शुरू हुआ वाराणसी की नई कशी परियोजना पर कार्य, बसेंगे 6 Varanasi New Township
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Varanasi New Township : विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी का अब होगा नवीन युग में प्रवेश क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का होने जा रहा है विस्तार। तथा अब काशी में बसने वाले हैं 6 नवीन नगर। जो होंगे विश्व स्तरीय भी।
देश में हो रहे विभिन्न आधारभूत संरचना के विकास कार्यों में भला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी कैसे पीछे रह सकता है, अपितु वाराणसी को तो अग्रणी भूमिका में होना चाहिए। तो इसी क्रम में नगर की बढ़ती जनसंख्या व आवश्यकता अनुसार अब नगर के बाहर परंतु वाराणसी सीमा में 6 नवीन नगर बसाने की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है।
ऐसे तो विगत 10 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। यह हमें बताने की भी आवश्यकता नहीं है। इसी क्रम में नगर की एक बड़ी समस्या का समाधान होने वाला है जो है नगर की बढ़ती जनसंख्या।
Read Also
भारतीय रेलवे का बड़ा कारनामा 180 kmph से दौड़ेगी Vande Bharat Sleeper Train, सम्पूर्ण जानकारी
Exclusive : Badrinath Dham Redevelopment Project Update
परियोजना की जानकारी देने हेतु बता दें कि वाराणसी हाईवे और रिंग रोड के किनारे 6 टाउनशिप बसाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। और इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के सीमा के विस्तार के उपरांत वाराणसी के लगभग 704 गांवों को प्राधिकरण में सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही VDA इन गांवों को स्मार्ट बनाने पर भी काम करेगा।
आइए जानते हैं विस्तार से, तो बता दें कि 18000 करोड़ रुपये से 1300 हेक्टेयर में बसेगी नई काशी और 40 गांवों को मिलाकर बनेगी 6 टाउनशिप। जी हां, वाराणसी में नई काशी बसाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना का प्लान तैयार किया गया है। दो वर्ष में योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के रूप परिवर्तन की योजना पर कार्य तेज किया गया है। नई काशी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
उत्तर प्रदेश में बाबा भोले की नगरी वाराणसी को नया लुक देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। घाटों-मंदिरों और गलियों के शहर बनारस में परिवर्तन के काल में नई काशी बसाने की परियोजना को धरातल पर उतारने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। नई काशी योजना के अंतर्गत नगर के विस्तार के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर नगर की आउटर रिंग रोड किनारे छह नई टाउनशिप (आवासीय योजना) विकसित करने के साथ ही अस्पतालों के लिए मेडिसिटी, उद्योग और व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी, शिक्षण संस्थानों के लिए विद्या निकेतन की परिकल्पना की गई है।
बता दें कि नई काशी में काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी, वैदिक सिटी, स्पोर्ट्स सिटी, वरुणा सिटी और मेडिसिटी जैसे 6 नवीन नगर बसेगी। इन टाउनशिप को बसाने के लिए रिंग रोड किनारे के 40 गांवों की 1300 हेक्टेयर भूमि के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। शासन से लगभग 18,000 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिन गांवों की भूमि ली जानी है, वहां भूमि क्रय विक्रय पर रोक लगाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
Read Also
वाराणसी से आई बुलेट ट्रेन पर नयी जानकारी – Delhi Varanasi Bullet Train
बन रहा काशी का नया प्रवेश द्वार Varanasi New 4 Lane Road Widening Project
जैसा कि हम सभी जानते हैं पीएम मोदी के लगातार बनारस का सांसद बनने से यहां विकास को गति मिली है। इसके उपरांत यहां बसने की इच्छा को लेकर देशभर के लोग इन्वेस्टमेंट चाह रहे हैं। इसलिए यहां की भूमि की कीमतें तेजी से भाग रही हैं तो नगर में भूमि की कमी से बसना कठिन है। प्राचीन नगर से छेड़छाड़ किए बिना बदलाव के बीच नगर के विस्तारीकरण के लिए सेक्टोरल डिवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना तैयार की गई है। यहां बड़े नगरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का दायित्व वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को संयुक्त रूप से सौंपा गया है। शासन स्तर से नई काशी योजना को स्वीकृति मिलने से अब भूमि के अधिग्रहण की तैयारी है। दो वर्ष में योजना को पूरा करने का लक्ष्य है। नवीन नगर बसने से प्राचीन काशी नगरी में जनसंख्या का दबाव कम होगा तो दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वालों को मुख्य नगर के बाहर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।
अब हम आपको बता दें कि यह नवीन नगर कहां पर बसेंगे, वाराणसी महायोजना में हुए संशोधन के पश्चात रिंग रोड के दोनों ओर 500 मीटर तक मिश्रित भू-प्लान को स्वीकृति दी गई है। ऐसे में वहां पर कमर्शल व ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, शोरूम्स आने की संभावना बढ़ गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भी तैयार हो सकेंगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर भी विकास प्राधिकरण के पास प्रस्ताव आने आरंभ हो गए हैं।
नवीन नगर परियोजना पर एक नजर:
1. 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनेगी गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास।
2. 300 एकड़ में वरुणा विहार सिटी बसाई जाएगी खेवसीपुर में रिंग रोड-2 के पास।
3. 245 एकड़ भूमि में वर्ल्ड सिटी बनाई जाएगी कोइराजपुर के हरहुआ चौराहा पर ।
4. 250 एकड़ भूमि पर मेडिसिटी बनेगी ऐढ़े के निकट लालपुर में ।
5. 250 एकड़ में संदहा के निकट सारनाथ में वैदिकसिटी बनाई जाएगी।
6. 210 एकड़ में विद्या निकेतन सिटी बसेगी रिंग रोड-3 के पास मढ़नी के निकट।
Read Also
यूपी ने मरी बाज़ी, भारत की Fastest Metro in Meerut UttarPradesh
गंगा एक्सप्रेसवे अब वाराणसी से यहाँ होगा लिंक व होगा भूमि अधिग्रहण
अधिक जानकारी हेतु बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के सीमा के विस्तार के पश्चात बनारस के लगभग 704 गांवों को प्राधिकरण में सम्मिलित किया गया है। नवीन नियमानुसार अब इन गांवों में भी किसी घर, कमर्शियल निर्माण के लिए प्राधिकरण की अनुमति आवश्यक है। इसके साथ ही VDA इन गांवों को स्मार्ट बनाने पर भी कार्य करेगा। प्राधिकरण ने इस संदर्भ में पंचायत विभाग के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया है। जिसमें प्रतिवर्ष आने वाली 25 करोड़ रुपये की अवस्थाना निधि के माध्यम इन गांवों को स्मार्ट बनने पर काम किया जाएगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण मोहनसराय कंन्नडीह, पड़ाव, राजा तालाब, सोयेपुर, जयापुर, सूजाबाद समेत 700 से अधिक गांवों को नए सिरे से डेवलप करने की तैयारी कर रहा है। इसमें बड़ागांव से लेकर सेवापुरी ब्लॉक तक में आने वाले गांवों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से चयनित हुए हैं।
विकास प्राधिकरण और स्थापना निधि से गांव को स्मार्ट बनने के लिए काम किया जाएगा। प्राधिकरण क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का नक्शा वीडीए की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को सौंपा गया है। प्राधिकरण इन गांवों में पड़ने वाले सरकारी स्कूलों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सीसी रोड, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, नाली, जिम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही छोटे-छोटे पार्कों को भी बनाएगा। पहले फेज में प्राधिकरण की ओर से हर गांव पर 10 लाख रुपए तक खर्च करने की तैयारी की जा रही है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार के पश्चात प्राधिकरण की सीमा में लगभग 704 गांव आए हैं। जिनमें से अधिकांश गांव वाराणसी के नगरी सीमा में हैं। हालांकि इन गांव में अभी पंचायतें हैं। उन गांवों के ब्लॉक हैं-
किस ब्लॉक में कितने गांव :
चिरईगांव-85
बड़ागांव-04
आराजीलाइन-40
हरहुआ-122
चोलापुर-20
पिंडरा-23
सेवापुरी-67
काशी विद्यापीठ-83
महत्वपूर्ण है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत वाराणसी को एक नया, आधुनिक और सुविधाजनक रूप देने की दिशा में यह योजना महत्वपूर्ण कदम है।
मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको वाराणसी के नई काशी परियोजना की जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिले का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:-