अब कशी की बदलेगी छवि – Mohansarai Lahartara 6 Lane Road Varanasi
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Mohansarai Lahartara 6 Lane Road Varanasi : गंगा के पश्चिमी तट पर बसे विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व तो थी हि परंतु वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के वाराणसी का सांसद बन भारत का प्रधानमंत्री बनने के पश्चात इस नगर की राजनीतिक महत्व भी बढ़ गई है। जिसके फलस्वरूप वाराणसी में मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस् तथा नवीन पुल व फ़्लाईओवर जैसी सैकड़ों परियोजनाओं पर कार्य हुए हैं। जिनकी आपको हमारे चैनल पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध मिल जाएगी, इसी क्रम में वाराणसी के connectivity को सुदृढ करने तथा नगर में प्रवेश मार्ग को भी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से वाराणसी बाबतपुर फोरलेन की तर्ज पर अब वाराणसी कैंट से लेकर लहरतारा होते हुए मोहनसराय के हाइवे तक के रोड को 6 लेन में विकसित करने की योजना पर कार्य संचालित है।

महत्वपूर्ण है कि अन्य नगरों के अपेक्षा वाराणसी में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख लोग अन्य जिले, प्रदेश व विदेश से आते हैं। देव दीपावली, दुर्गा पूजा, गंगा स्नान, महाशिवरात्रि पर्व आदि होने पर यह संख्या एक करोड़ के ऊपर पहुंच जाती है। दूसरी ओर वाराणसी की पहचान बन चुके जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाने हेतु इस नवीन परियोजना पर कार्य हो रहा है।
अब यदि वाराणसी नगर के नवीन 6 लेन रोड की जानकारी दें तो आपको बता दें की वाराणसी कैंट से मोहनसराय तक लगभग 13 किलोमीटर की वर्तमान में मार्ग है जिसे की 6 लेन का बनाया जाना है। बता दें की 400 करोड़ रुपए की लागत से 13 किमी लम्बी इस सड़क के किनारों पर पाथवे और बस स्टैंड भी बनेंगे और बीच में डिवाइडर पर हरे और आकर्षक पौधे भी लगाये जा चुके हैं।
Read Also
प्रयागराज का बम्बइया पुल – Prayagraj 6 Lane Ganga Bridge
अब बदलेगी देश की धड़कन – New Delhi Railway Station Redevelopment
इसके अतिरिक्त रोड के मध्य में प्रकाश की व्यवस्था हो चुकी है तथा यह प्रकाश स्तंभ अपने आप में आकर्षक है, जो आपका ध्यान स्वतः ही खींच लेते हैं। इस प्रकाश स्तंभों को भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल और डमरू के आकृति से सुशोभित किया गया है। जिससे आपको यह अनुभव हो सके वाराणसी में आते ही की भगवान भोलेनाथ की प्रिया नगरी में आपका आगमन हो रहा है। तथा मार्ग पर पड़ने वाले सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था भी होगी। जिसकी झलक अब दिखने लगी है जो आपको वीडियो में आगे देखने को मिलेगा।
बता दें कि लहरतारा के निकट चांदपुर चौरहा एक महत्वपूर्ण जंक्शन प्वाइंट होगा जहां से यह मार्ग आरंभ होकर मोहनसराय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर समाप्त होगा तथा इसी चांदपुर से एक अन्य मार्ग जो रिंग रोड होते हुए भदोही तक को जाती है उसका भी चौड़ीकरण का कार्य संचालित है जिसकी जानकारी हम आपको अगली वीडियो में देंगे।

आपको इस संपूर्ण मार्ग की ग्राउंड रिपोर्ट दर्शाते हुए अब यदि आपको इस प्रोजेक्ट को और विस्तार में बताएं तो वाराणसी कैंट से मोहनसराय के 13 किलोमीटर में से 10 किलोमीटर अर्थात मोहनसराय से लहरतारा बौलिया तक सड़क सिक्स लेन में बनेगी तथा बौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक यह मार्ग फोर लेन की होगी। इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे सर्विस लेन भी होगा जिससे आस-पास के लोगों को आने-जाने में कोई कठिनाई ना हो। बता दें की हाइवे मोहनसराय से वाराणसी कैंट तक सड़क के किनारे में डक्ट के पश्चात सड़क बनी है और इसी डक्ट से बिजली, बीएसएनएल और विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के केबल होंगे।
Read Also
अयोध्या की नई पहचान बनेगा Dashrath Path Ayodhya Fourlane Road
वैष्णो देवी का नया मार्ग – Delhi Amritsar Katra Expressway
अब यदि इस प्रोजेक्ट की कालचक्र की जानकारी दें तो आपको बता दें की हमने आपको मार्च 2021 में सबसे पहले इस परियोजना की जानकारी दी थी। तथा अप्रैल 2022 में योगी सरकार के पुनः शासन में वापसी के साथ ही इन परियोजनाओं ने भी गति पकड़ी तथा सरकार ने 100 करोड़ रुपए इन परियोजनाओं के लिए आवंटित किए थे। तत्पश्चात डीपीआर व भू सर्वेक्षण आदि के कार्य ने गति पकड़ी थी। तथा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी मई 2022 से आरंभ हो गई थी। एवं 2023 से ध्वस्तीकरण व निर्माण कार्य ने गति पकड़ रखी है।
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान इस मार्ग पर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए थे। और बीते जून माह में मोहनसराय से लहरतारा जीटी रोड के चौड़ीकरण में हो रहे सिक्स लेन व नाले के निर्माण कार्य हेतु बाधा बने अवैध कब्जों को बुलडोजर ने ढहा दिया। वाराणसी से मोहनसराय जाने वाली सड़क के किनारे बुलडोजर द्वारा मस्जिद सहित अवैध कब्जे वाले मकानों को ढहाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप रहा कि मुआवजे की रेट काफी कम लगी है जबकि चार से छह गुना तक प्राविधान है। अभियान के समयावधि में पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग, नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल सहित एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, मंडुआडीह पुलिस के साथ भारी पीएसी बल तैनात थी।
बता दें कि सड़क की चौड़ाई 56 मीटर है। हाईवे से नगर में प्रवेश करने को लेकर मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्स लेन सड़क काशी का प्रवेश द्वार होगा। दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को सरलता होगी। जैसा की आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं कि कई भाग में हाईवे की ओर यह मार्ग अपने पूर्णता कि छवि प्रदर्शित कर रहा है तथा इस मार्ग के मध्य पेड़-पौधे भी लगाए जा चुके हैं। और मार्ग के किनारों पर भी पाथवे तथा अन्य विकास कार्य पर निर्माण कार्य संचालित हैं।

परियोजना पर हो रहे निर्माण कार्य की पूर्णता की जानकारी देने हेतु बता दें कि मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्सलेन सड़क का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि सावन माह के चलते एक लेन पूरी तरह से बंद था। दूसरी लेन पर काम करने के साथ आवागमन भी चालू रखना था, ऐसे में काम करने में कठिनाई हो रही थी। शीघ्र ही सिक्सलेन का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे आवागमन सुगम हो सके।

बता दें कि वाराणसी-प्रयागराज मार्ग स्थित मोहनसराय से छोटे-बड़े वाहन भारी संख्या में नगर के भीतर प्रवेश करते हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने और जाम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने फोर लेन सड़क को सिक्स लेन करने का निर्णय लिया है। जिसपर अभी नगर प्रवेश के स्थान पर एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य संचालित है। जिसकी हम आपको निकटतम दृश्य प्रदर्शित कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण है कि वाराणसी कैंट मोहनसराय 6 लेन रोड के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात जहाँ एक ओर काशीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर यह 6 लेन मार्ग काशी में प्रवेश करने वाले यात्रीयों के मन में काशी की आधुनिक छवि को वैश्वीक स्तर पर ऊँचा कर देश की धर्म नगरी होने के नाते भारत के सम्मान में भी वृद्धि करेंगे।

मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको मोहन सराय लहरतारा सिक्स लेन परियोजना की जानकारी पसंद आई होगी, तो मेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिला का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:

