चोरी चुपके PM मोदी की काशी को मिली नई सौगात

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) की बदलने वाली है सुविधाएं, अति शीघ्र जनता को समर्पित होगा नवनिर्मित फूट ओवर ब्रिज, निर्माण अंतिम चरण में।

Varanasi Railway Station
Varanasi Railway Station

Varanasi : विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी अर्थात वाराणसी, ऐतिहसिक दृष्टिकोण से इतनी व्यापक एवं समृद्ध है कि इस नगर को और अधिक जानने व इस पावन नगरी के जीवन का अनुभव करने हेतु समस्त संसार के कोने कोने से यात्री एवं दर्शनार्थी वाराणसी आते रहते हैं।इसी कारण से वाराणसी के वृहद एवं प्रमुख रेलवे स्टेशन अर्थात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन जिसको की वाराणसी जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है उसके विस्तार एवं नवीनीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है।

बता दें की वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का यह भवन वर्ष 1975 से वर्ष 1977 के बीच बना था परंतु वर्तमान के आवश्यक क्षमता तथा यात्रियों की बढ़ती संख्या के सापेक्ष पर्याप्त अब नहीं रहा। अतः रेलवे प्रशासन ने मुख्य भवन के विस्तार की योजना वगभग 568 करोड़ रुपये से बनाई थी। एवं वर्ष 2018 में यहां पर चार दशक पुराने कमरों को तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।

Read Also
खुशखबरी : अब बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे रोपवे के माध्यम से भी

अब बदलेगी काशी की तस्वीर, मिली अति महत्वाकांक्षी फोर लेन की सौगात

बता दें की वाराणसी जंक्शन का उन्नयन अर्थात upgrade और remodeling परियोजना के अंतर्गत स्टेशन के पूर्वी हिस्से की मुख्य भवन का विस्तार किया गया है। एवं यहीं से स्टेशन के बाहर से वाराणसी रोपवे का संचालन भी होना है।

बता दें की कि स्टेशन के सामने से ही आरंभ होने वाली सीढ़ी से होकर ही यह फुट ओवर ब्रिज पर जाया जा सकता है जिसका की वर्तमान समय में निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित है। इस समय यहां पर कई श्रमिकों व मशीनों की सहायता से फुट ओवर ब्रिज पर छत को बनाने का कार्य संचालित है। और वाॅकवे का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसपर तत्पश्चात मार्बल आदि लगेगा।

इस पूरे लंबाई के फुट ओवर ब्रिज की मुख्य संरचना का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसके पश्चात अब इसपर छत को बनाने का कार्य तीव्र गति से संचालित है।
आपको इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कर्ता कंपनी की जानकारी देने हेतु बता दें कि इसका निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी का नाम है RITES. एवं इस फुट ओवर ब्रिज को सभी प्लेटफॉर्मस से जोड़ने के लिए भी सीढ़ी और एस्कलेटर आदि को लगाने हेतु भी JCB व श्रमिकों की सहायता से नीचे प्लेटफॉर्मस पर भी कार्य संचालित है।

Varanasi Railway Station
Varanasi Railway Station

इसके निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हेतु बता दें कि आईआईटी खड़गपुर की डिजाइन के आधार पर कार्यदायी संस्था राइट्स इसपर कार्य कर रही है। बता दें की कैंट रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में दो फुट ओवरब्रिज बने हुए हैं। एक छावनी क्षेत्र से जुड़ा हुआ सबसे पुराना फुट ओवरब्रिज है तो दूसरा प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर प्लेटफार्म संख्या नौ तक जाता है। अब यह तीसरा फुट ओवरब्रिज बाहर पानी टंकी के पास से नए स्टेशन बिल्डिंग से होकर छावनी क्षेत्र तक जाएगा। इस प्रकार से यात्रियों को दोनों प्रवेश द्वार से आवागमन में बहुत सुविधा हो जाएगी।

Read Also
तीन राज्यों व चार एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला है Super Chambal Expressway

PM मोदी की काशी को आईलैंड प्लेटफार्म की सौगात, शीघ्र उद्घाटन

यही नहीं इस तीसरे फुट ओवरब्रिज निर्माण के क्षेत्र में प्रमुख प्लेटफार्म पर लिफ़्ट और स्केेलेटर की सुविधा भी दी जा रही है। प्लेटफार्म संख्या एक और प्लेटफार्म संख्या नौ के मध्य यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त छावनी क्षेत्र द्वार से आने वाले रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा होगी। महत्वपूर्ण यह भी है कि छावनी क्षेत्र से कैंट स्टेशन के मध्य बनने वाले इस फुट ओवरब्रिज निर्माण के सीमा में प्लेटफार्म संख्या 1 से 9 तक के बीच में आधा दर्जन से अधिक फूड स्टाल हटाए गए हैं। इसके साथ ही प्लेटफार्म संख्या 9 के पास बने कर्मचारी आवास व कुछेक कार्यालय भी निर्माण क्षेत्र में आने के कारण से ढहा दिए जाएंगे।

यह भी महत्वपूर्ण है कि नए अर्थात तीसरा फुट ओवरब्रिज जब बनकर सज्ज हो जाएगा तो पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़कर फिर से नया बनाया भी जाएगा क्यों कि वह ब्रिज पुराना है एवं अत्यधिक जर्जर भी हो चुका है।

वहीं यदि इस नवीन फुट ओवर ब्रिज के लागत की जानकारी दें तो आपको बता दें की लगभग 15 करोड़ रुपये से अधिक कीमत से इसका निर्माण हो रहा है। तथा इसके निर्माण कार्य के पूर्ण करने की निर्धारित अवधि है 12 महीने और अब इस एफओबी का कार्य पूर्ण पूर्ण ही होने वाला है। जिसके निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति आपके स्क्रीन पर उपलब्ध है।

Varanasi Junction
Varanasi Junction

आपको इसकी अधिक जानकारी हेतु बता दें कि वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा तीसरे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी पूरे जोरों पर है। इसका निर्माण 30 जून 2022 को आरंभ हुआ था। तथा कुछ ही दिनों में इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है।

विशेषताओं की जानकारी देने हेतु बता दें कि इसमें बेस गर्डर्स की लंबाई 27.1 मीटर है और इन प्रत्येक स्टील गर्डर्स का भार 6.7 टन है जिनको की भूस्तर स्तर से 8 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा किया गया है। जिसमें की भारी मशीनों की सहायता लिया गया है।

आपको बता दें कि जो कैंटोनमेंट की ओर से प्रवेश द्वार होगा। इसी के साथ आपको हम बता दें कि वाराणसी कैंट मे 300 ट्रेने प्रतिदिन गुजरती हैं वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख के पार है। इस संख्या को देखते हुए यहां पर प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 का निर्माण भी किया जा रहा है जिसकी जानकारी हमनें आपको पहले भी दिया था।

Varanasi Railway Station
Varanasi Railway Station

महत्वपूर्ण है कि वाराणसी के इस नवीन फुट ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के पूर्ण हो जाने से जहाँ एक ओर इसका लाभ रेलवे यात्रियों को मिलेगा तो वहीं प्रशासन को भी भीड़ नियंत्रण करने में सरलता होगी। और नगरवासियों को भी इसपार से उस पार यातायात करने का नवीन मार्ग उपलब्ध होगा।

मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई वाराणसी जंक्शन के नवीन फुट ओवर ब्रिज की जानकारी पसंद आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *