नवरात्र में करें विंध्यवासिनी माता के दर्शन व देखें कॉरिडोर की वर्तमान परिस्थिति

भारतवर्ष की धर्म नगरी काशी अर्थात वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम काॅरिडोर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है तथा उद्घाटन भी इसी वर्ष निश्चित है एवं अब काशी के तर्ज पर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अर्थात विंध्याचल मंदिर पर विंध्य काॅरिडोर का निर्माण भी हो रहा है।

बता दें की विंध्याचल पर्वत भारत के प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है तथा यहाँ स्थित विंध्यवासिनी माता मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में स एक है।
विंध्य काॅरिडोर की अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की 30 अक्टूबर 2020 को योगी कैबिनेट ने इसे स्वीकृति दी थी और नवंबर 2020 में अधिग्रहण और ध्वस्तीकरण का काम आरंभ हो गया था। तथा इस प्रोजेक्ट की लागत है लगभग 331 करोड़ रुपये जिसका उद्देश्य है विंध्याचल मंदिर का चहुमुखी विकास एवं श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ पर्यटन को बढ़ावा देना। इस परियोजना में यहाँ के गंगा तट व विंध्यवासिनी मंदिर से लेकर विंध्य पर्वत तक का विकास सम्मिलित है। जिसमें की विंध्यवासिनी मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ के निर्माण के अतिरिक्त मंदिर तक आने वाले सभी मार्गों को संवारा जाना है तथा गंगा घाटों का निर्माण आदि भी सम्मिलित है।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:-

Ground Report

One thought on “नवरात्र में करें विंध्यवासिनी माता के दर्शन व देखें कॉरिडोर की वर्तमान परिस्थिति

  • October 12, 2021 at 10:58 am
    Permalink

    Good work
    Keep it up
    Ur videos shows the development of uttarpradesh
    Wish u the best for ur amazing videos
    💐👌👌👌👌👌

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *