PM मोदी की वाराणसी को सौगात, काशी को मिले दो अनमोल रतन
Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्वयं मोदी जी के हाथों वाराणसी में उद्घाटन होने वाले प्रोजेक्टस् में से 2 उन परियोजनाओं की जानकारी देने व वर्तमान परिस्थिति दिखाने वाले हैं जो की वाराणसी की जनता को Traffic jam से मुक्ति दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे।
जैसा की आप जानते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी में सैकड़ों विकास परियोजनाओं पर कार्य हो रहे हैं। यही नहीं मोदी जी समय समय पर इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करते रहते हैं जैसे की अभी 25 अक्टूबर को हो रहा है।
इसी वर्ष 15 जुलाई के अपने आगमन के
लगभग 3 महीने पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी काशीवासियों के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। तथा 64,180 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आधारभूत संरचना की योजना- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित हो रही परियोजनाओं में से जिन दो प्रोजेक्ट की जानकारी आज हम देने वाले हैं उनमें से पहला है। कचहरी स्थित सर्किट हाउस के समीप बना वाराणसी का पहला भूमिगत मल्टिलेवल पार्किंग कम पार्क।
इस परियोजना की अधिक जानकारी के लिए बता दें की वाराणसी के अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में से एक सर्किट हाउस कम्पाउंड में लगभग 3000 वर्गमीटर में बने इस भूमिगत पार्किंग का शिलान्यास 01 मार्च 2019 को किया गया था और इस प्रोजेक्ट का निर्माण पूर्ण होने की वर्तमान र्निर्धारित तिथि 31 मई 2021 थी परंतु लाॅकडाउन आदि के कारण निर्माण में विलंभ हुआ है एवं अब यह प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुका है।
वाराणसी के पहले कचहरी भूमिगत पार्किंग प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी व ग्राउंड रिपोर्ट के लिए आपको बता दें की इसका निर्माण उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा किया गया है। तथा इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 27 करोड़ रुपये है जिसमें कि दो अपर बेसमेंट व दो लोवर बेसमेंट का निर्माण हुआ है। तथा इसमें लोअर बेसमेंट में एक साथ 63 कार व 60 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ा हो सकेंगी। इसी के साथ ही इसके अपर बेसमेंट में 50 कार व 26 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी हो सकेंगी। इस पार्क की क्षमता 204 वाहन की बतायी जा रही है। हालांकि एजेंसी का कहना है कि आगे चलकर इससे अधिक वाहनों को इसमें छांव मिल सकेगी।
तथा जैसा की आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं की मुख्य भवन के दोनों तलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं हम आपको इस पार्किग के भीतरी दृश्य दिखा रहे जिसमें कि आप इस भवन के दोनों तलों को एक एक कर के देखेंगे। बता दें की मुख्य भवन के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा साज सज्जा भी किया गया है। भवन के ऊपरी भाग में पार्क का निर्माण भी कर लिया गया है जिसमें की पौधारोपण भी हो चुका है एवं बैठने के लिए बेंच आदि भी लग चुके हैं। तथा जो कुछ कार्य शेष हैं जैसे की पिछली बाऊँड्री वाल पर लाल बलुआ पत्थर का काम वो हो रहा है इसके अतिरिक्त दूसरे गेट पर कुछ अन्य काम भी चल रहे हैं परंतु मुख्य परिसर तो पूर्ण हो चुका है एवं जनता की सेवा के लिए सज्ज है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की यह पार्किंग भवन का निर्माण कुल दो तल का है उससे उपर नहीं और वो इस लिए क्योंकि जिस स्थान पर यह भूमिगत बहुमंजिला पार्किंग प्रोजेक्ट का निर्माण हो रहा है वहाँ पर पूर्व में सर्किट हाउस का पार्क हुआ करता था एवं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी शहर की सुंदरता केवल रोड, मेट्रो अथवा buildings से ही नहीं अपितु हरियाली एवं पार्क से भी होती है तो इसी को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट के भवन को दो तल अथवा मंजिल का ही बनाया गया है और वो भी भूमिगत ताकि भवन की उपरी छत तथा बाहरी क्षेत्र के भूमि का स्तर समानांतर हो एवं इस भवन की उपरी छत पर एक सुंदर पार्क का पुनः निर्माण भी किया गया है।
Aslo Read
विशेष: मास मदिरा प्रतिबंध के बाद अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम हुआ अयोध्या कैंट
जानें अयोध्या राम मंदिर मार्ग चौड़ीकरण परियोजना की वर्तमान परिस्थिति
पार्क की अधिक जानकारी के लिए बता दें की सर्किट हाउस अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किग देखने में भी अत्यधिक सुंदर होगा। ऊपरी फ्लोर पर खूबसूरत गार्डेन नजर आएगा। इस पर गुलाब, चमेली, समेत अन्य सुगंधित पौधे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस परिसर में तैयार हुई मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण भी किया है। तथा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 26 अक्तूबर से पार्किंग की सुविधा जनता के लिए आरंभ हो जाए।
वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित हो रही परियोजनाओं में दूसरा है। टाउन हॉल स्थित मैदागिन के समीप बना वाराणसी का दूसरा भूमिगत पार्किंग कम पार्क।
वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से नगर में टाउनहाल पार्किंग परियोजना। मैदागिन स्थित टाउनहाल परिसर में वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से 23.31 करोड़ रुपये की लागत से पार्क व अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पार्क एंट्रेंस प्लाजा व टिकट बूथ, ओपेन जिम, योग गार्डन, सैंड पिट, बच्चों के खेलने की स्थान, लैंड स्केपिंग, फुटपाथ, जॉगिंग ट्रैक, बैठने के लिए स्थान, वेंडिंग जोन आदि भी होगा। पूरा परिसर दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया गया है। रैंप, बैठने के लिए स्थान, सीढ़ियों पर रेलिंग, व्हील चेयर के लिए सुविधा आदि के साथ, अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है। 5500 वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्र में अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार है। पार्किंग की क्षमता की बात करें तो वो है 200 दोपहिया व 150 चार पहिया वाहन की। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत हाइड्रोलिक स्टैक सिस्टम भी लगाया गया है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की वाराणसी के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में से एक मैदागिन पर स्थित टाउन हॉल में एक गाँधी पार्क हुआ करता था जहाँ पर अब एक स्मार्ट पार्क एवं पार्किंग लगभग बन गया है।
इस प्रोजेक्ट का प्रारंभ हुआ था दिसंबर वर्ष 2019 में और इसके निर्माण पूंर्ण होने निर्धारित तिथि थी सितंबर वर्ष 2021 एवं अब अक्टूबर में इसका उद्घाटन हो रहा है।
आपको बता दें की वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कम्पनी का नाम है M/s P S construction Company और जिसकी nodal Agency है वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड जो इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करा रही है।
आपको हम इस नवीन पार्किंग के भीतरी दृश्य दिखा रहे हैं जिसमें कि आप देख सकते हैं कि यहाँ पर सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं बचे हुए पेंटिंग का कार्य व मार्किंग आदि का कार्य संचालित है। अब यदि यहाँ से ऊपर ले चलें और आपको सभी दृश्य दिखाएँ तो आप देख सकते हैं कि अत्यधिक तीव्र गति के साथ सभी बचे हुए कार्यों को संपन्न कराया जा रहा है। तथा फिनिशंग टच देने का प्रयास हो रहा है। आपको यह प्रतीत क्षो सकता है कि ऊपर में ठोड़ा कार्य शेष है तो हड़बड़ी में उद्घाटन क्यों तो हम आपको बता दें की इसका निर्धारित समय तो पिछले माह बीत चुका है और चुकी कुछ दिन का ही कार्य शेष हैं परंतु मोदी जी के आगमन के कारण इसे शीघ्रता के साथ संपन्न कराया जा रहा है, और देखा जाए तो यह अच्छा ही है कि उसी बहाने यह सब कार्य एक बार में पूर्ण होगा और जनता सुविधाएं मिलने में विलंब नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें
Pingback: PM मोदी ने वाराणसी को दी भारत की पहली सांस्कृतिक लाउन्ज की सौगात
Bahut se acche kaam hue hain varanasi me.
Aapki reportig aur video presentation bhi bahut acchi hai.