The Conversion फिल्म देखने के बाद हिंदू शेरनीयों नें दहाड़ा
The Conversion Movie: लव जिहाद (Love Jihad) के जरिए धर्मांतरण करने का मामला लगातार सामने आता रहा है.
इसे देखते हुए सरकार ने कानून भी बनाया है और अब इस पूरे प्रकरण को फिल्म निर्माता ने पर्दे पर उतारा है इसकी पूरी शूटिंग वाराणसी मै की गई है इस फिल्म के जरिए दर्शाया गया है कि किस तरीके से लव जिहाद की आड़ में धर्मांतरण का काम होता रहा है फिल्म का नाम द कन्वर्जन (The Conversion) रखा गया है और इस फ़िल्म का प्रीमियर वाराणसी में रिलीज किया जा रहा है.
6 मई को ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी देश भर 750 सिनेमाघरों में ये रिलीज हो रही है.
इस फिल्म को बनाने का मकसद निर्देशक बताते हैं कि युवा भटकाव ए में ना आए और धर्मांतरण जैसी चीजों से बचें वाराणसी में फिल्म द कन्वर्जन का प्रीमियर लांच हुआ है इस फिल्म के जरिए निर्देशक ने लव जिहाद को किस तरीके से धर्मांतरण का हथियार बनाया गया है इसे दर्शाया है और लोग इसकी सच्चाई जाने और लव जिहाद के चक्कर में ना पड़े इस फिल्म की कहानी यही दर्शाती है इस फिल्म के निर्देशक अभिनेता और लडकिया सभी कहते है की इस फिल्म के जरिए युवाओं को भटकने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है और सच्चाई सभी जान सके यही इस फिल्म का आधार यही है ।इस फ़िल्म के डायरेक्टर बता रहे है की जल्द ही इसका दूसरा भाग कन्वर्जन 2 भी लेकर आएंगे.
द कन्वर्जन नाम की लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर आधारित यह फिल्म ऐसे समय में आ रही है जब धर्म परिवर्तन को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं लव जिहाद पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लड़कियां भी प्रीमियर में पहुंची इस दौरान लड़कियों ने बताया कि वह किस तरह से लव जिहाद से दूर रहे इसकी जानकारियां वह अपने सहेली हो और बहनों को भी दे रही हैं
देखें वीडियो: