पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग ‘शिव के डमरु’ का प्रेजेंटेशन देखेंगे PM मोदी
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अक्टूबर को लखनऊ दौरा प्रस्तावित है. वह इस दौरे पर पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग का प्रजेंटेशन देखेंगे, जो उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नरी कंपाउंड में बनने वाली है.
लखनऊ में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में इस सिग्नेचर बिल्डिंग के मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. वाराणसी के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार इस प्रजेंटेशन के ब्लू प्रिंट की तैयारी देखने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे
वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से संचालित होने वाले अन्य परियोजनाओं की प्रोग्रेस से भी उन्हें अवगत कराया गया. उधर, फाइनल डीपीआर में इस योजना की लागत अब 324.88 करोड़ हो गई है. वीसी ईशा दुहन ने बताया कि वीडीए की ओर से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट को सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाया जा चुका है. ईशा दुहन ने बताया कि यह बिल्डिंग पूरी तरह से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के मानक पर होगी.
इसके निर्माण की प्रक्रिया के लिए सीएम के अलावा मंडलीय व राज्य स्तरीय समिति ने भी सहमति दे दी है. ऊर्जा संरक्षण के साथ ही यह भवन पूरी तरह से मानव-पर्यावरण के अनुकूल होगा. इस भवन की प्लेटिनम रेटिंग की जाएगी, इसके लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) मांगी गई हैत, करीब 50 हजार वर्गमीटर के निर्मित क्षेत्र वाले इस भवन में विभिन्न इलाकों में काम कर रहे 45 सरकारी विभाग शिफ्ट होंगे. कमिश्नरी के बगल में यह सिग्नेचर बिल्डिंग बननी है, जिसमें दो टावर आमने-सामने बनेंगे. दोनों टावर ग्रीन बिल्डिंग के मानक पर होंगे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें