CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी के अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण ने पकड़ी गति
Getting your Trinity Audio player ready...
|
भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही साथ अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) का भी निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है और वह समय अब दूर नहीं जब भगवान राम का दर्शन करने हेतु भक्त अयोध्या सीधा एयरपोर्ट से भी आ सकेंगे।
इस समय राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में विकास की गंगा बह रही है। संभवतः यही कारण है कि अयोध्या के साधु-संत हो अथवा साधारण जनमानस सब यूपी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राम नगरी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट (Shriram International Airport) की। भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
आपको हम बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भगवान के विराजने और लोकसभा चुनाव के पहले अयोध्या एयरपोर्ट से घरेलू विमान की उड़ान आरंभ हो जाएगी यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुल 821 एकड़ भूमि में विस्तारित होगा। इसके प्रथम चरण के लिए टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे में 317 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी जिसके लिए अभी तक 323 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है। एवं अभी तक 83 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है जबकि शेष भूमि की व्यवस्था में प्रशासन जुटा है। दूसरे और तीसरे फेज के रनवे और टर्मिनल के निर्माण के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि की आवश्यकता और पड़ेगी।
बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट का पहला टर्मिनल ही सबसे बड़ा होगा। उसके पश्चात दूसरा टर्मिनल होगा वही इसका तीसरा टर्मिनल पहले दो टर्मिनल से छोटा होगा। जिसमें एयरपोर्ट के सामान और कुछ और आवश्यकताओं के सामान रखे जाएंगे।
जानकारी हेतु बता दें कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्धारित समय से आगे बढ़ा दिया है। अब भगवान श्रीराम एयरपोर्ट मार्च 2023 तक तैयार होगा। पहले इसका लक्ष्य दिसंबर 2022 रखा गया था परंतु इसका लक्ष्य बढ़ा दिया गया है हालांकि रनवे का कार्य दिसंबर 2022 तक ही पूरा हो जाएगा। इसमें अतिरिक्त बिल्डिंग व अन्य कार्य मार्च 2023 तक पूरे होंगे।
इसके लागत की जानकारी देने हेतु बता दें कि एयरपोर्ट का निर्माण 200 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। इसमें 116 करोड़ रुपए की लागत से रनवे बनाया जा रहा है। वहीं, बिल्डिंग 77 करोड़ पर में तैयार होगा।
सुविधाओं की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस एयरपोर्ट में वह सारी सुविधाएं होंगी जो भारत के अन्य एयरपोर्ट पर है। एयर कंडीशनर लिफ्ट, एस्केलेटर की भी सुविधा होगी। सबसे प्रमुख अयोध्या की गरिमा के अनुरूप एयरपोर्ट भी राम मंदिर के मॉडल की प्रकार से ही बनाया जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु एयरपोर्ट पर उतरें तो उन्हें इस बात का अनुभव हो कि वे भगवान राम की नगरी में हैं। इसी प्रकार से अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन भी राम मंदिर के अनुरूप ही बनाया जा रहा है।
Also Read
श्री राम की प्रतिमा ही नहीं यूपी में अब लक्ष्मण की प्रतिमा का निर्माण भी शुरू
इतना भव्य बन रहा है अयोध्या में श्रीराम मंदिर का महापीठ
निर्माण कार्य की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे निर्माण के प्रगति का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। रनवे के पानी को एयरपोर्ट के बाउड्रीवाल के किनारे से निकालने की व्यवस्था हेतु ड्रेनेज किया जाना है।
आपको हम यह भी बता दें कि वर्ष 2023 तक श्री राम एयरपोर्ट पर 300 पैसेंजर की क्षमता वाले प्रथम टर्मिनल का संचालन आरंभ हो जाएगा। वहीं, 3 टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार होगा। श्री राम एयरपोर्ट को भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। भगवान रामलला के मंदिर में लगने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थर को श्री राम एयरपोर्ट में भी लगाया जाएगा जिससे की श्री राम एयरपोर्ट भी मंदिर जैसा ही दिखे।
इस हवाई अड्डे की रनवे की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि पहले फेज में 2200 मी. गुणे 45 मीटर का रनवे और 300 यात्रियों के आवामन की क्षमता का प्रथम टर्मिनल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें 150 यात्रियों के आने और 150 यात्रियों के जाने की व्यवस्था रहेगी। दूसरे चरण में इसकी लंबाई बढ़ा कर साढ़े तीन हजार मीटर की जाएगी। इन दिनों निर्माण कार्य में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है। बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री, मोरंग व गिट्टी आदि की आपूर्ति हो रही है।
सामग्री को मिक्स करने के लिए बड़ा बैचिग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है। इसी से गिट्टी, मोरंग, सीमेंट व अन्य निर्माण सामग्री को निर्धारित तापमान पर मिक्स कर रनवे ढाला जाएगा। रनवे निर्माण के लिए आधारभूत कार्य किया जा रहा है, जो निर्धारित समय में पूरा किया जाना है। रनवे बेंगलुरु तथा टर्मिनल भवन, फायर स्टेशन व ट्रैफिक कंट्रोल भवन दिल्ली की संस्था निर्मित करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच 317.855 एकड़ भूमि का एग्रीमेंट पहले ही हो चुका है।
वैसे तो प्रथम फेज का काम मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। परंतु तत्पश्चात लाइसेसिंग की प्रकिया पूरी करके डोमेस्टिक फलाइट्स आरंभ कर दी जाएगी।
बता दें कि यहां पर पुराने रनवे की लंबाई 1500 मी है जिसके विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें एटीआर-72 और क्यू 400 -बवार्डियर एयरक्राफ्ट का संचालन आरंभ किया जाएगा।
आपको हम निर्माण से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इसके रनवे का निर्माण बेंगलुरु की विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और टर्मिनल भवन का निर्माण दिल्ली की एसके इंटीग्रेटेड कंपनी कर रही है, जिसे टाइमफ्रेम के अनुसार काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। रनवे के निर्माण के साथ समतलीकरण का काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज के निर्माण के लिए 242 करोड़ का फंड जारी किया गया है।
Also Read
अब यूपी निकला कई देशों से भी आगे, PM मोदी देंगे 16 जुलाई को बड़ी सौगात
PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नवीन संसद भवन पर राष्ट्र चिन्ह
एयरपोर्ट के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आएगी क्योंकि प्रदेश और केंद्र सरकार ने इसके लिए करीब 1000.77 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान पहले से कर रखा है। जैसे-जैसे कार्य बढ़ेगा, उपभोग प्रमाण पत्र जमा करने के पश्चात अग्रिम बजट निर्गत होता रहेगा।
यह भी बता दें कि मार्च 2023 के पहले ही एयरपोर्ट के प्रथमफेज के निर्माण में 4 एयरक्राफ्ट खड़ा करने के लिए एप्रेन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एयर ट्रैफिेक कंट्रोल टॉवर, पावर सब स्टेशन, फायर स्टेशन और अन्य आवश्यक निर्माण भी पूरा करवा लिया जाएगा।
जो डिजाइन एयरपोर्ट के भवन की बनी है उसमें मंदिर के लुक वाले गुंबद बनाए गए हैं। यह एयरपोर्ट सुल्तानपुर हाईवे और अयेाध्या-लखनऊ-गोरखपुर जॉइंट पॉइंट के ओवरब्रिज से साफ साफ दिखेगा।
महत्वपूर्ण है कि दिसंबर 2023 तक रामलला का गर्भगृह तैयार हो जाएगा। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो अयोध्या में बन रहा है छोटे विमानों के उतरने की व्यवस्था के साथ पहले चरण का पूर्ण हो जाएगा। तथा 2025 में जब भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा उस समय तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी पूरी क्षमता के साथ तैयार हो जाएगा। एवं तब लखनऊ एयरपोर्ट पर बढ़ रहा भार भी अयोध्या एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर कम हो जाएगा।
मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई अयोध्या हवाई अड्डे की जानकारी पसंद आई हो तो जय श्री राम कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें: