विशालाक्षी फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं ने किया वाराणसी में गरीबों को भोजन वितरण
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विशालाक्षी फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं ने 06/02/22 को किया वाराणसी कैन्ट रेल्वे स्टेशन के बाहर गरीबों भोजन वितरण।
प्रोजेक्ट हंगर अभियान के अंतर्गत वाराणसी मे 100 से अधिक असह्य बच्चों एवं लोगों को खिलाया छोला चावल।
इस अभियान में संस्था के उपाध्यक्ष अलिन्द अग्रवाल युवा कार्यकर्ता प्रियंका, चेष्टा, शिवानी, वरुण, सत्यम, राज, शुभहम, जयकिशन, रवि, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
भारत मे प्रतिदिन 7000 लोग भूक के कारण अपना जीवन खो देते है।
संस्था के संस्थापक निलय अग्रवाल द्वारा शुरू की गई इस मुहीम ने कई युवाओं को प्रेरित किया है।
जन्कारू के लिए बता दें की अभी तक विशालाक्षी फाउंडेशन ने 15 शहरों मे 7,00,000 से अधिक गरीबों मे भोजन वितरण किया है।