काशी में अब ओलंपिक की तयारी – Sigra Sports Stadium Varanasi

Getting your Trinity Audio player ready...

Sigra Sports Stadium Varanasi : मित्रों हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने देश की आधारभूत संरचना को नवीन जीवन प्रदान करने के लिए कितना कार्य किया है, तथा यदि वाराणसी के संदर्भ में बात करी जाए तो विगत 10 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। जिसके लिए नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस्, हाॅस्पिटल, पार्कों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का पुरस्कार, माॅडल घाट का निर्माण, स्वक्षता का ध्यान, जन सुविधाओं व सुरक्षा की व्यवस्था आदि पर अनेक कार्य हुए हैं तथा यह निरंतर जारी भी हैं।

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

इसी क्रम में नगर की एक और कमी जो अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की थी अब वह भी अब पूरी हो रही है। जी हां वाराणसी में शीघ्र ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नगर का अपना स्टेडियम भी होगा। 

आपको सिगरा स्टेडियम की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हुए इस परियोजना की जानकारी देते हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में तीन तलीय बने सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधा मिलेगी। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आधुनिक क्रिकेट मैदान बन चुका है। 125 गुना 100 मीटर के क्षेत्रफल में चार विकेट का क्रिकेट मैदान आईसीसी के मानकों पर बना है।

Read Also
मुंबई बुलेट ट्रेन पर दौड़ेगी नयी भारतीय रेल भी – Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project Update

शुरू हुआ वाराणसी की नई कशी परियोजना पर कार्य, बसेंगे 6 Varanasi New Township

स्टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के तर्ज पर शूटिंग रेंज, कुश्ती, मुक्केबाजी, तलवारबाजी और फिटनेस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जा सकेगा। जिनकी वर्तमान परिस्थिति आपके स्क्रीन पर उपलब्ध है।

आपको हम संपूर्ण व वृहद परिक्षेत्र की ड्रोन व्यू दर्शाते हुए बता दें कि इस स्थान का नाम पहले डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा था जो अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगा। यहां सिंथेटिक ट्रैक बन चुका है। ट्रैक पर मॉर्निंग वॉक करने वाले काशीवासियों को विशेष अनुभव व सहूलियत मिलेगी।

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

बीते दिनों सुरेश खन्ना काशी पहुंचे और शाम को सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी किया था। कराए गए एक-एक कार्य की विस्तार से जानकारी ली। बता दें कि इस हाईटेक स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड पर सभी प्रकार के इनडोर और आउटडोर खेल होंगे। इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने तैयार किया है। 

यह सिगरा स्टेडियम 66782.4 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बना है। फर्स्ट फेज में इनडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल और अन्य प्रकार के खेलों के लिए होने वाले आयोजन की स्थान को तैयार किया गया है। 

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

इस स्टेडियम में कई खेल जैसे बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्क्वाश के 4 कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स टेबल रूम, 2 इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल, जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, हाई टेक जिम्नेजियम जो की दो मंजिलों में बना है। 

इस सिगरा स्टेडियम के प्रथम चरण का उद्घाटन पीएम मोदी कर चुके हैं। तथा इस स्टेडियम के द्वितीय व तृतीय चरण के कार्य भी काफी तेज गति से अपने समापन की ओर अग्रसर हैं। जो इसी माह पूर्ण हो जाएगा।

Read Also
यूपी ने मरी बाज़ी, भारत की Fastest Metro in Meerut UttarPradesh

गंगा एक्सप्रेसवे अब वाराणसी से यहाँ होगा लिंक व होगा भूमि अधिग्रहण

बता दें कि सिगरा स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस मल्टीलेवल-मल्टीस्पोर्ट्स इंडोर काम्प्लेक्स में एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल तथा एक वार्म-अप पूल साथ ही दर्शकों हेतु 2000 क्षमता की दर्शक दीर्घा का भी निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में जिम, कैफे, लाउंज आदि का भी निर्माण कराया गया है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैंक्वेट हॉल, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा होगी।

पूरे मल्टीलेवल मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूर्णतः स्टील स्ट्रक्चर के साथ डेक स्लैब सिस्टम, मॉड्यूलर इन्सूलेटेड वॉल फ्रेम आदि जैसे अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से किया गया है। परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी स्थापना की गई है तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के आशय से टॉयलेट फ्लशिंग एवं वाटर इरीगेशन सिस्टम में ट्रीटेड वॉटर का प्रयोग किया जाना संभव होगा।

Varanasi Sports Stadium
Sigra Sports Stadium Varanasi

इस वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम का निर्माण लगभग 350 करोड़ की लागत से हो रहा है। नए स्टेडियम काम्पलैक्स को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाया गया है। साथ ही इसमें दिव्यांगों के लिए लिफ्ट एवं रैम्प की भी व्यवस्था होगी। जिससे भविष्य में यहाँ पैरा स्पोर्ट्स के यह अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संभव होगा।

बता दें कि वर्षा के कारण अक्सर क्रिकेट का खेल बाधित हो जाया करता था। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। सिगरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का पुनर्विकास करके क्रिकेट के लिए बनाये गए प्रैक्टिस फील्ड में हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। इसके आरंभ होने के पश्चात वर्षा का जल क्रिकेट प्रैक्टिस फील्ड में देर तक बाधक नहीं रहेगी।

Read Also
वाराणसी से आई बुलेट ट्रेन पर नयी जानकारी – Delhi Varanasi Bullet Train

82% पूरा हुआ अयोध्या श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य Ayodhya Ram Mnadir Nirman

यह अभिनव प्रणाली वर्षा पश्चात केवल 25-30 मिनट के भीतर खेल की भूस्तर से जल को तीव्रता से निकाल देगी। इसके अतिरिक्त, मिट्टी की स्थान, मैदान में रेत का उपयोग करके बनाया गया है, जो बेहतर स्थिरता और खेलने की स्थिति प्रदान करता है। हेरिंगबोन प्रणाली में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होता है जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ा होता है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है।

ऐसा माना जा रहा है, पूर्वांचल के किसी स्टेडियम में पहली बार हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। स्टेडियम में फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही बचे हुए खेल के उपकरण इंस्टाल कर दिए जाएंगे। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा होगी। 

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

उद्घाटन की जानकारी देने हेतु बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सिगरा स्टेडियम स्थित नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही होगा। यहां वे विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस समयावधि में 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें की सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी सम्मिलित है। जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों और परियोजनाओं के सत्यापन में जुटा हुआ है।

मित्रों यदि दी हुई सिगरा स्टेडियम की जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बाॅक्स में गांव व जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *