CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट अयोध्या रेलवे स्टेशन नवीनीकरण परियोजना की वर्तमान परिस्थिति

Getting your Trinity Audio player ready...

जैसा की हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित है एवं मंदिर बनने के पश्चात श्रद्धालुओं व दर्शनार्थीयों के संभावित आवागमन के लिए अयोध्या को सज्ज करने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ कर दी है जिसके अंतर्गत बस स्टेशन व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ नगर में अयोध्या जंक्शन का नवीनीकरण कर इस स्टेशन को भावी परिस्थितियों के लिए अनुकूल बनाने का कार्य भी चल रहा है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन की वर्तमान परिस्थिति को दर्शाते हुए आपको इस निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की नवीन जानकारी दें तो आपको बता दें की राम नगरी अयोध्या में मंदिर के तर्ज पर तैयार होने वाले मॉडल रेलवे स्टेशन के मॉडल में परिवर्तन किया गया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन में तकनीकी कारणों से कुछ परिवर्तन किए गए हैं जो की यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की अयोध्या की मॉडल स्टेशन को पूर्व में मंदिर की तर्ज पर बनाए जाने के साथ प्लेटफ़ार्म पर पहुंचने वाले यात्रियों को बरसात और धूप से बचने के लिए वर्तमान में बने तीनों प्लेटफार्म के ऊपर से रोशनी युक्त टी सेड लगाए जाने योजना रही परंतु रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आधुनिक सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रिकल ट्रेनों को भी चलाए जाने के लिए परिवर्तन करते हुए टी सेड को प्रारूप मॉडल से हटा दिया गया है। तो वही प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों के लिए बनाए जाने वाले ओवर ब्रिज मार्ग को आधुनिक यंत्रों से युक्त closed ओवर ब्रिज तैयार किए जाएंगे। वहीं दूसरे परिवर्तन की जानकारी के लिए बता दें की स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग के ऊपर मंदिर मॉडल बनाए जाने के लिए प्रस्तावित छोटे व बड़े मिलाकर 12 शिखर तैयार किये जाने की योजना में परिवर्तन करते हुए अब केवल 6 शिखर व मुख्य गेट के ऊपर मुकुट के आकार को तैयार किया जाएगा।
बता दें की अयोध्या का रेलवे स्टेशन मंदिर प्रारूप पर ही तैयार किया जा रहा है। कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है। परंतु कुछ तकनीकी सलाह के पश्चात ट्रेनों के आवागमन व यात्री सुविधाओं को देखते हुए कुछ सूक्ष्म कार्यों में परिवर्तन किए गए हैं। जिससे कि अयोध्या आने वाले यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो।
इसके अतिरिक्त जैसा की हमने अपने पिछले वीडियो में आपको बताया था की अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण कुल दो चरणों में किया जाना है। तथा वर्तमान समय तक अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 31 दिसंबर तक अयोध्या रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। तथा दूसरे चरण का कार्य तत्पश्चात आरंभ होगा। रेलवे स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में मार्ग भी निकलेंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन सुंदर बने और सारी सुविधाओं से लैस हो ये ही सरकार की प्राथमिकता है।
अयोध्या के निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की अधिक जानकारी के लिए बता दें की स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म बनाए जाने हैं, यह स्टेशन यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग पर मंदिर का स्वरूप प्रदर्शित होगा।
प्रथम चरण का काम है वो 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा मार्च 2022 तक इसके जनता को समर्पित होने की आशा है कि एवं दूसरे चरण का काम भविष्य में यात्री  सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखें-

One thought on “CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट अयोध्या रेलवे स्टेशन नवीनीकरण परियोजना की वर्तमान परिस्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *