संकट में श्री केदारनाथ यात्रा 2023, अबतक 21 की हुई मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लग गई है. संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी, लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं, वे यात्रा कर सकेंगे.

उत्तराखंड में प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बाबा के दरबार पहुंच रहे है. बारिश, बर्फबारी और ठंड भी लोगों के कदम रोक नहीं पाई है और इन सब पर आस्था भारी पड़ रही है. चारधाम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह फिर भी बाबा के दरबार की तरफ जा रहे हैं. लगातार चारधाम में पहुँच रहे श्रद्धालुओं को हेल्थ इश्यू के कारण अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है.

अब तक चारधाम यात्रा रूट्स पर 21 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है. इसमें केदारनाथ में 8 यात्री, यमुनोत्री में 6 , गंगोत्री में 4, बद्रीनाथ में 3 यात्रियों ने जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग ने 80 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग की है और 55 से ज़्यादा उम्र के सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का मानना है कि स्वास्थ के सभी इंतज़ाम है. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही है.

मंत्री पेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा रूट पर आने वाली सभी नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरी विकास के प्रोजेक्ट्स को पहाड़ी शैली में बनाया जाए, साथ ही चार धाम यात्रा के लिए सभी निकायों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं. उधर, जल्द से जल्द निराश्रित पशुओं के लिए भूमि तलाशने की डीपीआर बनाकर भेजने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

Kedarnath Yatra 2023
Kedarnath

अब तक चार धाम यात्रा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु कर पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में सोमवार को 16 हजार यात्री पहुंचे थे. वहीं, बद्रीनाथ धाम में दस हजार लोगों ने दर्शन किए हैं. केदारनाथ के लिए मंगलवार को 23 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस बार बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. हर दिन 13000 से भी अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. अभी तक 1,32,552 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं. उत्तरकाशी जनपद में यात्रा के दौरान 17 यात्रियों की मौत हुई है. इनमें से ह्रदय गति रुकने से 15 लोगों की मौत हुई है. यमुनोत्री में 9, गंगोत्री में 6 भक्तों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. यमुनोत्री धाम में दो यात्री की चोटिल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई.

पंजीकरण पर लगी रोक
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लग गई है. संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी, लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं, वे यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है.

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *