Exclusive: बन रही वाराणसी की पहली सिक्स लेन रोड
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Varanasi Cantt Mohansarai 6 Lane Road : गंगा के पश्चिमी तट पर बसे विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व तो थी हि परंतु वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के वाराणसी का सांसद बन भारत का प्रधानमंत्री बनने के पश्चात इस नगर की राजनीतिक महत्व भी बढ़ गई है। जिसके फलस्वरूप वाराणसी में मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस् तथा नवीन पुल व फ़्लाईओवर जैसी सैकड़ों परियोजनाओं पर कार्य हुए हैं। इसी क्रम में वाराणसी के connectivity को सुदृढ करने तथा नगर में प्रवेश मार्ग को भी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से वाराणसी बाबतपुर फोरलेन की तर्ज पर अब वाराणसी कैंट से लेकर लहरतारा होते हुए मोहनसराय के हाइवे तक के रोड को 6 लेन में विकसित करने की योजना पर कार्य संचालित है।
महत्वपूर्ण है कि अन्य नगरों के अपेक्षा वाराणसी में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख लोग अन्य जिले, प्रदेश व विदेश से आते हैं। देव दीपावली, दुर्गा पूजा, गंगा स्नान, महाशिवरात्रि पर्व आदि होने पर यह संख्या एक करोड़ के ऊपर पहुंच जाती है। दूसरी ओर वाराणसी की पहचान बन चुके जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाने हेतु इस नवीन परियोजना पर कार्य हो रहा है।
अब यदि वाराणसी नगर के नवीन 6 लेन रोड की जानकारी दें तो आपको बता दें की वाराणसी कैंट से मोहनसराय तक लगभग 13 किलोमीटर की वर्तमान में मार्ग है जिसे की 6 लेन का बनाया जाना है। बता दें की 400 करोड़ रुपए की लागत से 13 किमी लम्बी इस सड़क के किनारों पर पाथवे और बस स्टैंड भी बनेंगे और बीच में डिवाइडर पर हरे और आकर्षक पौधे भी लगाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त रोड के मध्य में प्रकाश की व्यवस्था होगी तथा मार्ग पर पड़ने वाले सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था भी होगी।
Read Also
G20 के बाद भारत का बड़ा स्ट्राइक, चीन पाकिस्तान हुए धुआं धुआं
अब होगा राम की पैड़ी अयोध्या का कायाकल्प
बता दें कि लहरतारा के निकट चांदपुर चौरहा एक महत्वपूर्ण जंक्शन प्वाइंट होगा जहां से यह मार्ग आरंभ होकर मोहनसराय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर समाप्त होगा तथा इसी चांदपुर से एक अन्य मार्ग जो रिंग रोड होते हुए भदोही तक को जाती है उसका भी चौड़ीकरण का कार्य संचालित है।
आपको इस संपूर्ण मार्ग की ग्राउंड रिपोर्ट में अब यदि आपको इस प्रोजेक्ट को और विस्तार में बताएं तो वाराणसी कैंट से मोहनसराय के 13 किलोमीटर में से 10 किलोमीटर अर्थात मोहनसराय से लहरतारा बौलिया तक सड़क सिक्स लेन में बनेगी तथा बौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक यह मार्ग फोर लेन की होगी। इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे सर्विस लेन भी होगा जिससे आस-पास के लोगों को आने-जाने में कोई कठिनाई ना हो। बता दें की हाइवे मोहनसराय से वाराणसी कैंट तक सड़क के किनारे में डक्ट के पश्चात सड़क बन रही है और इसी डक्ट से बिजली, बीएसएनएल और विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के केबल होंगे।
अब यदि इस प्रोजेक्ट की कालचक्र की जानकारी दें तो आपको बता दें की हमने आपको मार्च 2021 में सबसे पहले आपको इस परियोजना की जानकारी दी थी। तथा अप्रैल 2022 में योगी सरकार के पुनः शासन में वापसी के साथ ही इन परियोजनाओं ने भी गति पकड़ी तथा सरकार ने 100 करोड़ रुपए इन परियोजनाओं के लिए आवंटित किए थे। तत्पश्चात डीपीआर व भू सर्वेक्षण आदि के कार्य ने गति पकड़ी थी। तथा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी मई 2022 से आरंभ हो गई थी। एवं इसी वर्ष से ध्वस्तीकरण व निर्माण कार्य ने गति पकड़ रखी है।
इसी बीच एक विवाद भी हुआ जो सीमांकन से जुड़ा हुआ था। बता दें कि मोहनसराय से लहरतारा तक हाईवे चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने सड़क के बीच से मापी कर 92 फीट पर चिन्हांकन किया है। जबकि जेसीबी से खोदाई के समयावधि में नरउर गांव के पास 85 फीट लिखा पत्थर निकला गया। इस पर ग्रामीणों ने विरोध आरंभ कर दिया और जिस कारण से कार्य में बाधा भी आई।
Read Also
मुंबई हैदराबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की महत्वपूर्ण जानकारी
अब होगा वाराणसी के नए युग का आरम्भ – Varanasi New Township Project
परियोजना में हुए परिवर्तन की जानकारी हेतु बता दें कि मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्सलेन सड़क पर पड़ने वाले रोहनिया बाजार, कलेक्ट्री फार्म चौराहा, भुल्लनपुर तिराहे पर अब फ्लाईओवर नहीं बनेगा। फ्लाईओवर बनने से चौराहे के साथ बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जाता है।
ऐसे में अब इन स्थानों पर चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है। साथ में अन्य चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा। चौराहे पर चौड़ाई 300 फीट होगी अर्थात 150 फीट परिधि में चौराहा बनाया जाएगा, जिससे चौराहे पर जाम नहीं लगे।
इसपर लोक निर्माण विभाग से हरी झंडी मिलने के पश्चात कार्यदायी संस्था छात्र शक्ति ने काम आरंभ कर दिया है। सड़क की चौड़ाई 56 मीटर है। हाईवे से नगर में प्रवेश करने को लेकर मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्स लेन सड़क काशी का प्रवेश द्वार होगा। दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को सरलता होगी।
बता दें कि मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्सलेन सड़क का कार्य 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है परंतु यह भी धीमी गति है। जिसपर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जाहिर की। तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है कि नवंबर तक सड़क बनाने का कार्य हर परिस्थिति में पूरा करें।
Read Also
चोरी छिपे PM मोदी की वाराणसी को मिली बड़ी सौगात – Varanasi Inner Ring Road
सोच से परे होगा अयोध्या श्री राम मंदिर का उद्घाटन समारोह
यह भी बता दें कि हाईवे से नगर में आने वाली पांच सड़कें फोरलेन और एक सिक्सलेन बनाई जा रही है। मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्सलेन का कार्य धीमा है। इस गति से कार्य अगले वर्ष जून तक भी पूरा हो पाना वर्तमान परिस्थिति को देख कर कठिन प्रतीत हो रहा है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि सावन माह के चलते एक लेन पूरी तरह से बंद था। दूसरी लेन पर काम करने के साथ आवागमन भी चालू रखना था, ऐसे में काम करने में कठिनाई हो रही थी। अब एक लेन बंद करके दूसरे लेन पर काम कराया जाएगा। इससे आवागमन बाधित नहीं होगा।
नवंबर तक सिक्सलेन का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे आवागमन सुगम हो सके। कार्यदायी संस्था को एक और प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके।
अब हम आपको यदि इस परिक्षेत्र को सैटलाइट के सहायता से समझाएं तथा यहाँ होने वाले अन्य विकासकार्यों की जानकारी दें तो जैसा की आप देख रहे हैं ये है वाराणसी का कैंट रेलवे स्टेशन और यहाँ से लेकर मोहनसराय तक जहाँ पर वाराणसी प्रयागराज हाइवे है। यही नहीं इसी मार्ग पर लहरतारा चौराहे पर वाराणसी का नवीन शिवपुर फुलवरिया फोरलेन परियोजना पर भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जोकी इसी G T Road को जोड़ता है तथा यहाँ से आगे इस मार्ग को BLW व चितइपुर से होते हुए सीधा डाफी बाइपास में मिल जाता है एवं इस मार्ग को भी फोरलेन में परिवर्तित किया जा चुका है।
Read Also
विश्व के सबसे बड़े हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण अब अंतिम छोर पर
ये है नया महाकाल लोक – Hanuman Lok
अर्थात मोहनसराय से कैंट हो अथवा बाबतपुर शिवपुर से लेकर अखरी तक के मार्ग पर जोरो शोरों से कार्य चल रहा है जिसमें कि नगर में प्रवेश हो अथव नगर को बाइपास करना हो उसके लिए सड़कों व रिंग रोड का जाल बिछाया जा रहा है।
बता दें कि वाराणसी-प्रयागराज मार्ग स्थित मोहनसराय से छोटे-बड़े वाहन भारी संख्या में नगर के भीतर प्रवेश करते हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने और जाम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने फोर लेन सड़क को सिक्स लेन करने का निर्णय लिया है।
महत्वपूर्ण है कि वाराणसी कैंट मोहनसराय 6 लेन रोड के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात जहाँ एक ओर काशीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर यह 6 लेन मार्ग काशी में प्रवेश करने वाले यात्रीयों के मन में काशी की आधुनिक छवि को वैश्वीक स्तर पर ऊँचा कर देश की धर्म नगरी होने के नाते भारत के सम्मान में भी वृद्धि करेंगे।
मित्रों यदि आपको उपरोक्त दी हुई वाराणसी कैंट मोहनसराय 6 लेन रोड की जानकारी पसंद आई हो तो हर हर महादेव कमेंट बाॅक्स में अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-