पत्थर भी बंसी पहाड़पुर से ही लाए गए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अयोध्या की गरिमा के अनुरूप अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। इतना ही नहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में जाने के लिए 12 प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं, जिसमें कई द्वार मूर्त रूप भी ले चुके हैं।
Read Also
राम भक्तों के होश उड़ने को तैयार है अयोध्या का राम जन्मभूमि पथ
भारत का नया कारनामा, ऋषिकेश गिलास ब्रिज पर वाहन मनुष्य व मंदिर भी
आपको हम एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में बता दें कि यहां पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा, जिसमें ठहरने से लेकर यात्रियों के भोजन तक की व्यवस्था मिलेगी। रेलवे में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने वाली कार्यदाई संस्था राइट्स के अनुसार देश का अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन ऐसा पहला होगा, जहां सबसे लंबे 7200 स्क्वायर मीटर में एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि पर्यटक या श्रद्धालु अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो उनको इस बात का आभास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में है।
परियोजना के लागत की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या में बन रहे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन (World Class Railway Station) के पहले चरण का कार्य संपन्न करने के लिए लगभग 241 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे फेज के लिए भी 350 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यही नहीं अयोध्या रेलवे स्टेेशन में देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स भी बनाने की योजना है।
काॅनकोर्स की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस कॉनकोर्स के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। रेलवे की निर्माण संस्था राईट्स के अनुसार 249 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के 3 मीटर ऊपर 7200 स्क्वायर मीटर का एक बड़ा प्लेट फार्म तैयार होगा।
बता दें कि अभी तक भारत में सबसे बड़ा भोपाल (Bhopal) में एयर कॉनकोर (Concourse) तैयार किया गया है। उसी के तर्ज पर अब उससे भी बड़ा अब अयोध्या में बनेगा। रेलवे स्टेशन पर 120 मीटर लंबा और 90 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर बनाये जाने की योजना पर स्वीकृति मिल गई है। परंतु अभी प्लेट फार्म की संख्या 3 है। इसके लिए पहले 120 मीटर लंबे और 67 मीटर चौड़े एयर कॉनकोर को तैयार करेंगे तथा प्लेटफार्म 6 तैयार किये जाने के पश्चात इसकी चौड़ाई को भी बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ में 12 एक्सीलेटर व छह लिफ्ट लगायी जाएगी। अभी स्टेशन पर मात्र 1, 2 व 3 प्लेटफार्म ही हैं। इसे 6 तक बढ़ाया जाना है। और यह काॅनकोर्स प्लेटफार्म 1 से 6 तक को जोड़ेगा।
Read Also
दिव्य भव्य स्वरुप में दिखने लगा माँ विंध्यवासिनी धाम – Vindhyavasini Mandir Corridor
भारतवर्ष का पहले देविलोक सलकनपुर मंदिर कॉरिडोर परियोजना
विशेषताओं की अधिक जानकारी हेतु की भगवान राम के मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के रूप में ही इस नए अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य हो रहा है। सरकार का यह प्रयास है कि धर्म नगरी में श्रद्धालुओं के रेलवे स्टेशन से बाहर आते ही उन्हें राम मंदिर की छाप देखने को मिले। 5000 के लगभग यात्रियों की सुविधाओं के लिए यह रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। जिसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा सेंट्रलाइज्ड एसी युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं। दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है।
अयोध्या स्टेशन का पुनर्विकसित भवन 10,000 वर्ग मीटर में विस्तारित है। 2018 में इसके विस्तार का कार्य आरंभ हुआ था। पहले चरण में बने भवन को मंदिर की भांति बनाया गया है। इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी राम मंदिर के साथ होना प्रस्तावित रखा गया है। स्टेशन का बाहरी भाग मंदिर की झलक देता हुआ बनाया गया है, वहीं स्टेशन के भीतर की दीवारों पर राम कथा चित्रों के माध्यम से लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी। अयोध्या रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की सुविधाओं से युक्त निर्माण किया जा रहा है।
Read Also
Exclusive : भीतर से देखें अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण की अद्भुत अलौकिक दृश्य
बदल रहा अयोध्या का स्वरुप, Ram Path Marg Nirman Exclusive
आपको हम बता दें कि श्री राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अयोध्या स्टेशन आने पर ही धाम आने की अनुभूति प्राप्त हो। मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण राइट्स कर रही है। इस पूरे मंदिर के स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है। जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं। इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता नजर आएगा।
उद्घाटन की जानकारी देने हेतु बता दें कि जनवरी में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हो जाएगा। अर्थात जब भगवान राम अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे, तो उसी समय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी शुभारंभ हो जाएगा। श्रद्धालु इसका पूर्ण रूप से उपयोग कर सकेंगे। अब यह रेलवे के ऊपर निर्भर करता है, वह 12 गेटों का प्रयोग करेगा अथवा नहीं।
अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन पर ही पार्किंग की सुविधा, खूबसूरत भवन, कर्मचारियों के लिए आवास, कार्यालय, रेलवे पुलिस का कार्यालय इत्यादि की हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
महत्वपूर्ण है की अयोध्या के राम मंदिर के साथ रामलला से जुड़े सभी स्थानों का कायाकल्प करने की तैयारियां चल रही है। चाहे वो हवाई अड्डा हो, बस अड्डा अथवा रेलवे स्टेशन। तथा इन सभी की जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध हैं।
मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई अयोध्या रेलवे स्टेशन निर्माण की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकरी के लिए वीडियो देखें :-