अब आपकी यात्रा होगी और सुगम – Mughalsarai Padav Six Lane

Getting your Trinity Audio player ready...

Mughalsarai Padav Six Lane : मित्रों जैसा की आप जानते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प हुआ है जो नग्न आंखों से देखा जा सकता है। तथा वाराणसी के विकास में महत्वपूर्ण सभी परियोजनाओं की जानकारी हम आपतक अपने वीडियो के माध्यम से पहुँचाते रहते हैं।

Mughalsarai Padav Six Lane
Mughalsarai Padav Six Lane

इसी क्रम में अब यदि बात करें मुगलसराय सिक्स लेन की तो आपको बता दें कि चंदौली जिले में 328.28 करोड़ रुपये से पड़ाव से गोधना चौराहे तक 15 किलो मीटर सिक्स लेन परियोजना पर निर्माण कार्य संचालित है। जिसे लेकर पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक करीब आठ किलोमीटर के भाग में सिक्स लेन बनाया जा रहा है। और इस समय नगर के सब्जी मंडी तक में भी खुदाई व समतलीकरण आदि का कार्य संचालित है।

परियोजना की जानकारी हेतु आपको बता दें कि चंदौली से वाराणसी जाने के लिए मुगलसराय-पड़ाव का सड़क ही मुख्य मार्ग है, जिसपर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए अब इसे सिक्स लेन की सड़क बनाने के लिए इस परियोजना पर कार्य संचालित है।

Read Also
अब यहाँ होगा भूमि अधिग्रहण और बनेगा स्टेशन – Varanasi Howrah Bullet Train

यूपी ने मरी बाज़ी, भारत की Fastest Metro in Meerut UttarPradesh

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि पड़ाव चौराहे से लेकर सुभाष पार्क तक सिक्स लेन की सड़क का निर्माण कराया जाएगा, परंतु सुभाष पार्क से लेकर वीआईपी गेट तक यह सड़क केवल चार लेन की होगी। परंतु वीआईपी गेट से रेलवे ब्रिज तक 400 मीटर सिक्स लेन की सड़क बनेगी हालांकि इस सीमा में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ और नाली का निर्माण भी कराया जाना‌ है। 

यह सिक्स लेन सड़क की चौड़ाई 180 फीट होगी। वहीं दोनों तरफ 5 फीट चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क की दोनों तरफ नालियां भी बनेंगी। मुख्य मार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए जाने का प्लान है, ताकि लोगों को आने जाने में सुविधा हो।

Mughalsarai Padao Six Lane Road
Mughalsarai Padav Six Lane

बता दें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पड़ाव से लेकर मुगलसराय तक सिक्स लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी और धीमी गति से निर्माण कार्य होते हुए अब आप देख सकते हैं कि पडड़ाव से दुल्हीपुर तक के मार्ग पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सुभाष पार्क से रेलवे स्टेशन तक 4 लेन की सड़क बननी है। हालांकि इसकी चौड़ाई 2 मीटर बढ़ाने का प्रस्ताव है। ताकि भविष्य की ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिल सके।

आपको हम इस मार्ग की ग्राउंड रिपोर्ट दर्शाते हुए अब यदि इस परियोजना की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दें बता दें कि मुगलसराय में व्यापारियों के विरोध के कारण से परियोजना में परिवर्तन कर बाजार में इस सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया गया है।

Read Also
काशी का अन्तराष्ट्रीय विकास परियोजना – Varanasi International Cricket Stadium

बदल जायेगा दर्शन अनुभव – Vaishno Devi Bhawan Ropeway Project

परंतु चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलन में एक नया मोड़ आ गया, जब  नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक और उनके साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर नगर में सिक्स लेन रोड बनाने की मांग की।

इस पर नगर सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने कहा कि उन्होंने मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से कई दौर की वार्ता की। कई पत्र लिखे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी मुगलसराय को कई पत्र दिया गया। फिर जिलाधिकारी चंदौली को सिक्स लेन बनवाने के लिए कई पत्र दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता भी की और मुख्यमंत्री को संबोधित कई पत्र भी जिलाधिकारी चंदौली को दिये गए, परंतु कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। तो खून से पत्र लिखना पड़ रहा है।

Varanasi Mughalsarai Padav Six Lane
Mughalsarai Padav Six Lane

अधिवक्ता ने खून से लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि मुगलसराय में बहुत जाम लगता है, अधिकारी बिल्कुल सुन नहीं रहे हैं। नगर में सिक्स लेन रोड बनवा दीजिए। क्योंकि मुगलसराय के जाम में एंबुलेंस फंस जाती है जिससे लोगों की जान चली जाती है। बच्चों की स्कूली बसें फंस जाती फंस जाती हैं, बच्चे भूख प्यास से तड़प कर रह जाते हैं, लोगों की ट्रेन छूट जाती है, अधिवक्ताओं को न्यायालय पहुंचने में जाम की कारण से विलम्ब हो जाता है जिससे न्यायिक कार्य बाधित होता है। अतः आप मुगलसराय में अब तो सिक्स लेन बनवा ही दीजिए।

बता दें कि अधिवक्ता ने कहा कि सिक्स लेन सड़क पड़ाव चौराहे से बनाकर चली थी परंतु गुरुद्वारा के पास आकर के इसको फोरलेन कर दिया गया। नगर में फोर लेन सड़क पहले से ही उपलब्ध है, उसी को तोड़कर के पहले से बनी सड़क से भी कम चौड़ाई की सड़क मुगलसराय नगर में बनाई जा रही है, जो हमें कतई स्वीकार्य नहीं है। मुगलसराय में हर कीमत पर सिक्स लेन रोड चाहिए। मुगलसराय में जीटी रोड के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी की भूमि पहले से उपलब्ध है। जिसको खाली कराकर आराम से सिक्स लेन सड़क बनाई जा सकती है।

Read Also
भारत आ रहा है बुलेट ट्रेन का बाप Hyperloop Train in India

बदल गयी तारिख, Mumbai Ahmedabad Bullet Train Biggest Update

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए पड़ाव चौराहे और आसपास की सड़क चौड़ी की जाएगी। पड़ाव-पीडीडीयू नगर रूट पर सिक्स लेन और पड़ाव-रामनगर रूट पर फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है।

वहीं चंदौली जिले के दुलहीपुर महाबलपुर में दुलहीपुर बाजार से संबंधित विवाद हाईकोर्ट में चल रहा है। लोगों ने सरकार से सहायता न मिलने पर कोर्ट का रूख किया था। फिर कोर्ट ने कहा कि चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन के लिए दुलहीपुर और महावलपुर की 300 से अधिक दुकानें बिना क्षतिपूर्ति दिए नहीं तोड़ी जाएंगी। कोर्ट ने बाजार के 109 दुकानदारों की याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को नियमानुसार अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना मकानों और दुकानों को न तोड़ने का आदेश दिया हुआ है। इन विवादों के चलते अभी दुल्हीपुर में परियोजना पर कार्य स्थगित है।

Read Also
अब 25 मिनट में होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन – Amarnath Ropeway को मिली स्वीकृति

अब काशी सीधा जुड़ेगी 4 – 4 जिलों से – Varanasi Ring Road Phase 3

परियोजना पर ह़ रहे निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। परंतु दुलहीपुर और पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण की कारण से निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी हो गई है। जिला प्रशासन सड़क की भूमि से कब्जा नहीं हटवा सका है। ऐसे में अभी तक लगभग 65 प्रतिशत ही काम हो पाया है। वहीं, व्यापारी अतिक्रमण सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग उठा रहे हैं।

वहीं, पीडब्ल्यूडी की ओर से कई बार दुकानों और भवन स्वामियों को जमीन खाली करने का नोटिस भी दिया गया है परंतु किसी ने उस पर अमल नहीं किया। लोगों का कहना है कि यहां सिक्स की बजाय फोरलेन बनाया जाए तो उनके निर्माण काफी हद तक बच जाएंगे। जिसपर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। कब्जा हटने के पश्चात तेजी से काम पूरा कर लिया जाएगा।

Mughalsarai Padav Six Lane
Mughalsarai Padav Six Lane

हमारे विचार में दुल्हीपुर, मुगलसराय मार्केट व रेलवे क्रॉसिंग पर पूलों और रेलवे ओवर ब्रिज को बनाकर इस सिक्स लेन मार्ग को और भी सुगम व सुविधायुक्त बनाया जा सकता है। तथा इन पूलों के बनने से क्षेत्रीय मार्केट के दुकान व मकानों को भी हानि नहीं होगी, मार्केट भी पहले जैसे ही संचालित रहेंगे और सड़क के माध्यम से यातायात भी अधिक सुविधाजनक बन पाएगी। इस पर आपकी क्या विचार हैं वह हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

मित्रों यदि दी हुई मुगलसराय सिक्स लेन मार्ग निर्माण की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में गांव व जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

आशिक जानकारी के लिए विडियो देखें:-

Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *