दुबई एक्सपो में भारत का जलवा, राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ तक की झलक
Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुबई क्षेत्र का पर्यटन, व्यापार और व्यापार केंद्र है जो कोरोना वायरस के बाद काफी प्रभावित हुआ है। वैश्विक मेले के माध्यम से दुबई 25 मिलियन बिजनेस और टूरिस्ट यात्राओं को आकर्षित कर अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करना चाहता है।
संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के करीब 200 देशों की कलाओं को मंच दे रहा है। दुबई में एक्सपो 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस एक्सपो में एक कोना भारत का भी है जहां भारतीय संस्कृति भी देखी जा सकती है। आयोजन स्थल के ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़े हॉल में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर, अबू धाबी में बन रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर और वाराणसी के घाटों को देखा जा सकता है। इनके साथ ‘Statue of Unity’ का भी मॉडल यहां मौजूद है।
एक्सपो में भारतीय संस्कृति की झलक
गुरुवार को उद्घाटन समारोह के बाद एक्सपो की साइट को कलाकारों के लिए खोल दिया गया। अबू धाबी में बन रहा हिंदू मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय के हजारों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। इसका मॉडल स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसके ठीक बगल में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा हुआ है। इसके अलावा यहां ताज महल, रानी की वन, कोणार्क का सूर्य मंदिर और वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भी देखने को मिल जाएगा।
बिजनस से आगे संस्कृति का मंच
दुबई एक्सपो पवेलियन के निर्माण से जुड़े और CP Kukreja Architects के मैनेजिंग डायरेक्टर दीक्क्षू सी कुकरेजा ने कहा कि हमारी योजना संस्कृति को बिल्डिंग के अगले हिस्से और बिजनस को दूसरी तरफ रखने की थी। राम मंदिर को ग्राउंड फ्लोर पर इसलिए रखा गया ताकि पवेलियन से जाते समय लोग इसे याद रखें। एक्सपो 2020 दुबई में भारत का ‘इंडियन पवेलियन’ कोविड के बाद की दुनिया में पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान का प्रदर्शन कर रहा है।
हिस्सा ले सकते हैं पीएम मोदी
प्रदर्शनी के इस मंडप में न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति की झलक है बल्कि इसमें देश की वर्तमान क्षमताओं और अवसरों का इस तरह प्रदर्शन कि जा रहा है जिससे पता चल सके कि देश घरेलू एवं विदेशी निवेशक का वैश्विक केंद्र है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई एक्सपो 2020 में आने का निमंत्रण स्वीकार करेंगे।