वैष्णो देवी का नया मार्ग – Delhi Amritsar Katra Expressway
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Delhi Amritsar Katra Expressway : क्या आप जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के कटरा से पंजाब के अमृतसर होते हुए दिल्ली तक एक हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जो न केवल यात्रा समय कम करेगा अपितु दर्शन पर्यटन और व्यापार के लिए भी गेम चेंजर सिद्ध होगा।

देश की राजधानी दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी के धाम कटरा तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने पर दिल्ली से कटरा तक के यात्रा में लगने वाला समय 6 घंटे तक कम हो जाएगा। माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक्सप्रेसवे वरदान सिद्ध हो सकता है।
Read Also
तैयारी शुरू अब बदलेगा स्वरुप – Banke Bihari Corridor
अब 25 मिनट में होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन – Amarnath Ropeway को मिली स्वीकृति
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय जम्मू में भयंकर बारिश व बाढ़ का प्रकोप है और इसी बारिश में जम्मू से कटरा तक एक्सप्रेसवे की जानकारी हमने आप तक लाने का प्रयास किया है। आपको हम ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हुए सबसे पहले इस दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के कालचक्र की जानकारी देते हैं। बता दें कि इस परियोजना का आरंभ हुआ था दिसंबर 2017 में जब NHAI ने डीपीआर हेतु कंसलटेंट को अप्वॉइंट किया था। तत्पश्चात नवंबर 2019 में दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे का डीपीआर बनाकर के सज्ज हुआ था। जून 2020 में दिल्ली कटरा एक्सप्रेस रूट फाइनलाइज हुआ था। और उसके पश्चात जुलाई 2020 में भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे आरंभ हुआ। दिसंबर 2020 में बहादुरगढ़ में भूमि अधिग्रहण के लिए क्षतिपूर्ति दी गई। और अप्रैल 2021 में NHAI ने 15 पैकेजों के लिए निर्माण कार्य के लिए टेंडर आवंटित किए। सितंबर 2021 में इस परियोजना की निर्धारित तिथि कंप्लीट होने की अक्टूबर 2023 NHAI ने घोषित की। तथा प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2022 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। अर्थात आरंभिक 5 वर्ष केवल परियोजना को आरंभ करने में ही लग गए।

अब हम आपको बता दें कि यह दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे भारतीय राजधानी दिल्ली और जम्मू के कटरा के मध्य बनाया जा रहा है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, इसकी कुल लंबाई 669 किलोमीटर है, उसका 397 किलोमीटर का भाग पंजाब में आता है।
बता दें कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण 18 पैकेजों व 3 स्पर के साथ दो चरणों में हो रहा है। परियोजना का चरण 1, एक ग्रीनफील्ड है जो दिल्ली-नकोदर-गुरदासपुर, 397 किमी लंबी है और 12 पैकेजों में विभाजित है। वहीं दूसरी ओर परियोजना का चरण 2 एक ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड समावेश है जो गुरदासपुर से कटरा तक ग्रीनफील्ड में 99 किमी तक फैली हुई है। इसे छह पैकेजों में विभाजित किया गया है।
Read Also
अयोध्या का शुरू हुआ नया विकास – Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment
लोहे सी बनेगी मंदिर की दीवार Ram Mandir Nirman Latest Update
लागत की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 40000 करोड़ रुपये है। तथा अकेले पंजाब में ही दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेसवे की लागत का लगभग 29,000 करोड़ रुपये प्रयोग होगा। जिसमें यह एक्सप्रेसवे पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला और गुरदासपुर से होकर गुजरेगा। इसके निर्माण के पश्चात दिल्ली से अमृतसर तक की वर्तमान में 8 घंटे की यात्रा केवल 4 घंटे में पूरी हो सकेगी। उसी प्रकार से, दिल्ली से कटरा तक की यात्रा वर्तमान में जो 12 घंटों की है वो लगभग 7 घंटों में पूरी हो जाएगी।
परियोजना पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस परियोजना का निर्माण Hybrid Annuity Model (HAM) पर किया जा रहा है तथा सभी 18 पैकेजों के निर्माणकर्ता कंपनीयों के नाम आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हैं। यह भी बता दें कि इस एक्सप्रेसवे को 4 लेन का बनाया जा रहा है जिसे की 8 ले में विस्तारित किया जा सकता है। तथा इस 4 लेन मार्ग की ROW अर्थात मार्ग की चौड़ाई 90 मीटर रखी गई है।

यह भी बता दें कि इस दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 669 किलोमीटर है परंतु मुख्य मार्ग की लंबाई मात्र 550 किलोमीटर ही है। शेष 100 किलोमीटर का मार्ग स्पर का होगा जो की अमृतसर को इस दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बन रहा है।
परियोजना पर निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की अधिक जानकारी देने हेतु बता दें कि पंजाब में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है और जम्मू में तीव्र गति से संचालित है, और बारिश में भी निर्माण रुका नहीं है। जो हम आपको दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) के अंतर्गत बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम कटरा को सीधे स्वर्ण मंदिर अमृतसर से जोड़ेगा।
बता दें कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे पर विकास योजनाओं के दृष्टिगत, रणनीतिक स्थानों पर लॉजिस्टिक पार्क भी विकसित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत एक ऐसा पार्क बठिंडा में स्थापित होगा, जो अमृतसर-बठिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित होगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर लुधियाना, संगरूर, पटियाला जैसे मलवा क्षेत्र में स्थित नगरों और उत्तरी पंजाब में जालंधर, अमृतसर, और गुरदासपुर जैसे नगरों में लॉजिस्टिक पार्क निर्मित किए जाएंगे। इन पार्कों का निर्माण इन एक्सप्रेसवे के पास किया जाएगा।
Read Also
उद्घाटन से पहले देखें Patna Metro Project की Super Exclusive Ground Report
बुलेट ट्रेन में मिली बड़ी सफलता – Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project Update
वहीं इस दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण पूर्ण होने की जानकारी देने हेतु बता दें कि इसकी निर्धारित तिथि दिसंबर 2024 परंतु इसमें और विलंब होने की पूरी संभावना है। इस प्रोजेक्ट का पहला फेज़ 2026 के अंत तक पूरा हो जाएगा। तथा NHAI ने टारगेट रखा है कि पूरा एक्सप्रेसवे 2027 तक फुली ऑपरेशनल हो जाए।
महत्वपूर्ण है कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे उत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है। इससे यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। इसके आरंभ होने के पश्चात आप दिल्ली से अमृतसर की यात्रा मात्र 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे। जबकि दिल्ली से कटरा तक की यात्रा अब लगभग 7 घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे दिल्ली से कटरा के यात्रा में लगभग 5 घंटे की कटौती होगी।

संक्षेप में इस परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी देने हेतु बता दें कि इससे होगी
1. यात्रा समय में भारी कमी।
2. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा और लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा इसका लाभ।
3. जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच फल, सब्जी, और इंडस्ट्रियल सामान की ट्रांसपोर्टेशन और तेज़ होगी।
4. सबसे महत्वपूर्ण यह प्रोजेक्ट बॉर्डर क्षेत्र में तेज़ यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
Read Also
राजनीती की भेट चढ़ा विकास Mughalsarai Padao Six Lane Road Varanasi Development Project
अब बदलेगी देश की धड़कन – New Delhi Railway Station Redevelopment
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, अमृतसर और कटरा के बीच की दूरी को लगभग 40 किलोमीटर कम कर देगा। तथा जम्मू और चंडीगढ़ के औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों के लिए सबसे छोटी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
यही नहीं आने वाले समय में यह न केवल यात्रियों को तेज़ और सुरक्षित यात्रा देगा, अपितु जम्मू और पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी नई उड़ान देगा। आपको क्या लगता है, यह प्रोजेक्ट कितनी जल्दी पूरा होना चाहिए? अपने विचार हमें कमेंट में अवश्य बताइए।

मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना की जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिला का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें: