PM मोदी ने किया वाराणसी में नया कारनामा, लोगों ने कहा वाह मोदी जी वाह

Getting your Trinity Audio player ready...

यह तालाब जहां कभी बदहाल हुआ करता था कूड़ा और गन्दगी का अम्बार हुआ करता था पर आज इसकी सूरत देखकर आप भी कह उठेंगे वाह। जी हाँ यह PM मोदी का नया कारनामा है।

काशी में जहाँ गंगा का धार्मिक महत्व है ,वहीं काशी के प्राचीन तालाबों कुंडो का भी अपना विशेष महत्त्व है। भूजल प्रबंधन में तालाब व कुंड में संचित जल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूर्व के सरकारों के ध्यान न देने से, समय के साथ या तो तालाब पटते चले गए अथवा इनकी दशा ख़राब होती चली गई। योगी सरकार ने तालाबों की सुध ली है। और अब इन तालाबों को नया जीवन मिल रहा हैं। ऐसा ही एक तालाब है नगर के बीचो बीच नदेसर क्षेत्र में जिसे की नदेसर तालाब के नाम से जाना जाता है आज इस तालाब के जीर्णोद्धार के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर रहे हैं।

gate

आपको हम इस तालाब की दिन व रात दोनों के दृश्य दिखाते हैं ताकी आप इस तालाब की सुंदरता व यहाँ पर हुए विकास कार्यों को भलीभाँती समझ सकें।
इस तालाब के ग्राउंड रिपोर्ट देते हुए आपको बता दें की पिछले 7 वर्षों में वाराणसी नगर की तस्वीर हर दिन बदल रही है। वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 तालाबों का जीर्णोद्वार आरंभ हुआ था। इन्ही में से एक नदेसर तालाब भी था। उस समय तक यह तालाब पूरा कूड़े से पटा हुआ था। इसमें 2 मीटर ऊंची झाड़ियाँ थी तथा जलकुंभी आदि से यह तालाब अपनी अंतिम सांसें ले रहा था।

परंतु भूमाफियाओं व घोर अतिक्रमण के कारण से विकास कार्य भी अटका रहा तत्पश्चात अगस्त 2021 में नगर निगम प्रशासन ने लंबी प्रतिक्षा के पश्चात पुनः नदेसर तालाब की सुधि ली और वृहद अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। तथा तालाब के किनारे लगी झुग्गी-झोपडिय़ों को नष्ट किया गया तो मलबा भी निस्तारित किया गया।

wall painting

बता दें की यहाँ पर बड़ी संख्या में मोटर गैराज का संचालन होता है। कुछ गैराज संचालकों ने खराब वाहनों को यहाँ पर खड़ा किया था जिसको क्रेन से हटवाया गया। परंतु यह इतना सरल भी नहीं था इस कार्य में नगर आयुक्त, प्रवर्तन दल व भारी पुलिस बल भी तैनात करनी पड़ी तब कहीं जाकर इस पार्क के कई भाग अतिक्रमण मुक्त किया जा सका परंतु अभी भी आप देख सकते हैं कि और समझ भी सकते हैं कि कुछ स्थान पर अभी भी अतिक्रमण नहीं हट सका है और इस कारण से तालाब के आकार को ही परिवर्तित किया गया है, बता दें की इन स्थानों पर अभी नगर निगम की ओर से अस्थाई लोहे की जाली लगाई गई है क्योंकि इनमें से कुछ पर कोर्ट केस भी चल रहा है, संभव है कि भविष्य में इस स्थान को भी पार्क में सम्मिलित कर दिया जाए।

झूला

इसपर और अधिक जानकारी के लिए बता दें की नगर निगम के राजस्व रिकार्ड में लगभग 2.1 हेक्टेयर वाले तालाब का आधे से अधिक भाग अतिक्रमण से पट गया था। तालाब की भूमि पर सड़क के साथ होटल व वर्कशाप भी बना लिया गया है। वहीं जल निगम ने एक भाग में पेयजल का ओवरहेड टैंक भी बना लिया है। वहीं तालाब की भूमि से होकर सड़क भी निकल चुकी है।
आसपास की दुकानों और स्थानीय लोगों के सीवर का पानी तालाब में ही बहाया जाता था। तालाब पूरी तरह से जलकुंभी और वाहनों के स्क्रैप से पट गया था। आसपास के वाहनों के वर्क शाप से निकलने वाली गंदगी, मोबिल और वाहनों की खराब सामग्रियां भी तालाब में ही फेंक दी जाती थी।

परंतु यह सब अब पुरानी बातें हो गई हैं बता दें की प्रधानमंत्री के सपनों को स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट ने पंख लगाए हैं। तथा योगी सरकार अब इन जल स्रोतों को पुनः पुरानी रंगत में लाने लगी है। योगी सरकार चाहती है जिन धार्मिक व सामाजिक उद्देश्यों के लिए ये तालाब -कुंड बने थे, उसकी सार्थकता पुनः स्थापित हो। जिससे पानी का संचय व जलस्तर भी भविष्य में बना रहे। काशी के प्राचीन तालाबों व कुंडो का विशेष धार्मिक महत्त्व है। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरी सभी क्षेत्रों में तालाब व कुंड भूगर्भ जल की स्थिति सामान्य बनाए रखने में सहायता करते हैं। जिसके चलते काशी में कभी जल का संकट नहीं गहराया। धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक मान्यता वाले तालाब व कुंड काशी के लगभग सभी क्षेत्र में है। तालाब व कुंडो के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्वों को संजोते हुए अब इनका विकास किया गया है। इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है की किसी भी धरोहर का मूल स्वरुप न बिगड़ने पाए।

तालाब

नदेसर तालाब की अधिक जानकारी के लिए बता दें की इसका वास्तविक क्षेत्रफल 2.1 हेक्टेयर है तथा वर्तमान समय में लगभग इसके आधे भाग में इस तालाब का जीर्णोध्दार किया गया है जिसमे लागत आइ है 3 करोड़ 2 लाख रुपए। इस कुंड की गहराई 4 मीटर है। इसके उद्घाटन के पश्चात आम जनता के लिए कुछ दिन पश्चात कार्य पूरी तरह से कम्प्लीट होने पर खोल दिया जाएगा। एवं नगर निगम द्वारा इसपर टिकटिंग की व्यवस्था की जायेगी।

Also Read
वाराणसी के सड़कों का कायाकल्प, नगर की सडकें भी होंगी फोरलेन

उत्तर प्रदेश को मिली 15 वर्षों पश्चात् बहुत बड़ी सौगात

इस नदेसर तालाब की विशेषताओं की अधिक जानकारी के लिए बता दें की इसे हेरिटेज लुक दिया गया है। इसका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जीर्णोद्वार किया गया गया। इसके अंदर ओपन जिम, पार्क और वेंडिंग ज़ोन के साथ ही साथ प्रसाधन की उत्तम व्यवस्था की गयी है। हम आपको यह सभी क्षेत्र के निकटतम दृश्य दिखा रहे हैं। बता दें की यहाँ पर वेंडिंग जोन में 6 दुकानों का निर्माण किया गया है तथा और दिखाते हुए बता दें की यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारे झूले भी लगाए गए हैं।

आपको हम इस पूरे पार्क के चारों ओर के दृश्य दिखाते हैं। आप देख सकते हैं कि यहाँ पर तालाब में फव्वरे भी लागाए गए हैं तथा वर्तमान समय में यहाँ पर चार फव्वरे लगे हुए हैं तथा चार और फव्वरे इस तालाब में आगे की ओर लगेंगे उस स्थान पर तथा कुछ ही दिनों में और चार लगेंगे तो इनकी संख्या 12 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त इनमें प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है जो की रात के समय में और भी आकर्षक दिखते हैं हम आपको इसके रात के दृश्य भी दिखाते हैं ताकि आप यह सभी कार्यों को और अच्छे देख व समझ सकें।

फाइल

बता दें की जनता के बैठने के लिए इस पार्क में आरामदायक बेंच भी लगाए गए है। तालाब के आस पास औषधि गुणों के साथ ही सुन्दर बगीचे लगे है। जो कि कुछ दिनों में अपनी सुंदरता बिखेरने लगेंगे। आपको हम इस तैरती हुई एक मशीन की जानकारी भी दे दें की इस तालाब में जमी गन्दगी को निकाल कर, साफ़ पानी भरा गया है। तथा यह साफ दिखती रहे इस लिए यहाँ पानी में ही इस मशीन के माध्यम से पानी को निरंतर साफ भी किया जा रहा है। इस तालाब के चारों ओर पाथ वे बनाए गया है जिसपर हम भी चल रहे हैं। यही नहीं अब हम आपको इस पार्क में लगे ओपन जिम के मशीनों के भी दृश्य पास से दिखाते हैं, आप देख सकते हैं कि इस पार्क में शारीरिक व्यायाम के लिए कई सारे स्थाई सुविधाओं को स्थापित किया गया है जो भिन्न भिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम में जनता की सहायता करेंगे आपको हम इन्हें थोड़ा हिला डुला करके भी दिखा रहे हैं।

Also Read
Exclusive: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी भव्य बन रहा है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर

अब और मजबूत होगी अयोध्या राम मंदिर की नींव

बता दें की इस पार्क को दो प्रकार की प्रकाश व्यवस्था से सुविधायुक्त किया गया है जिनमें से एक है सोलर लाइट जो अलग खंभे पर लगे हैं तथा साधारण उर्जा से संचालित प्रकाश स्तंभ भी यहाँ पर लगे हैं जिनके प्रकाश की उचित अनुभव हेतु हम आपको रात के दृश्य भी दिखाते हैं।

यही नहीं अब हम आपको इस पार्क में बनी एक ऐसी चीज दिखाने जा रहे हैं जो बहुत बड़ी अथवा मंहगी तो नहीं है पर आपको प्रसन्न अवश्य कर देगी। जी हाँ, यहाँ पर इस पार्क की बाउंडड्री वाॅल पर जो चित्रकारी हुई है वह अपने आप में विशेष है। क्योंकि जहाँ एक ओर यह चित्रकारी आपको योग व आसनों की जानकारी देते हैं तो वहीं दूसरी ओर इनके माध्यम से भारत के महत्व को भी प्रदर्शित किया गया है जिसमें कि भारत की पहचान में सम्मिलित उन सभी चीजों दिखाया गया है जिससे आपको गर्व हो जैसे कि केदारनाथ मंदिर, आत्मनिर्भर भारत व कोविड वैक्सीन, भारतीय सेना व राफेल विमान की ताकत को दर्शाने के साथ ही साथ अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भी उकेरा गया है जिसे देखकर आपका मन अपने आप प्रसन्न हो जाएगा।

drone view

महत्वपूर्ण है कि वाराणसी के ऐसे ही और भी कई पार्क तालाब व कुण्डों का जीर्णोध्दार किया गया है तथा हमने ऐसे ही एक चकरा तालाब की जानकारी आपको अपने पिछले वीडियो में दी थी।

महत्वपूर्ण है कि पहले जहाँ इस ओर कोई देखने भी नहीं आता था। वह स्थान अब सरकार के प्रयासों से नया टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट बन गया है। यह कार्य वाराणसी के एतिहासिक तालाबों का संरक्षण व जल संरक्षण के साथ ही स्वच्छ काशी सुंदर काशी के सपने को भी साकार करेगा तथा स्मार्ट वाराणसी के निर्माण में अपना योगदान भी देगा।

आपके इस विषय पर क्या राय हैं हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं, हम आगे भी आप तक ऐसे और ऐतिहासिक स्थानों के जानकारी की विशेष जानकारी लाते रहेंगे।

मित्रों यदि उपरोक्त वाराणसी के नदेसर तालाब की जानकारी आपको पसंद आई हो तो विडियो को लाईक अवश्य करें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *