राम नगरी अयोध्या को मिली मल्टीलेवल पार्किंग की नई सौगात
Getting your Trinity Audio player ready...
|
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा रामनगरी को विश्वस्तरीय पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जाना है।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल अर्थात अयोध्याजी की पावन धरा पर वर्तमान समय में भगवान श्री राम चंद्र के भव्य मंदिर निर्माण का विशेष कार्य हो रहा है। जिसकी जानकारी हम आपको देते रहते हैं।
एवं यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अयोध्या में कई आधारभूत संरचनाओं का विकास हो रहा है जिसमें कि नगर के सड़क तंत्र, व राम मंदिर मार्ग चौड़ीकरण के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैण्ड, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कार्य संचालित है तथा रेलवे स्टेशन के नवीन परिसर का उद्घाटन शीघ्र ही होने वाला है।
बता दें की अयोध्याजी की पावनता, पवित्रता व भव्यता को दुनिया देखे, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा यूपी की योगी सरकार कई कार्य कर रही है। अयोध्या का संपूर्ण विकास कैसी हो इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया गया है।
इसी क्रम में अयोध्या का पहला मल्टीलेवल पार्किंग भी अब बन कर तैयार है आइए इस प्रोजेक्ट की जानकारी आपको देते हैं। बता दें की इस मल्टीलेवल पार्किंग को लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
इसके स्थान विशेष अर्थात लोकेशन की जानकारी दें तो आपको बता दें की यह पार्किंग अयोध्या के पूरब दिशा में शगर में प्रवेश करने के ठिक पहले राम घाट क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित है। तथा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा इसका निर्माण किया गया है। आपको हम मुख्य हाइवे के दृश्य दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आपको समझने में और सरलता हो।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट के अंतर्गत ही गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से लग कर बना है तथा इस मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। और कभी भी उद्घाटन किया जा सकता है। आपको exclusively हम इस दो मंजिला पार्किंग प्रोजेक्ट के ऊपरी तल के भी भीतरी दृश्य दिखा रहे हैं।
बता दें की इस कार पार्किंग का निर्माण इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को चार पहिया वाहन लेकर अंदर न जाना पड़े और वह पार्किंग में कार खड़ी कर सपरिवार रामनगरी के अलौकिक अछ्वुत आभामंडल को समीप से आत्मसात कर सके।
इस दो मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी के लिए बता दें की इसमें एक साथ 84 कारें खड़ी की जा सकेंगी। तथा कारों की शिफ्टिंग के लिए यहां मैकेनिकल लिफ्ट की व्यवस्था है। कारों को लिफ्ट कर रिक्त स्थान के अनुसार शिफ्ट किया जा सकेगा।
बता दें की पार्किंग के चारों ओर घुमावदार छह मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अभी किया जाना है, जिसकी लंबाई 288 मीटर होगी। मल्टीलेवल पार्किंग में प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग बनाए जाएंगे। इसके लिए दो प्रवेश मार्ग और दो निकास मार्ग होंगे।
इस पार्किंग को बनाने के पीछे उद्देश्य है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां अपनी गाड़ी खड़ी कर करेंगे और तत्पश्चात विभिन्न मंदिरों का दर्शन पूजन व अयोध्या भ्रमण के लिए जाएंगे। ऐसे में रामनगरी में काफी हद तक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
यह भी बता दें की पार्किंग के बगल एक पुराना तालाब है। जिसका पानी रिसाव कर पार्किंग तक न पहुंचे, इसके लिए पार्किंग के चारों ओर एक रिटेनिंग वॉल बनाई गई, ताकि तालाब के पानी से पार्किंग सुरक्षित रहे।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री जी के हाथों अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को हुआ था तथा उसके पश्चात अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो ने तेजी पकड़ ली है।
यह भी बता दें की रामनगरी में विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के लिए तीन सौ करोड़ की लागत से पांच और पार्किंग स्थलों का निर्माण होगा। इन पर्किंग स्थलों के स्थान को चिंहित कर लिया गया है। इनमें दो बाग बिजेशर, एक श्रीराम चिकित्सालय के सामने, एक नया घाट के निकट मछुआना व एक अमानीगंज में बनेगा।
इन सभी पर्किंग स्थलों का निर्माण कार्य धर्मांथ कार्य विभाग के अंतर्गत होगा। सभी योजनाओं का डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है। धर्मार्थ कार्य विभाग ने इस कार्य के लिए बजट में 603 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें रामनगरी की सड़कों को बेहतर बनाने के तीन सौ करोड़ का खर्च भी प्रस्तावित है।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा रामनगरी को विश्वस्तरीय पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जाना है। शासन का मानना है कि जब राममंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो प्रतिदिन बड़ी संख्या के श्रद्धालु व पर्यटक दर्शन पूजन को अयोध्या आएंगे। इनकी संख्या प्रतिदिन एक लाख तक हो सकती है। इसके लिए पूरा इंफ्रा स्टक्चर तैयार कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक हुए सर्वे में सामने आया है कि बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से आयोध्या दर्शन को आएंगे। इसके लिए रामनगरी में वाहनों को खड़ा करने का समुचित स्थान होना चाहिए। इन्हीं सब को देखते हुए एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कर उद्घाटन से पहले ही अयोध्या विकास प्राधिरकण ने पांच और पार्किंग स्थलों को बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें नया घाट व राममंदिर के आसपास चार पर्किंग स्थलों का निर्माण किया जाना है। इन चारो पर्किंग स्थल पर साढ़े चार हजार चार पहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी। तथा यह सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह से मल्टीलेवल होंगे। इसके अतिरिक्त एक पार्किंग स्थल नगर के अमानीगंज में बनाया जाएगा।
नगर के अंदर से आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु अपने वाहनों को यहीं पर खड़ा कर सकेंगें। इसके अयोध्या बाईपास से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए नया के मछुवारा में व मोहबरा व अन्य ओर से आने वालों के लिए श्रीराम चिकित्सालय व बाग विजेशर में पार्किंग की सुविधा होगी। सभी पांचों पार्किंग स्थल में पांच हजार चार पहिया वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था होगी।
Also Read
CM योगी की मेहनत रंग लायी, उत्तर प्रदेश को मिला नया मेट्रोपोलिटन सिटी
शुरू हुई काशी के गंगा में खुदाई, बदलेगा वाराणसी के घाट का स्वरुप
इसके साथ ही अयोध्या की तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मकानों व दुकानों को भी आपसी सहमति से लिया जाना है। इसके लिए तीन सौ करोड़ का आवंटन किया गया है। शीघ्र ही इस प्रोजेक्ट का कार्य आरंभ होगा।
यही नहीं अयोध्या में पर्यटक की सुविधाओं को विकसित करने के लिए नगर के हाईवे पर तीन और बड़े पार्किंग स्थल बनाए जाने की योजना है। जोकि प्रयागराज हाईवे, लखनऊ-अयोध्या हाईवे व अयोध्या के निकट बनाया जाना है। इसके लिए भूमि आरक्षित की जानी है। यहां बाद में पार्किंग स्थलों के साथ बस स्टेशन सहित अन्य कार्य किए जाने की योजना है।
मित्रों यदि आपको वीडियो में दी हुई अयोध्या के पहले मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट की विशेष जानकारी पसंद आई हो तो जय श्री राम कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें: