काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर यूपी में शुरू हुआ एक और कॉरिडोर निर्माण
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों के लिए वर्तमान समय किसी स्वर्ण काल से कम नहीं है और इसी क्रम में उत्तर भारत के प्रमुख देवालय आनंदेश्वर धाम परमट (Anandeshwar Dham Corridor) का भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की तर्ज पर हो रहा है कायाकल्प।
Kanpur : मित्रों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर का निर्माण अयोध्या (Ram Mandir) में हो रहा है। तथा काशी विश्वनाथ काॅरिडोर व महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) तो श्रद्धालुओं को समर्पित हो भी चुका है एवं केदारनाथ कॉरिडोर व विंध्याचल कॉरिडोर समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी विकास कार्य संचालित है।
इसी क्रम में आज हम आपको पहली बार एक ऐसे कॉरिडोर की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने संभवतः नहीं सुना होगा। जी हां आज हम आपको कानपुर के सबसे प्रमुख देवालय आनंदेश्वर धाम के काॅरिडोर बनने की एक्सक्लूसिव जानकारी देने वाले हैं।
उत्तर भारत के प्रमुख व कानपुर के सबसे महत्वपूर्ण शिवालय आनंदेश्वर धाम परमट का काशी की तर्ज पर कायाकल्प होगा। बाबा विश्वनाथ कारीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तरह यहां भी विकास की गंगा बहेगी।
आनंदेश्वर धाम काॅरिडोर परियोजना की जानकारी देने हेतु हम आपको सबसे आरंभ से लेकर वर्तमान समय तक की विस्तृत जानकारी देने हेतु बता दें कि लगभग 1.5 वर्ष पूर्व इस परियोजना पर कार्य आरंभ हुआ था। आनंदेश्वर मंदिर के पास परमट में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी और महापौर प्रमिला पांडेय ने नारियल फोड़कर सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया था।
Read Also
होश उड़ाने आ रही वन्दे भारत मेट्रो सबसे पहले PM मोदी की वाराणसी में
तीन राज्यों व चार एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला है Super Chambal Expressway
आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि कॉरिडोर का निर्माण तीन चरणों में होना है। तथा यह स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। पहले चरण में वीआईपी रोड पेट्रोल पंप से लेकर परमट पुलिस चौकी तक रोड चौड़ी होगी। वाहन पार्किंग स्टैंड बनेगा। अखाड़े के पास बने शौचालय को हटाकर रोड चौड़ी की जाएगी। वहीं हजारों की संख्या में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।
दूसरे चरण में मंदिर के मेन गेट के बगल से गंगा घाट से होकर श्रद्धालुओं को बाबा के धाम तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। साथ ही इसी फेज में नमामि गंगे परियोजना द्वारा विशाल गंगा आरती स्थल भी बनेगा, इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए के लिए सेल्फी प्वांइट भी बनाया जाएगा।
तीसरे चरण में मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से बाबा के मठ तक का प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व दुकानों को हटाया जाएगा। ताकि हजारों की संख्या मे प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आवागमन सुगम हो सके।
आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर परियोजना की लागत की जानकारी देने हेतु बता दें कि 25 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित काम को तीन फेज में पूरा किया जाएगा।
आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर परियोजना पर हो रहे निर्माण कार्य की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देने हेतु बता दें कि इसके पहले चरण के निर्माण के लिए 25 अगस्त 2022 को भूमि पूजन किया गया था तथा इस समय यहां पर प्रथम चरण के अंतर्गत निर्माण कार्य संचालित है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत परमट धाम आनंदेश्वर मंदिर का कार्य छह करोड़ रुपये से आरंभ हो गया है। वीआइपी रोड से मंदिर तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही नाला ढका जा रहा है। कार्य आरंभ होने से भक्त आनंद चित् हैं।
Read Also
CM योगी की वृन्दावन धाम को बहुत बड़ी सौगात Banke Bihari Corridor
बन रहा है माता का नया धाम, CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट Vindhya Corridor सुपर स्पीड में
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि बाबा आनंदेश्वर धाम में वर्तमान में आवागमन के लिए एक ही मार्ग है। संकरा मार्ग होने की कारण से श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई होती है। इसके लिए दो वैकल्पिक मार्गों की आवश्यकता है। ऐसे में मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। गंगा आरती के लिए तट को विकसित किया जाएगा। यही नहीं परमट वार्ड में स्थित मलिन बस्तियों का भी विकास किया जाएगा।
परियोजना की वर्तमान परिस्थिति की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि कॉरिडोर के पहले चरण का काम छह करोड़ रुपये से अभी हो रहा है। इससे मार्ग को सुगम बनाने के साथ ही पार्किंग स्टैंड बनाया जा रहा है। वहीं वीआईपी रोड से मंदिर तक सड़क भी बन रही है और इसे 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है। इन कार्यों का सांसद सत्यदेव पचौरी, डीएम व नगर आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी अधिकारियो द्वारा मंदिर व गंगा घाट का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई जा रही है।
आपके मन में यह जानने की उत्सुकता होगी की जब कार्य संचालित है तो अब तक कितना हुआ पूर्ण तो हम आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनंदेश्वर कॉरिडोर के तीन चरण में सम्पन्न होने वाले भव्य कॉरिडोर कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुल 6 करोड़ की लागत से वीआईपी रोड से लेकर परमट चौकी तक सौंदर्यीकरण व रोड चौड़ीकरण का कार्य होना है।
इसमें दर्शन हेतु सुगम मार्ग, प्रकाश व्यवस्था व वाहनों के लिये पार्किंग स्टैंड बनाया जा रहा है। धाम तक आने वाले भक्तों के लिये यह मार्ग वीआईपी रोड से जुड़ा है और आने वाले मार्ग में इसके दाहिने और बने नालों पर स्लेप डालकर सड़क को लगभग 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है। साथ ही टेफ्को की साइड पर वाहनों को खड़ा करने के लिये पार्किंग स्टैंड, वीआईपी रोड पेट्रोल पम्प से लेकर मंदिर गेट पुलिस चौकी तक की रोड को चौड़ा किया जा रहा है, तथा समग्र रूप से अबतक लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है जो कि अपने अंतिम पड़ाव के निकट है। 2023 दिसंबर तक काम पूरा करना निर्धारित है। तथा इसके पहले चरण के पूर्ण होने के पश्चात अगले चरण का कार्य आरंभ होगा।
Read Also
ऐसा है नव्य अयोध्या का पहला परिवर्तन – Common Building Code Ayodhya
अयोध्या श्री राम मंदिर का दिखा दिव्या अलौकिक दृश्य
पहला फेज पूरा होने के पश्चात गंगाबैराज अटलघाट की तर्ज पर आनंदेश्वर घाट, मंदिर व गंगाघाट तक जाने का एक नवीन मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, जो नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत कार्य किया जाएगा। कॉरिडोर का काम पूरा होने के पश्चात मंदिर का अवलोकन भव्य होगा।
मन्दिर की प्रसिद्ध का अनुभव इसी से लगाया जा सकता है कि नगर के राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर पुलिस के आला अधिकारी व आम जनता दर्शन के लिए सभी लालायित रहते हैं। सावन के दिनों में मन्दिर प्रबंधतन्त्र की ओर से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाकर दर्शन करने की व्यवस्था की जाती है। वहीं, देर रात से ही भक्त उनके दर्शन को व्याकुल हो जाते हैं।
महत्वपूर्ण है कि वर्तमान समय में सनातन धर्म के महत्वपूर्ण लगभग सभी आस्था केंद्रों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी में भी धार्मिक पुनरुत्थान संचालित है।
मित्रों यदि उपरोक्त दी हुई श्री आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-