विशेष: मास मदिरा प्रतिबंध के बाद अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम हुआ अयोध्या कैंट
Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) का नाम परिवर्तित कर अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) करने का निर्णय किया है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसकी घोषणा की है.
चुनावी वर्ष में योगी सरकार का इसे बड़ा निर्णय माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में कई जिलों और नगरों के नाम परिवर्तित की मांग की जा रही है. जबकि राज्य सरकार फैजाबाद और प्रयागराज जिले का नाम परिवर्तित कर अयोध्या और प्रयागराज कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य सरकार कई बड़े फैसले ले रही है और इसी कड़ी में राज्य सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम परिवर्तित कर अयोध्या कैंट करने का निर्णय किया है. वास्तव में राज्य में योगी सरकार बनने के पश्चात कई जिलों के नामों में परिवर्तन किया गया है. राज्य की योगी सरकार ने राज्य में सरकार बनने के एक वर्ष के पश्चात फैजाबाद जिले का नाम परिवर्तित कर अयोध्या कर दिया था. उसके पश्चात राज्य सरकार ने पूरे अयोध्या जिले में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं उससे पहले अयोध्या के पांच किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब प्रतिबंधित था. इसके साथ ही बीजेपी सरकार ने राज्य के मुगलसराय का नाम परिवर्तित कर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया था.
कई जिलों और नगरों के नाम परिवर्तन की की जा रही है मांग
असल में राज्य में बीजेपी की सत्ता आने के बाद कई जिलों और नगरों के नाम परिवर्तित करने की मांग की जा रही है. राज्य में सरकार ने इलाहाबाद का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज कर दिया है. वहीं राज्य में पिछले दिनों अलीगढ़ का नाम हरिगढ़, मैनपुरी का नाम मयननगर और फिरोजाबाद का भी नाम चंद्रनगर करने की मांग की गई है. जबकि लखनऊ का भी नाम परिवर्तित की मांग हिंदू संगठनों के द्वारा की गई है. इसके साथ ही पिछले दिनों कासगंज जिले का भी नाम परिवर्तन की मांग की गई थी. इन जिलों और शहरों के नाम परिवर्तन के लिए स्थानीय निकायों ने प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजे हैं. जिस पर अभी तक शासन ने निर्णय नहीं किया है.
देवबंद का भी नाम परिवर्तन की मांग
बता दें कि राज्य में सहारनपुर के देवबंद तहसील का भी नाम देववृंद करने की मांग की गई है. स्थानीय विधायक इसको लेकर कई बार मांग कर चुके हैं. वहीं हिंदू संगठन और विश्व हिंदू परिषद काफी अरसे से देवबंद का नाम परिवर्तन को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
सरकार् बहुत अच्छा कर रही है
Pingback: PM मोदी की वाराणसी को सौगात, काशी को मिले दो अनमोल रतन