इस माह PM मोदी वाराणसी को देंगे रिंग रोड व ई-बसों की सौगात
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बनारस के विकास की गति को तेज करने वाली रिंग रोड सहित दो दर्जन परियोजनाओं को प्रधानमंत्री 25 अक्तूबर को लोकार्पित करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन कार्यक्रम निर्धारित करने में जुट गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रिंग रोड के किनारे स्थित गांव में जनसभा कर 25 अक्तूबर को रिंग रोड की सौगात देंगे। पीएम की जनसभा के लिए इस वर्ष गोद लिए गांव परमपुर में जनसभा स्थल चिह्नित किया जा सकता है। इसके अलावा संदहा और भड़ाव को भी जनसभा के विकल्प के लिए रखा गया है। जनसभा से पहले पीएम के हरी झंडी दिखाते ही रिंग रोड पर ई बसें दौड़ लगाएंगी। इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना काल और विकास कार्यों को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों से भी संवाद कर सकते हैं।
बनारस के विकास की गति को तेज करने वाली रिंग रोड सहित दो दर्जन परियोजनाओं को प्रधानमंत्री 25 अक्तूबर को लोकार्पित करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन कार्यक्रम निर्धारित करने में जुट गया है। प्राथमिक स्तर पर तैयार हुए कार्यक्रम में सबसे पहले पीएम मोदी रिंग रोड किनारे होने वाली जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। यहीं से वे रिंग रोड सहित सभी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उधर, मिर्जामुराद स्थित ई बसों का चार्जिंग स्टेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आशा है कि पीएम के हाथों लोकार्पण के बाद ई बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जुलाई से सितंबर के बीच 27 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं और भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। उधर, पार्टी स्तर पर भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। यहां बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और बीएचयू में जनसभा कर करीब 15 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी.
इलेक्ट्रिक बस की विडियो देखें :
जनसभा स्थल के लिए शुरू की गई मशक्कत
पीएम मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह मंगलवार को दोपहर रिंग रोड के उद्घाटन तथा संभावित सभा स्थल का निरीक्षण किया। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि रोहनिया विधानसभा में प्रधानमंत्री के गोद लिए गांव परमपुर के साथ ही भड़ाव और संदहा में भी स्थल देखा गया है। तीनों गांव में से किसी एक गांव में प्रधानमंत्री का सभा स्थल तथा रिंग रोड के उद्घाटन का कार्यक्रम संभावित है।
वाराणसी रिंग रोड की ग्राउंड रिपोर्ट यहाँ देखें :
शिलान्यास वाली परियोजनाओं पर मंथन
पीएम के हाथों लोकार्पण वाली परियोजनाओं के साथ ही शिलान्यास के लिए परियोजनाओं पर मंथन शुरू किया गया है। इसमें कमिश्नरी कंपाउंड में एकीकृत कमिश्नरी कार्यालय के अलावा हर घर नल के तहत 100 से ज्यादा गांवों में योजना का शुभारंभ किया जा सकता है। इसके अलावा विभागों से भी प्रस्ताव मांगे गए हैं।