अयोध्या का शुरू हुआ नया विकास – Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment

Getting your Trinity Audio player ready...

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project : किसी भी देश को विकसित होने के लिए वहां की आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। और इसकी महत्ता को समझते हुए देश की वर्तमान सरकार भारत के विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का अभूतपूर्व विकास कर रही है। फिर चाहे वो रेल व रोड नेटवर्क हो अथवा विकास की दौड़ में गति बनाने के लिए बुलेट ट्रेन मेट्रो व एक्सप्रेसवे आदि का निर्माण, या फिर एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण। इस समय संपूर्ण भारत में हर ओर कोई ना कोई विकास कार्य संचालित है जिसका अनुभव आप स्वयं भी अपने क्षेत्र में रहकर कर रहे होंगे।

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project
Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project

इसी क्रम में आज हम आपको उत्तर भारत के महत्वपूर्ण व सनाथन धर्म की प्रथम सप्तपुरि अयोध्या के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय होने की परियोजना की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और राममंदिर की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को भी अब विकसित किया जाएगा। तथा अयोध्या कैंट स्टेशन को 600 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा। इसके डीपीआर को रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है। इसे पूरी तरह से भव्य बनाया जाएगा और इसे राम मंदिर के मॉडल के तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। यह पहले की अपेक्षा करीब दो गुना बड़ा होगा।

Read Also
भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच CM योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन – Ganga Expressway Update

बदल जायेगा इतिहास – Kanpur Central Railway Station Redevelopment

सबसे महत्वपूर्ण है कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास रेल विभाग की भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए नए विकास के लिए रेलवे को भूमि क्रय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस रेलवे स्टेशन को अत्यंत भव्य और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बड़ा बनाया जाना है।

बता दें कि स्टेशन के मुख्य भवन का स्थान परिवर्तित होगा और उसे ऐसे स्थान पर बनाया जाएगा जहां मुख्य भवन के आसपास बड़ी स्थान है। यही नहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या कैंट के रेल लाइन दोहरीकरण का काम भी पूरा हो चुका है। और ट्रैक रिमॉडलिंग का कार्य भी हो चुका है। जिससे अब अयोध्या और अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project
Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि प्रथम चरण में बनारस और लखनऊ के पश्चात अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या भी ट्रेनों के मेंटेनेंस का बड़ा केंद्र बनने जा रही है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यूनिवर्सल कोचिंग परिसर का निर्माण किया जा रहा है। यहां लगभग 105.68 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल कोचिंग परिसर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें वंदे भारत, मेमू जैसी ट्रेनों का रखरखाव सुनिश्चित होगा। इतना ही नहीं, एक बड़े सेट का निर्माण होगा।‌ दो निरीक्षण लाइन बनाए जाएंगे। हैवी रिपेयर सेट का निर्माण किया जाएगा। अर्थात अब शीघ्र ही लखनऊ और वाराणसी के बाद प्रभु राम की नगरी अयोध्या का कैंट रेलवे स्टेशन ट्रेनों के मेंटेनेंस का बड़ा केंद्र बनेगा।

इस योजना के साकार होने के पश्चात अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के रखरखाव की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी तथा रेलवे स्टेशन के विकास की आधारशिला रखी है। इसमें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कोचिंग कॉम्पलेक्स का शिलान्यास भी हुआ।

Read Also
हो रहा है जीवनरेखा का निर्माण, जुड़ेगा एअरपोर्ट से भी – Kanpur Ring Road

भारत का एलिवेटेड रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण – Atal Elevated Station Kanpur

बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के पश्चात लाखों यात्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। तथा विशेष तिथियों पर जैसे रामनवमी आदि पर यह संख्या और भी बढ़ जाती है। इसके लिए रेलवे स्वयं को तैयार कर रहा है। संभावित संख्या को देखते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का विकास कार्य पूरा कर उद्घाटन भी कर दिया गया है जिसकी जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध है। इसे बाहर से राम मंदिर माडल का रूप दिया गया है पर भीतर से एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं का अनुभव होता है।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्‍या के कैंट रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक और भव्य बनाए जाने की योजना है। इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को राइट्स कंपनी ने बनाया है जिसने अयोध्या धाम जंक्शन का भी पुनर्विकास किया है।

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project
Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project

यह भी बता दें कि कैंट रेलवे स्‍टेशन जो पहले फैजाबाद जंक्‍शन के नाम से जाना जाता था, अब राम मं‍दिर के मॉडल लुक के साथ बनेगा। इसके दोनों ओर नया स्टेशन भवन बनने के साथ दो बड़े प्रवेश मार्ग बनाए जाएंगे। एवं अयोध्‍या कैंट पर अयोध्‍या धाम जंक्‍शन की ही तरह सुरक्षा के कड़े व्यवस्था होगें। इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी की पोस्ट और सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण के लिए स्थान देखा गया है।

वर्ष 2024 में ही अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है। तथा अगले 50 वर्षों के हिसाब से अयोध्‍या कैंट रेलवे स्‍टेशन की दूसरे चरण की प्लानिंग भी की गई है। इसमें तीन नए प्लेटफार्म और बनाए जाएंगे।

Read Also
अब 25 मिनट में होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन – Amarnath Ropeway को मिली स्वीकृति

कानपूर के भविष्य का निर्माण, Kanpur Metro Inauguration & Extension

राजा राम की नगरी में भव्‍य राम मंद‍िर न‍िर्माण के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। अंग्रेजों के जमाने की बनी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। मल्टीस्टोरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

जानकारी हेतु बता दें कि इस स्टेशन की स्थापना 1874 में हुई थी। तथा अक्टूबर 2021 में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर “अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन” करने का निर्णय लिया। और 2 नवंबर 2021 को भारतीय रेलवे ने नाम परिवर्तन पर सहमति व्यक्त की, जिससे स्टेशन कोड भी FD से AYC में परिवर्तित हो गया।

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project
Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project

यह भी बता दें कि पुनर्निमाण में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सबसे पहला परिवर्तन होगा स्टेशन की लंबाई का। जी हां अभी यह स्टेशन मात्र 200 मीटर में बना हुआ है परंतु पुनर्विकास के पश्चात स्टेशन का मुख्य भवन पांच से छह सौ मीटर लंबा हो जाएगा। नए भवन का विस्तार माल गोदाम की ओर होगा।

इसके अतिरिक्त बता दें कि बीते वर्ष भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के साथ चयनित दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के कई रेलवे स्टेशनों के साथ दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखा था। इस योजना में दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के लिए 21.9 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

Read Also
अयोध्या राम मंदिर निर्माण की बदली तारीख – Ayodhya Ram Mandir Nirman

तैयारी शुरू अब बदलेगा स्वरुप – Banke Bihari Corridor

यही नहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण के उद्घाटन के पश्चात द्वितीय चरण के अंतर्गत भी विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसकी विस्तृत जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण है कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरी अयोध्या त्रेता की तरह नजर आ रही है। यहां पहुंचने के लिए अब किसी भी भक्त को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, अब अयोध्या सड़क मार्ग, वायुमार्ग और रेलमार्ग से जुड़ चुका है। इस सुविधा से देश-दुनिया के भक्त सरलता से अयोध्या पहुंच सकते हैं। सड़क और वायु मार्ग के अतिरिक्त रेल मार्ग को भी और हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही है। अर्थात अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।

Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project
Ayodhya Cantt Railway Station Redevelopment Project

मित्रों यदि दी हुई अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें

Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *