वाराणसी का नया पर्यटन स्थल हुआ तैयार, 23 को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

जो स्थान कुछ वर्षों पहले तक एक साधारण बदहाल पार्क था आज वहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं वाले पार्क के अतिरिक्त हजारों वाहनों का पार्किंग भी बन गया है जिसका उद्घाटन PM मोदी 23 दिसंबर कं करने वाले हैं।

मित्रों जैसा की आप जानते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी में सैकड़ों विकास परियोजनाओं पर कार्य हो रहे हैं। तथा मोदी जी समय समय पर इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करते रहते हैं जैसे की अभी ही उन्होंने बीते 13 दिसंबर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण किया है। जो उद्घाटन न केवल वाराणसी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण है अपितु भारतवर्ष में नवीन स्वर्णयुग का मुख्य आधार भी सिद्ध होगा। परंतु हम आपको बता दें की PM नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को पुनः वाराणसी आने वाले हैं और इस बार वे वाराणसी को 2100 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात पुनः देने वाले हैं। और इनमें से एक है वाराणसी के बेनियाबाग क्षेत्र में स्थित बेनियाबाग पार्क कम पार्किंग

पार्क

बता दें की बेनिया बाग का पार्क वाराणसी के बीचो बीच खास भीड़ भाड़ वाले हृदय स्थल पर स्थित है जहां पर वाराणसी के सबसे बड़ा जूता मार्केट, दालमंडी व नई सड़क कपडा़ मार्केटस् हैं। साथ यहीं गिरजाघर चौराहे पर वाराणसी का सबसे पुराना चर्च भी है एवं यहीं पास में ही गोदौलिया भी है जहाँ से काशी विश्वनाथ मंदिर व वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा घाट का मार्ग प्रशस्त होता है। इन्हीं महत्वपूर्ण कारणों से इस क्षेत्र पर जनसंख्या का अधिक भार होता है जिससे कि सड़क मार्ग पर सदैव जाम की समस्या से यहां की जनता को जूझना पड़ता है।

जिसके निवारण हेतु वाराणसी के सांसद व देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वाराणसी के इस पुराने पार्क को स्मार्ट सिटी में होने वाली सुविधाओं के अनुसार पुनर्निर्माण अर्थात re-develop किया गया है।

बता दें की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले इस नवीन स्मार्ट पार्क का कार्य प्रारंभ हुआ था 20 मार्च वर्ष 2020 को तथा इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि है 31 दिसंबर 2021।

इस नवीन बहुउद्देशीय पार्क में उपलब्ध होने वाली प्रमुख सुविधाओं की जानकारी दें तो आपको बता दें की यहाँ पर फुटबॉल ग्राउंड, जूडो प्रैक्टिस एरिया, ओपन जिम, चेस गार्डन, योगा गार्डन तथा वेंडिंग जोन आदी का निर्माण हुआ है।

proposed

तथा इस प्रोजेक्ट की लागत की जानकारी दें तो आपको बता दें की यह प्रोजेक्ट लगभग 90 करोड़ 42 लाख रुपये की बजट में बनकर पूर्ण हो रहा है।

वहीं यदि इस स्मार्ट पार्क में मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं की जानकारी दें तो बता दें की

यहाँ पर 150 लोगों की क्षमता और पर्याप्त हरियाली में आम जनता के लिए एक ओपन एयर थियेटर का निर्माण हो रहा है।

पुराने फुटबॉल मैदान को भविष्य में बरकरार रखा जाएगा है और बच्चों के खेलने के लिए इसे खुले स्थान के रूप में प्रयोग भी किया जाएगा।

निर्माणाधीन पार्क

पार्क की उत्तरी सीमा पर एक सोलर प्लांट प्रस्तावित है जिससे यहाँ पर प्रकाश व्यवस्था और पार्क के अन्य बिजली के आधारभूत ढांचे को सहायता मिलेगी।

पार्क की उत्तरी सीमा पर एक जैव-खाद संयंत्र प्रस्तावित किया गया है, जो कि
बगीचे के प्राकृतिक कचरों से जैसे कि घास व पत्तों द्वारा संचालित होगा।

पावर हाउस के पास उपयोगिता स्थान में पंप रूम, के लिए कंट्रोल रूम का निर्माण हो चुका है तथा म्यूजिकल फाउंटेन, ड्रिप सिंचाई प्रणाली के लिए नियंत्रण क्षेत्र और सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

हरियाली क्षेत्र और रेत-गड्ढे वाले क्षेत्र का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है तथा यह खेल उपकरण के साथ होंगे जो विशेष रूप से हैं विभिन्न विशेष क्षमताओं वाले बच्चों की सरलता और सुविधा के लिए बनाया गया है।

निर्माणाधीन पार्क

शारीरिक रूप से विकलांग लोगों व बच्चों एवं उनके वाहनों के लिए समर्पित एक विशेष पार्किंग क्षेत्र है। जहाँ पर लोगों या बच्चों की पहुंच में आगे के लिए गार्ड रूम में व्हील-चेयर भी उपलब्ध होगी।

बता दें की यहाँ पर पूराने प्रमुख प्रवेश द्वार को फिर से डिज़ाइन किया गया है जो की बहुत सुंदर लग रहा है तथा आधुनिक डिजाइन इसे और भी विशेष बना रही है।

Also Read
वाराणसी के सड़कों का कायाकल्प, नगर की सडकें भी होंगी फोरलेन

उद्घाटन को तैयार काशी में बना भारत का सबसे आधुनिक घाट

बता दें की यहाँ पर कार्यात्मक आवश्यकताओं जैसे गार्ड रूम, टिकट काउंटर और पुलिस-बूथ व कुछ दुकानें भी बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए एक समर्पित उद्यान स्थान भी इस पार्क में बन चुका है।

proposed park

तथा चेत सिंह स्मारक के चारों ओर पत्थर की पिचिंग और वॉकवे के साथ जल-निकाय का मार्ग का भी निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।

यह तो हुई इस निर्माणाधीन नवीन पार्क की प्रमुख विशेषताएँ एवं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी। अब आपको बता दें की वर्तमान में यहाँ पर यह सभी निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सबसे महत्वपूर्ण की जो आप यह सभी पार्क व विभिन्न लैंड स्केपिंग के एरिया एक मजबूत छत पर स्थित है और नीचे के भूमिगत पार्किंग के ऊपर यह विशाल, सुंदर व आधुनिक पार्क स्थित है।

बता दें की इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कम्पनी का नाम है M/s P. S. Constructions तथा प्रोजेक्ट की नोडल एजंसी है वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड।

वहीं इस प्रोजेक्ट में हो रहे सबसे महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी दें तो वह है यहाँ पर वाहनों के आवागमन के लिए लंबी रैंप का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से वाहन इस पार्किंग में प्रवेश व निकासी कर सकते हैं।

Also Read
खुशखबरी: गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट को मिला अप्रूवल, सीएम योगी ने दी बधाई

Exclusive: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी भव्य बन रहा है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर

बता दें की यहाँ पर इस भूमिगत पार्किंग क्षेत्र में 450 चार पहिया तथा 700 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जो कि अपने आप में विशेष है। बता दें की यहाँ पार्किंग में प्रवेश व निकासी के द्वार अलग अलग बनाए गए हैं।

प्रवेश द्वार

जानकारी के लिए बता दें की इस पार्क में लोकबन्धु राजनारायण जी की प्रतीमा स्थापित किया गया था 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा।

निर्माण कार्य अपने तीव्रतम गति से संचालित है जिसमें कि वर्तमान समय में मात्र फिनिशिंग वर्क ही चल रहा है तथा सैकड़ों श्रमिकों के अतिरिक्त कई JCB मशीन भी इस कार्य में लगे हुए हैं जो ऊपर से मिट्टी लाकर पार्क के निर्माण हेतु मिट्टी पाटने का कार्य कर रहे हैं तथा पार्क में उद्घाटन के समयावधि में हरियाली भी दिखे इसलिए पौधों को लगाने का कार्य भी तीव्र गति से संचालित है। इसके अतिरिक्त कुछ स्थान पर पत्थर लगाया जा रहा है तथा लोहे के शेड आदि भी लगाया जा रहा है।

बेसमेंट पार्किंग

महत्वपूर्ण है कि इस बहुउद्देशीय पार्क व पार्किंग का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 23 दिसंबर को वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं। तथा इसके उद्घाटित होने के पश्चात जहाँ एक ओर जनता को कई सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी तो वहीं दूसरी ओर वाराणसी के नाम एक आधुनिक पार्किंग कम पार्क के होने का गौरव भी प्राप्त होगा जो कि नगर के infrastructure को मजबूत भी बनाएगा।

landscape

यही नहीं बेनियाबाग पार्क को जिले का सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया गया है। यह नगर का लैंड मार्क बनने वाला है। निश्चित रूप से इस पार्किंग स्थल के बनने व उचित उपयोग से नगर की यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी।

मित्रों यदि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई हो तो आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *