Exclusive अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण से जुड़ी सभी जानकारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट व ड्रोन व्यू

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्याजी का एक स्वर्ण काल तब था जब यहां पर भगवान श्री राम का राज हुआ करता था तथा योगी राज में संभवतः पुनः अब ऐसे ही एक स्वर्णिम काल का अनुभव यहां रहने वाले और इस पावन धरा पर आने वालों को अवश्य ही हो रहा होगा।

अयोध्याजी के नवीन स्वर्ण काल का आरंभ स्वरूप लगभग 150 वर्ष पुराने इस अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन (Ayodhya Junction Railway Station) की भवन व परिसर को राम नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आधुनिक सुविधा युक्त मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलान्यास 29 फरवरी 2018 में तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिन्हा जी द्वारा किया गया था।

धर्मनगरी अयोध्या को भगवान श्रीराम की मर्यादा के अनुरूप सजाने-संवारने का कार्य गति पकड़ चुका है। राममंदिर निर्माण आरंभ होने के पश्चात पूरे विश्व के लोग अयोध्या आने को व्याकुल हैं, इसको गंभीरता से लेते हुए यहाँ के रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।

Ayodhya Railway Station

अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन परिसर की वर्तमान परिस्थिति के लिए आपको बता दें की अयोध्या में राममंदिर के स्वरूप में ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। नए स्टेशन पर एक साथ एक लाख से अधिक श्रद्घालु व यात्री ठहर भी सकेंगे। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने व रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ने के अनुमान के पश्चात अब अयोध्या रेलवे स्टेशन के वर्तमान में उपलब्ध 3 प्लेटफार्मों को बढ़ाकर 10 तक किया जाना है।

नए स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भी होगा। जिसके लिए  117000 स्क्वायर मीटर के क्षेत्रफल में नए स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी कुल लंबाई 104 मीटर है।

पूरे स्टेशन परिसर को इस प्रकार से सज्ज किया जाएगा कि यहां उतरते ही श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करने का अनुभव हो जाए। मंदिर मॉडल की प्रकार से स्टेशन परिसर को भी भव्यता प्रदान किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में रामायण के प्रसंगों का भी अंकन किया जाएगा।

बता दें की नवीन स्टेशन की मुख्य संरचना बनकर के सज्ज हो चुकी है तथा बाहर की ओर इसपर लाल पत्थर आदि भी लगाया जा चुका है एवं अन्य फिनिशिंग कार्य संचालित है।

Aydodhya Railway Station Entrance

जानकारी के लिए बता दें की इस नए स्टेशन का निर्माण कार्य करने वाली संस्था का नाम है राइ्टस जिसका की स्टेशन परिसर के बाहर बोर्ड पर नाम भी अंकित है।

अब आपको अयोध्या रेलवे स्टेशन की लागत की जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में रेलवे स्टेशन के विस्तार की योजना 80 करोड़ की थी जो अब बढ़कर 150 करोड़ हो गयी है। तथा इसमें रामघाट हाल्ट स्टेशन को भी उत्तर रेलवे में समायोजित कर विकसित करने की योजना है।

Also Read
श्री राम भक्तों को राम वन गमन मार्ग की बड़ी सौगात, निर्माण हुआ शुरू

उत्तरप्रदेश में दौड़ी ख़ुशी के लहर, गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू

अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की अधिक जानकारी के लिए बता दें की जंक्शन रीमॉडलिंग का कार्य 2 चरणों में होना है जिसमें की पहले चरण का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जाना था परंतु वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हमें इसमें अभी और कुछ महीने लगने का अनुमान है।

वर्तमान समय तक भूतल सहित तीन तल के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है एवं लाल पत्थर आदि के लगाने का कार्य चल रहा है। तथा भीतर में स्वचालित सीढ़ियां आदि लग चुकी हैं। ऊपर में शेड भी लग चुका है। कहा जाए तो मुख्य प्रवेश प्रांगण लगभग बन चुका है। परंतु इसके बाहरी बाउंड्री वॉल तथा भूमि पर निर्माण आदि का कार्य संचालित है जो कि स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर सभी ओर देखा जा सकता है कि कार्य अभी कितना शेष है।

Escalators at Station

बता दें कि अयोध्या के इस मॉडल रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं को रोके जाने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है जिसमें फुट ब्रिज के साथ हाइड्रोलिक सीढ़ी, वातानुकूलित वेटिंग रूम, महिलाओं, वृद्ध व दिव्यांगों के लिए 6 लिफ्ट व 4 एक्सलेटर के साथ बैठने की उत्तम व्यवस्था, वाहन पार्किंग, गार्डन और सुरक्षा संबंधित अन्य उपकरण से युक्त होंगे। तो वहीं यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन नही लगानी होगी जिसके लिए ई टिकट की भी सुविधा दी जाएगी। तथा 24 मिनरल वॉटर पॉइंट होंगे जो यात्रियों की प्यास बुझाएंगे। एक समान दूरी पर स्टील बेंच भी लगेंगी जिनकी संख्या 150 से अधिक होगी। स्टेशन परिसर में प्रकाश के पर्याप्त व्यवस्था होंगे। इसके लिए 50 किलोवाट का सोलर प्लांट भी लगाने की तैयारी है।

Also Read
PM मोदी करेंगे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन

यूपी के राजधानी लखनऊ का अब होगा जबरदस्त कायापलट

यही नहीं रेल की यात्रा से अयोध्या पहुंचने वाले यात्रियों को राम की नगरी पहुंचने का अनुभव कराने के लिए स्टेशन स्ट्रक्चर जोकी मंदिर के मॉडल का है उसके बाहरी दीवारों से लेकर शिखर तक राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। तो वहीं पूरे स्टेशन पर भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जुड़े कलाकृतियां दिखाई देगी। जिसमें भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन का दृश्य दर्शाया जाएगा।

यहां स्टेशन परिसर में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। जो कि काफी वृहद है। रेलवे स्टेशन का 60 प्रतिशत क्षेत्र पूरी तरह से वातानुकूलित होगा तथा रेलवे स्टेशन पर 2 फूड प्लाजा समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।

बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट को‌ दो चरणों में पूरा किया जाना है तथा पहले चरण के पूर्ण होने के पश्चात यूपी सरकार जैसे ही भूमि की व्यवस्था कर देगी वैसे ही रेलवे दूसरे चरण को आरंभ कर देगा। तथा दूसरे चरण में ढाई सौ करोड़ से अधिक की लागत से 1 लाख 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में दूसरे फेज के निर्माण का प्रस्ताव है।

Also Read
माँ शारदा के भक्तों को बड़ी सौगात, 75 वर्षों बाद कश्मीर में मंदिर बनना शुरू

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर नव संवत्सर में हुआ और भी भव्य

इसके अतिरिक्त आपको बता दें की दो चरणों में विकसित किए जा रहे इस स्टेशन से प्रतिदिन 1 लाख यात्रियों के आने की आशा है। पहले चरण में, प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर दो मंजिला परिसर नियमित दिनों में औसतन 15,000 यात्रियों को और दशहरा, राम नवमी, दिवाली और परिक्रमा के दिनों में 25,000 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगी। दूसरे चरण के पूरा होने के पश्चात, स्टेशन चार गुना अधिक यात्रियों को संभाल सकता है।

Station Drone View

बता दें की प्रथम चरण का काम 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है तथा आने वाले समय में शेष कार्य के पूर्ण होने पर इसके जनता को समर्पित होने की आशा है।

बता दें की आकाश से देखने पर यह नवीन रेलवे स्टेशन किसी मंदिर की प्रकार से ही प्रतीत हो रहा है। राम मंदिर की तर्ज पर यहां पर भी 2 मुख्य शिखर, तथा 4 अन्य शिखर बन गये हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य द्वार के ऊपर मुकुट का निर्माण हो चुका है तथा धनुष चक्र होना‌ शेष है। स्टेशन का ऊपर भाग हरे प्रकाश से प्रकाशमान होगा। स्टेशन को भव्य रूप देने के लिए श्री राम मंदिर में लगने वाला गुलाबी पत्थर लगाया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें की रामजन्मभूमि परिसर और अयोध्या रेलवे स्टेशन के मध्य अधिक दूरी नहीं है। इसलिए यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन बनाना केंद्र सरकार की मंशा है जहाँ प्रतिदिन एक लाख यात्री ठहर सकेंगे।

जानकारी हेतु बता दें कि अयोध्या रेल मार्ग का विद्युतीकरण का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है। अर्थात इस रूट पर रेलगाड़ियां अधिक गति से चलने में सक्षम होंगी।

New Premise

बता दें कि अयोध्‍या के रेलवे स्टेशन को ओर बड़ा किया जा रहा है। ताकि यहां पर अधिक ट्रेनें आ सकें। इसके अतिरिक्त यहां पर एक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। जो कि रेलवे स्टेशन को सीधा राम जन्मभूमि से जोड़ेगा और सरलता से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह यहां पर भी एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। जो कि रेलवे स्टेशन को सीधा मंदिर से जोड़ेगा। ये कॉरिडोर रेलवे स्ट्रेशन के सामने बनाया जाएगा।

Also Read
भारत नेपाल रेल सेवा लिखेगी दोस्ती का नया अध्याय, जानें कैसी है ट्रेन व कितना है किराया?

भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब से चलेगी, हुई बहुत बड़ी घोषणा

योगी सरकार अयोध्‍या नगर का अच्छे से विकास कर रही है, ताकि आने वाले समय में ये नगरी विश्व भर में प्रसिद्ध हो जाए और दूर-दूर से लोग राम जन्मभूमि के दर्शन करने आएं।

राम नगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को वाई-फाई की सुविधा दिए जाने के लिए चार प्रमुख स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिसमें अयोध्या रेलवे स्टेशन, गुप्तार घाट, नया घाट व हनुमानगढ़ी सम्मिलित हैं। परंतु सुरक्षा के कारणों से राम जन्मभूमि को इस योजना में सम्मिलित नही किया गया है। नगर निगम के द्वारा अयोध्या को वाईफाई से जोड़े जाने का यह पहला प्रयास होगा। जिसे टेक्नोसिस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस वाईफाई योजना को लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।

Station Front Inside view

महत्वपूर्ण है की अयोध्या के राम मंदिर के साथ रामलला से जुड़े सभी स्थानों का कायाकल्प करने की तैयारियां चल रही है। चाहे वो हवाई अड्डा हो, बस अड्डा अथवा रेलवे स्टेशन। तथा इन सभी की जानकारी हमारे चैनल पर उपलब्ध हैं।

मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की विशेष जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *